TikTok समेत 59 Chinese Apps के बैन होने से खुश हैं ये टीवी स्टार्स, कहा- निकल गया वायरस
गलवान घाटी में चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच हुई झड़प में भारत के 20 जवानों की शहादत के बाद से चीन के खिलाफ देशभर में आक्रोश देखने को मिल रहा है। भारत सरकार ने चीन के खिलाफ बेहद सख्त रवैया अपनाया हुआ है और इसी क्रम में 59 चीनी एप्स को भारतीयों का डाटा चुराने के आरोप में भारत में बैन कर दिया गया है।
भारत सरकार के इस कदम के बाद देशभर में इसकी सराहना हो रही है। टीवी जगत के सितारे भी इस कदम में सरकार के साथ हैं और इस फैसले की तारीफ कर रहे हैं। जिन टीवी सितारों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है, उनमें निया शर्मा से लेकर दिलजीत कौर एवं कुशाल टंडन जैसे कलाकार भी शामिल हैं।
कुछ ऐसा रहा सितारों का रिएक्शन-
Great step by the government #tiktokbanindia Jai Hind pic.twitter.com/HHoHEUP4n5
— Nikitin Dheer (@nikitindheer) June 29, 2020
टीवी अभिनेता निकितन धीर ने कहा है कि चाइनीस एप्स पर बैन लगा कर भारत सरकार ने एक बहुत ही शानदार काम किया है। उन्होंने उन एप्स की सूची भी शेयर की है जिन्हें प्रतिबंधित किया गया है।
?♂️?♂️?????finally ❤️ https://t.co/kaxs1lnntS
— KUSHAL TANDON (@KushalT2803) June 29, 2020
कुशाल टंडन भी सरकार के फैसले से खुश हैं और उन्होंने लिखा है कि आखिरकार यह हो ही गया। साथ में उन्होंने कई इमोजी भी शेयर की हैं।
Better late than never. I am so happy to hear this & already feel lighter. 59 Chinese apps banned by the Govt. The nuisance finally over. #TikTok #ChineseApps #AatmaNirbharBharat pic.twitter.com/CTbB1jzlf0
— Nandish Singh (@nandishsandhu) June 29, 2020
टीवी अभिनेता नंदीश सिंह ने लिखा है कि कभी न करने से तो अच्छा ही है थोड़ी देरी से करना। सरकार ने 59 चीनी एप्स बैन कर दिए हैं और मैं पहले से हल्का महसूस कर रहा हूं। बकवास आखिरकार खत्म हुआ।
Thank youu for saving our country. This Virus named Tik tok should never be allowed again! ? https://t.co/qYEYmOYaSv
— NIA SHARMA (@Theniasharma) June 29, 2020
टीवी अभिनेत्री निया शर्मा भी सरकार के इस निर्णय से इतनी खुश हो गईं कि उन्होंने लिख दिया कि हमारे देश को बचाने के लिए आप सभी का धन्यवाद। दोबारा इस देश में यह टिक टॉक नाम का चीनी वायरस दाखिल नहीं होना चाहिए।
Finally #tiktok has been banned by the #Indiangovernment well done ????
— Vikaas Kalantri (@VikasKalantri) June 29, 2020
विकास कलंत्री ने कहा है कि आखिरकार भारत सरकार द्वारा 59 चाइनीस एप्स को बैन कर दिया गया। सरकार ने एक बहुत अच्छा काम किया है।
— Disha Parmar (@disha11parmar) June 29, 2020
टीवी अभिनेत्री दिशा परमार की ओर से भी सरकार के फैसले पर खुशी जताने के लिए इमोजी शेयर की गई है।
टीवी अभिनेत्री दलजीत कौर की ओर से 59 चाइनीस एप्स को बैन किए जाने की खबर का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया गया है और इस फैसले पर खुशी जताई गई है।
टीवी जगत के अलावा बॉलीवुड सितारों की भी प्रतिक्रिया इस पर आने लगी है। टीवी अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने भी चाइनीज एप्स को बैन किए जाने का स्वागत करते हुए लिखा है कि टिक टॉक बैन हो गया है। लॉकडाउन के दौरान कोई तो अच्छी खबर मिली है। अब स्टुपिड वीडियोज देखने को नहीं मिलेंगे। वहीँ, बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता राव द्वारा भी सरकार के इस फैसले की तारीफ करते हुए कहा गया है कि देश की सुरक्षा के लिहाज से सरकार का यह कदम पूरी तरीके से उचित है।
भारत सरकार ने जिन 59 चाइनीस एप्स को बैन किया है, उनमें टिक टॉक के अलावा भारत में लोकप्रिय हो चुके हेलो, यूसी ब्राउजर और शेयर इट जैसे एप्स भी शामिल है। टीवी सितारों के साथ देश की जनता की ओर से भी सोशल मीडिया में सरकार के इस फैसले की बड़ी सराहना की जा रही है।
पढ़ें TikTok को धूल चटाने की तैयारी में लगी भारतीय एप Mitron, सिर्फ 1 माह में हुए 50 लाख डाउनलोड