फिल्म “सौगंध” में ये अभिनेत्री अक्षय कुमार की थी हीरोइन, लेकिन अब लगने लगी हैं ऐसी
आप सभी लोगों ने अक्षय कुमार की 1991 में आई फिल्म “सौगंध” तो देखी ही होगी, इस फिल्म के अंदर अक्षय कुमार मुख्य किरदार में नजर आए हैं, इस फिल्म के अंदर अक्षय कुमार का नाम शिवा था, अक्षय कुमार को एक लड़की यानी चांद से प्यार हो जाता है, पहले तो चांद शिवा से नफरत करती है, लेकिन बाद में दोनों ही एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं, और विवाह करना चाहते थे, इस फिल्म के अंदर चौधरी सारंग का किरदार मुकेश खन्ना ने निभाया था, जो कि एक घमंडी और शक्तिशाली जमींदार था, यह चांद और शिवा की शादी के खिलाफ था, लेकिन आखिरी में चांद और शिवा की शादी हो जाती है, परंतु अक्षय कुमार की यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी, इस फिल्म के अंदर अक्षय कुमार के साथ जिस अभिनेत्री ने काम किया था उसका नाम शांतिप्रिया है, इस अभिनेत्री ने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
शांतिप्रिया की डेब्यू फिल्म “सौगंध” भले ही फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन इनको बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम मिलता रहा था, इससे पहले वह तमिल, कन्नड़ और तेलुगु भाषाओं की फिल्मों में भी काम कर चुकी थी, साउथ फिल्मों में शांति प्रिया का अच्छा खासा नाम है, जब दर्शकों ने इनको फिल्म सौगंध में अक्षय कुमार के साथ देखा तो शांति प्रिया की एक्टिंग और इनकी खूबसूरती दर्शकों को काफी पसंद आई थी, आपको बता दें कि इस फिल्म के अंदर अक्षय कुमार और शांति प्रिया के बीच एक किस का दृश्य भी देखने को मिलता है, जिसकी वजह से यह काफी सुर्खियों में छाई हुई थी।
फिल्म सौगंध से शांतिप्रिया हिंदी फिल्मों का प्रमुख चेहरा बन गई थी, शांतिप्रिया का करियर इस समय अपने चरम पर था, आपको बता दें कि बाद में शांति प्रिया ने “बाजीगर” फेम एक्टर सिद्धार्थ राय से शादी कर ली थी, शांतिप्रिया और सिद्धार्थ के दो बच्चे हुए, दोनों बेटे की परवरिश करने में शांतिप्रिया और सिद्धार्थ ने किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी थी,
परंतु शांति प्रिया के भाग्य में शायद कुछ और ही लिखा था, साल 2004 में सिद्धार्थ को हार्ट अटैक आया, जिसकी वजह से इनका निधन हो गया था, पति के जाने के पश्चात शांतिप्रिया के ऊपर जिम्मेदारियां बढ़ गईं, अपने बच्चों की जिम्मेदारियों के साथ-साथ पति के जाने का गम इनको बहुत सताने लगा, परंतु इन्होंने किसी भी परिस्थिति में अपने आपको कमजोर नहीं बनने दिया, हर परिस्थिति में यह डटकर खड़ी रही।
शांतिप्रिया ने अपने पति सिद्धार्थ के जाने के लगभग 4 साल पश्चात 2008 में इन्होंने फिर से पर्दे पर वापसी की थी, इन्होंने टीवी शो “माता की चौकी” सीरियल में मां वैष्णो देवी का किरदार निभाया था और इन्होंने “द्वारकाधीश” जैसे टीवी सीरियल में भी काम किया है, वर्ष 2011 में शांति प्रिया राज सिप्पी के निर्देशन में बनी “हैमिल्टन पैलेस” फिल्म में भी दिखाई दी थी, खबरों के अनुसार ऐसा बताया जाता है कि यह बिग बॉस सीजन 14 में भी दिखाई दी थी, भले ही शांति प्रिया की उम्र 50 की हो गई है लेकिन इनकी खूबसूरती में अभी तक कोई भी कमी नहीं आई है, यह इतनी उम्र में भी बेहद खूबसूरत नजर आती है।