एकता कपूर ने शेयर किया स्मृति ईरानी के मिस इंडिया कॉन्टेस्ट का वीडियो, रैंप पर दिखा था ये अंदाज
जब 21 साल की स्मृति ईरानी ने कहा- मुझे राजनीति में जाना है और फिर पूरा किया अपना ये सपना
एकता कपूर छोटे पर्दे की क्वीन कही जाती हैं और उनकी सफलता के चलते ये नाम उन पर जंचता है। एकता ने टीवी पर कई लोगों को लॉन्च किया जिसमें आज बहुत से लोग बड़े पद पर पहुंच चुके हैं। उनमें से एक हैं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जो कभी घर-घर में एक आदर्श बहू के रुप में जानी जाती थी। हाल ही में एकता कपूर ने स्मृति ईरानी का एक 22 साल पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में स्मृति ईरानी मिस इंडिया प्रतियोगिता के दौरान रैंप वॉक करती नजर आ रही थी। उस वक्त भी स्मृति ईरानी राजनीति को अपनी पहली पसंद बताया था।
एकता ने शेयर किया स्मृति ईरानी का वीडियो
बता दें कि स्मृति ईरानी ने टीवी पर एंट्री करने से पहले बतौर मिस इंडिया कॉम्पटिशन में पार्ट लिया था, लेकिन वो ये प्रतियोगिता जीत नहीं पाई थीं। इस वीडियो को शेयर करते हुए एकता कपूर ने लिखा- ये पोस्ट मेरी दोस्त स्मृति ईरानी की तारीफ के लिए है, जो मिस इंडिया तो नहीं बन सकीं थी, लेकिन घर-घर में पहचाना जाने वाला नाम बन गईं। ये उन लोगों के लिए हैं जो ये सोचते हैं कि सफलता आसानी से आती है…..नहीं ये कठिन है और सख्त भी है, लेकिन ये उन सबको मिलती है जो कड़ी मेहनत करते हैं।
आगे एकता ने लिखा कि- 1998 में स्मृति ईरानी ने मिस इंडिया प्रतियोगिता में पार्ट लिया था, लेकिन वो जीत नहीं पाईं। हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी पहचान बनाई। जब मिस इंडिया कॉम्पटीशन में स्मृति ईरानी से पूछा गया कि उन्हें किस चीज में दिलचस्पी है तो उन्होंने बोला राजनीति में और कड़ी मेहनत के बलबूते पर आज वो मंत्री बन चुकी हैं। उनका व्यक्तित्व भी बदल चुका है। आज वो एक शक्तिशाली लेकिन विनम्र मंत्री बन चुकी हैं।
21 की उम्र में ही राजनीति में दिलचस्पी रखतीं थी स्मृति
एकता ने लिखा कि जब उन्होंने शुरुआत की थी तब वो एक नम्र, शर्मीली, साधारण लड़की थी। जो बालाजी में आई थी और हमें पता था कि उसकी मुस्कान दिल जीत लेगी। हाल ही मे एक सहयोगी ने जिसने उसके साथ काम भी नहीं किया था उससे फोन करके मदद मांगी और उन्होंने तुरंत मदद भी कर दी। इस बात से पता चलता है कि उन्होंने अभी भी उन लोगों के साथ ऐसे ही संबंध बनाए हुए हैं जिनके साथ वो काम कर चुकी हैं। ये विनम्रता और अपने जड़ से जुड़े रहना दिखाता है कि वो कितनी शानदार इंसान हैं। स्मृति तुम पर गर्व है मेरी दोस्त।
बता दें कि ये वीडियो 22 साल पुराना है जब स्मृति ईरानी मजह 21 साल की थी। इसमें वो रैंप वॉक करते नजर आ रही हैं। अपना इंट्रोडक्शन देते हुए स्मृति कहती हैं- गुड ईवनिंग, मैं स्मृति हूं, मेरी उम्र 21 साल है और मैं 5 फीट 8 इंच लंबी हूं। मैं लिटरेचर की पढ़ाई कर रही हूं और मुझे एडवेंचर स्पोर्ट्स से प्यार है। भारत जो अलग-अलग संस्कृतियों और धर्मों का देश है, ऐसे में मुझे उन लोगों में दिलचस्प है जो इसे चलाते हैं, ऐसे में मैं साफ तौर पर कहना चाहूंगी कि राजनीति में मुझे बहुत दिलचस्पी है।
बता दें कि एकता ने इस वीडियो को आज दोपहर के वक्त इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। अब तक इस वीडियो को अब तक 1 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं साथ ही साथ 100 से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं। इस वीडियो पर फैंस के कई कमेंट आ रहे हैं।