85 हजार से ज़्यादा लोगों की ज़िन्दगी बचाने में कामयाब हुई योगी सरकार – नरेंद्र मोदी
देश में फैली कोरोना महामारी के चलते करोड़ों मजदूरों को बहुत कष्ट झेलना पड़ा और वो बड़े शहरों से लौटकर अपने घर आ गए। अब यूपी सरकार घर वापस लौटे मजदूरों को यहीं काम दे रही है। इसके तहत पीएम मोदी ने 26 जून को ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान’ की शुरुआत की है। प्रदेश सरकार का कहना है कि इस योजना के तहत करीब सवा करोड़ मजदूरों को रोजगार मिलेगा। इस खास अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि जो मेहनत यूपी सरकार ने की है, हम कह सकते हैं कि एक प्रकार से अब तक कम से कम 85 हजार लोगों का जीवन बचाने में वो कामयाब हुई हैं। अगर आज हम लोगों का जीवन बचा पा रहे हैं तो ये बहुत संतोष की बात है।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार कार्यक्रम’ का शुभारंभ किया।
लाइव देखें https://t.co/jtwD1yPhm4 pic.twitter.com/Cx21THefCE
— BJP (@BJP4India) June 26, 2020
करोड़ों गरीबों को मिलेगा रोजगार
पीएम मोदी ने प्रदेश के 6 जिलों के ग्रामीणों से संवाद किया। इस खास मौके पर राज्य के सभी जिलों के ग्रामीण साझा सेवा केंद्र और कृषि विज्ञान केंद्रो के जरिए इस अभियान उद्घाटन को देखा। पीएम ने कहा कि यूपी रोजगार अभियान का लक्ष्य रोजगार प्रदान करने, स्थानीय स्तर पर उद्यमिता को बढ़ावा देने और रोजगार के मौके उपलब्ध कराने के लिए औद्योगिक संगठनों और अन्य संस्थानों को साथ जोड़ना है।
लॉकडाउन के दौरान, गरीबों को भोजन की दिक्कत न हो, इसके लिए जिस तरह योगी सरकार ने काम किया है, वो भी अभूतपूर्व है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत यूपी ने बहुत तेज़ी से गरीबों और गांव लौटे श्रमिक साथियों तक मुफ्त राशन पहुंचाया: PM @narendramodi— PMO India (@PMOIndia) June 26, 2020
पीएम मोदी ने कहा कि श्रम की ताकत हम सभी ने महसूस की है। श्रम की इसी शक्ति को आधार बनाकर भारत सरकार द्वारा पीएम ‘गरीब कल्याण रोजगार अभियान’ शुरु किया गया। लॉकडाउन के दौरान गरीब-मजदूरों को भोजन में दिक्कत ना हो, इसके लिए जिस तरह योगी सरकार ने काम किया है वो अभूतपूर्व है। ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के तहत यूपी ने बहुत तेजी से गरीबों और गांव लौटे श्रमिक साथियों तक मुफ्त राशन पहुंचाया।
योगी सरकार की पीएम मोदी ने की तारीफ
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि हमने अपने जीवन में बहुत से उतार-चढ़ाव देखे हैं। सामाजिक जीवन में कई तरह की कठिनाई आती हैं। किसी ने भी नहीं सोचा था कि इस तरह से पूरी दुनिया पर एक साथ इतनी बड़ी मुसीबत आ जाएगी। ऐसी मुसीबत जिसमें चाहकर भी लोग एक दूसरे की मदद नहीं कर पा रहे हैं। हमें ये भी नहीं पता कि इस बीमारी से हमें कब मुक्ति मिलेगी। अभी इसकी सिर्फ एक दवाई है दो गज की दूरी।
भारत को आत्मनिर्भरता के रास्ते पर तेज़ गति से ले जाने का अभियान हो या फिर गरीब कल्याण रोज़गार अभियान हो, उत्तर प्रदेश यहां भी बहुत आगे चल रहा है।
गरीब कल्याण रोज़गार अभियान के तहत श्रमिकों को आय़ के साधन बढ़ाने के लिए गांवों में अनेक कार्य शुरू करवाए जा रहे हैं: PM @narendramodi— PMO India (@PMOIndia) June 26, 2020
पीएम ने आगे कि इस बीच ‘गरीब कल्याण रोजगार योजना अभियान’ शुरु किया है। इसी के तहत ‘यूपी आत्मनिर्भर अभियान’ चल रहा है। योगी जी ने आपदा को अवसर में बदला है और इससे लोगों को काफी लाभ होगा। आगे पीएम ने कहा कि संकट के वक्त जो साहस दिखाता है, उसे ही सफलता मिलती है। योगी सरकार ने जो साहस दिखाया है उसकी हर जगह तारीफ हो रही है। योगी सरकार के इस काम को आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी। यूपी पर इसलिए भी ध्यान देना जरुरी है क्योंकि यूपी कई देशों से भी बड़ा है।
यूरोप के अगर इंग्लैंड, फ्रांस, इटली और स्पेन को देखें तो दुनिया में इनका दबदबा है। अगर चारों देशों की कुल जनसंख्या को जोड़े दें तो इनकी जनसंख्या 24 करोड़ हैं। हमारे देश में अकेले यूपी की संख्या 24 करोड़ है। एक तरफ जहां चारों देशों को मिलाकर करीब एक लाख तीस हजार लोगों की मौत हो गई, लेकिन यूपी में सिर्फ 600 लोगों की जान गई है।
कार्यक्रम में शामिल हुए यूपी के 31 जिले
बता दें कि अभियान की शुरुआत करने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट किया- थोड़ी देर में मैं आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान की शुरुआत करुंगा। इसके तहत प्रवासी कामगारों को रोजगार के अवसर उपलब्धन कराने के साथ साथ स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा दिया जाएगा।
थोड़ी देर में मैं ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान’ की शुरुआत करूंगा। इसके तहत प्रवासी कामगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के साथ-साथ स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा दिया जाएगा। https://t.co/npTD1RG5Sg pic.twitter.com/uJQy7HJZwT
— Narendra Modi (@narendramodi) June 26, 2020
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के 31 जिलों को इस योजना के तहत शामिल किया गया है और राज्य सरकार इस अवसर का उपयोग श्रमिकों के कल्याण करने के लिए कर रही है। 25 श्रेणियों के काम पर ध्यान देने के साथ विभिन्न विभागों को काम देने का लक्ष्य रखा गया और 1.25 करोड़ श्रमिकों को काम मिलेगा। इसमें प्रति दिन 60 लाख श्रमिकों को काम दिया जाएगा।
इस कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना संकट में देश को पीएम मोदी ने मंत्र दिया है। अब कामगार और श्रमिकों के लिए जिन योजनाओं को आगे बढ़ाने का मार्गदर्शन दिया था, अब रोजगार को बढ़ावा दिया जाएगा। यूपी सीएम ने कहा कि हमने प्रदेश में जितने भी प्रवासी श्रमिक आए हैं, 18 साल से कम बच्चों को छोड़कर लगभग 30 लाख मजदूरों की स्किल मैपिंग की गई है। इससे इन मजूदरों को काम देने में आसानी मिलेगी।