जब मिसकैरेज के दर्द से टूट गईं थीं टीवी एक्ट्रेस अंकिता, कहा- लोगों ने मुझसे करण को छोड़ने….
अंकिता ने बताया कि मिसकैरेज के बाद से वो और करण रोज रात को रोया करते थे
टीवी जगत के बहुत से मशहूर सितारे इन दिनों पैरेंटहुड को काफी इंजॉय कर रहे हैं। ‘ये है मोहब्बतें’ फेम करण पटेल की पत्नी और एक्ट्रेस अंकिता भार्गव ने पिछले साल दिसबंर में एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया था। बेटी के घर आने पर करण और अंकिता दोनों ही बेहद खुश हैं। अभी दोनों ही अपनी नन्ही सी बेटी के साथ पूरा समय बीता रहे हैं। हालांकि इस खुशी से पहले अंकिता और करण ने बहुत बुरा समय भी देखा। ये बात 2018 की है जब अंकिता पहली बार प्रेग्नेंट हुई थीं, लेकिन कुछ समय के अंदर ही उनका मिसकैरेज हो गया था। इस घटना से दोनों बेहद दुखी हो गए थे।
दो साल पहले हुआ था मिसकैरेज
बता दें कि अंकिता ने दो साल पहले सोशल मीडिया पर अपने मिसकैरेज का दर्द जाहिर किया है। हाल ही में अंकिता ने अपनी बेटी को गोद में लिए हुए एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उसका चेहरा नजर नहीं आ रहा है। साथ ही उन्होंने बताया की पहला बच्चा खोने पर उन्हें किस दर्द से गुजरना पड़ा था।
अंकिता ने लिखा- आज से दो साल पहले इसी दिन मेरा मिसकैरेज हुआ था। मैं एक एड शूट के लिए थाइलैंड जाने वाली थी। मैं बहुत खुश थी और स्वस्थ थी, लेकिन फिर मेरा मिसकैरेज हो गया। मुझे नहीं पता कि मेरे साथ, मेरे शरीर के साथ या मेरे बच्चे के साथ क्या गलत हुआ, लेकिन बस ये समझ आया कि मुझे मेरे पहले बच्चे का चेहरा तक देखना नसीब नहीं हुआ। हमने उसके लिए बहुत प्रार्थना की थी।
पति ने मुझे टूटने से बचा लिया
अंकिता ने आगे लिखा कि- उस वक्त मुझे और करण दोनों की ही समझ नहीं आ रहा था कि हम इस दर्द से कैसे बाहर निकलें क्योंकि इसका कोई तरीका नहीं है। पहले तो हम एक दूसरे का साथ नहीं दे पा रहे थे। मैं चाहती थी कि वो मेरा साथ दे और इस दर्द को हम साथ में सहें। उन्हें लगता था कि मेरा दुख उनके दुख-दर्द को देखकर और बढ़ जाएगा। ऐसे में जब भी वो मेरे सामने आते तो नॉर्मल बिहेव करते, लेकिन इस सबसे हम दोनों के अंदर और भी ज्यादा उदासी भर गई।
एक्ट्रेस अंकिता ने आगे बताया कि- एक दिन मैंने करण से कहा कि मैं चाहती हूं कि हम दोनों इस दर्द को साथ मिलकर सहें और हमने ऐसा ही किया। मेरे पति मेरे लिए सबसे बड़े सपोर्ट सिस्टम बनकर सामने आए। इसके बाद हीलिंग का दौर शुरु हुआ। हम दोनों रोज रात को सोने से पहले खूब रोते थे। हमें किसी भी छोटी सी बात पर रोना आ जाता था। अगर किसी की गोद भराई का न्यौता हो या बच्चों का कोई एड देख लूं तो मुझे रोना आने लगता था, लेकिन मेरे पति ने मुझे टूटने से बचा लिया था।
ट्रोलर्स ने बढ़ा दी थी उलझन
मुझे ऐसा लगता था जैसे मेरी दुनिया ही उजड़ गई है, लेकिन फिर मुझे इस बात से ताकत मिली कि मेरे परिवार और फ्रेंड सर्किल में पांच और ऐसी महिलाएं थीं जिन्हें मिसकैरेज के बाद से ऐसे अनुभव से गुजरना पड़ा था। इससे मुझे समझ आया कि मैं अकेली नहीं हूं बल्कि मेरे जैसे और भी लोग हैं जो इस दर्द से गुजर रहे हैं। एक ना एक दिन मैं भी इससे उबर जाउंगी।
View this post on Instagram
This is the Merriest Christmas Everrrrr !!! ❤️ #NaughtyAndMehr #RabbDiMehr #merryxmas
अंकिता ने कहा मैंने वो समय भी देखा जब सोशल मीडिया पर कुछ ग्रुप्स ने हमें ट्रोल करना शुरु कर दिया था। हमें ट्रोलर्स कहते थे कि हम ये ही डिजर्व करते हैं। हमारा कभी दूसरा बच्चा नहीं होगा, कुछ लोगों ने मुझसे ये तक कह दिया था कि मुझे करण को छोड़ देना चाहिए और मैं कभी मां नहीं बन पाउंगी। मुझे बहुत बुरा लगा, लेकिन जब मैं दोबारा मां बनीं तो मेरे पास भगवान को धन्यवाद कहने के अलावा और कोई शब्द नहीं था। बता दे कि अंकिता और करण ने 3 मई 2015 को शादी की थी और शादी के 4 साल बाद वो एक प्यारी सी बच्ची की मां बन चुकी हैं।