धूमधाम से शुरू हुई भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, सोने के झाड़ू से की गई रथ की सफाई- देखें तस्वीरें
भगवान जगन्नाथ की ऐतिहासिक रथयात्रा आज शुरू हो गई है और पुरी में धूमधाम से इस यात्रा को निकाला गया है। हालांकि इस रथयात्रा को शुरू करने से पहले सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन किया गया। यात्रा में शामिल होने वाले सभी लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया और जिनका ये टेस्ट सही आया केवल उन्हीं को यात्रा में शामिल होने की अनुमति दी गई।
सोने के झाड़ू से की रथ की सफाई
#WATCH Odisha: The King of Puri Gajapati Maharaj Dibyasingha Deb sweeps the chariots with a broom having a gold handle, as part of the ‘Chhera Pahanra’ ritual, during the #RathYatra at Puri’s Jagannath Temple. pic.twitter.com/THZ10CenOg
— ANI (@ANI) June 23, 2020
पुरी के जगन्नाथ मंदिर से रथयात्रा को निकालते समय सबसे पहले पुरी के राजा गजपति महाराज ने सोने के झाडू से सफाई की और ‘छेरा-पहंरा’ की रस्म अदा की। इस दौरान इन्होंने सोने के हैंडल वाले झाड़ू से रथ को साफ किया। इसके बाद धूमधाम से यात्रा की शुरूआत हुई।
500 लोगों द्वारा खींचा जाएगा रथ
इस साल 500 लोगों को ही रथ खींचने की अनुमति दी गई है। दरअसल इस यात्रा में तीन रथ निकाले जाते हैं, जो कि काफी विशाल और भारी होते हैं। इन रथों को लोगों द्वारा ही खींचा जाता है। लेकिन इस बार कोरोना के कारण सुप्रीम कोर्ट ने इन रथों को खींचने के लिए 500 लोगों को ही अनुमति दी है।
रथयात्रा के दौरान लोग जमा ना हो इसके लिए शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। प्रशासन की और से शहर में सोमवार की रात आठ बजे से कर्फ्यू लागू किया गया और इस दौरान लोगों को अपने घरों में ही रहने को कहा गया। इसके अलावा पुरी शहर के बॉर्डर, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों को बंद रखा गया है।
कल ओडिशा के मुख्यमंत्री ने की थी बैठक
सुप्रीम कोर्ट की और से कल ही रथयात्रा को करने की मंजूरी दी गई थी। जिसके बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अधिकारियों के साथ रथयात्रा को लेकर बैठक की थी और इस यात्रा के दौरान लोग जमा ना हो इसका प्लान तैयार किया था।
इन राज्यों में भी निकाली गई रथ यात्रा
Kolkata: The International Society for Krishna Consciousness (ISKCON) conducts ‘Rath Yatra’ rituals in the temple premises, amid COVID19 pandemic#WestBengal pic.twitter.com/YkaYksHpRR
— ANI (@ANI) June 23, 2020
पुरी के अलावा देश के अन्य राज्यों में भी रथ यात्रा निकाली गई है। हालांकि कोरोना वायरस के चलते लोगों को रथयात्रा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई है और इन यात्राओं को पुलिस अधिकारियों की निगरानी में निकाल जा रहा है। कोलकाता में इस बार इस्कॉन मंदिर के प्रांगण में ही रथयात्रा का आयोजन किया गया है।
जबकि अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को मंदिर परिसर के अंदर ही निकाला गया। इस बार रथ के मंदिर परिसर में ही सात फेरे लगाए जाएंगे। दरअसल कोरोना वायरस को देखते हुए गुजरात हाई कोर्ट ने रथयात्रा पर रोक का आदेश दिया था, जिसके बाद रथ को मंदिर परिसर में सात बार घूमाने का फैसला लिया गया।
Hearing continued at the High Court till late last night but we could not get permission for #RathYatra due to #COVID19. I thank the Trustee & Mahant of the temple for understanding the situation & arranging Rath Yatra inside the temple premises: Vijay Rupani, Gujarat CM https://t.co/GEDFKyqnSE pic.twitter.com/DTOtFuZ3r9
— ANI (@ANI) June 23, 2020
अहमदाबाद के श्री जगन्नाथजी मंदिर परिसर में रथयात्रा निकाले जाने के समय गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी मौजूद थे। इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह भी अपने परिवार के साथ यहां आए थे। दरअसल अमित शाह हर साल भगवान जगन्नाथ की मंगला आरती में सुबह चार बजे शामिल होते हैं।
पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के पावन-पुनीत अवसर पर आप सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि श्रद्धा और भक्ति से भरी यह यात्रा देशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य और आरोग्य लेकर आए। जय जगन्नाथ!
— Narendra Modi (@narendramodi) June 23, 2020
जगन्नाथ भगवान की रथयात्रा को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट कर देश के लोगों को बधाई दी और लिखा, भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के पावन-पुनीत अवसर पर आप सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि श्रद्धा और भक्ति से भरी यह यात्रा देशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य और आरोग्य लेकर आए। जय जगन्नाथ!
अमित शाह ने भी दी बधाई
I extend my warm greetings to all, on the auspicious occasion of Rath Yatra. May Maha Prabhu Jagannath bless everyone with good heath, joy and prosperity.
Jai Jagannath!
— Amit Shah (@AmitShah) June 23, 2020
रथयात्रा को लेकर देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी देश के लोगों को बधाई दी और ट्वीट कर लिखा, मैं रथ यात्रा के शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई देता हूं। महाप्रभु जगन्नाथ सभी को अच्छe स्वास्थ्य और समृद्धि प्रदान करें। जय जगन्नाथ!