सुशांत के अजीज दोस्त ने लिखा इमोशनल मैसेज, कहा- ‘अंकिता सिर्फ तुम ही उसे बचा सकती थी’
बॉलीवुड के युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून की दोपहर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली, लेकिन उनके फैंस आज भी उनके लौट आने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। इन दिनों सुशांत सिंह राजपूत को फैंस के अलावा उनके करीबी लोग बहुत याद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपने दिल की बात भी बयां कर रहे हैं। इसी कड़ी में सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे के बीच कॉमन फ्रेंड रहे संदीप सिंह ने एक भावुक पोस्ट शेयर किया है।
सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे के बीच संदीप सिंह ही मात्र एक कॉमन फ्रेंड रहे हैं, जिनके साथ दोनों ने अपने रिश्ते की हर एक बात शेयर की है। ऐसे में अब जब सुशांत नहीं रहे, तो उनकी आंखें नम हो गई और उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उनकी फीलिंग्स साफ झलक रही है। बता दें कि इस पोस्ट में न सिर्फ उन्होंने सुशांत के बारे में बाते कही, बल्कि अंकिता को लेकर भी कुछ बातें लिखी हैं।
हम उसे रोक सकते थे अंकिता – संदीप सिंह
संदीप सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि अंकिता हम मिलकर उसे रोक सकते थे। उन्होंने लिखा कि जैसे जैसे वक्त बीत रहा है, वैसे वैसे मेरे मन में विचार आ रहा है कि हम उसे रोक सकते थे, अगर हमने कोशिश की होती। हम उससे उसकी ज़िंदगी की भीख मांग लेते। इस दौरान उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के साथ बिताए गए पलों को भी याद किया, तो वहीं अंकिता लोखंडे किस तरह सुशांत से प्यार करती थी, उसके बारे में भी बताया।
सुशांत को याद करते हुए संदीप ने लिखा कि मुझे आज भी वे पल याद आ रहे हैं, जब हम तीनों ने एक साथ वक्त बिताया था। पुरानी यादों को ताजा करते हुए संदीप ने लिखा कि मुझे वो सब याद आ रहा है, एक साथ खाना बनाना, एक साथ भोजन करना, लॉन्ग ड्राइव पर जाना और होली खेलना, इन सभी ने सुशांत के चेहरे पर एक अलग स्माइल ला दी थी। बता दें कि संदीप ने सुशांत के चेहरे पर स्माइल लाने के लिए अंकिता लोखंडे को शुक्रिया भी कहा।
अंकिता ने नहीं हटाई है सुशांत सिंह राजपूत के नाम का नेमप्लेट
संदीप के पोस्ट से एक बड़ा खुलासा हुआ कि अंकिता लोखंडे ने आज भी अपने घर से सुशांत सिंह के नाम का नेमप्लेट नहीं हटाया है । इसका जिक्र करते हुए संदीप ने लिखा कि जब आपका ब्रेकअप हुआ था, तब आपने सुशांत के उज्ज्वल भविष्य की कामना की थी, क्योंकि आप उनसे सच्चा प्यार करती हैं। बता दें कि अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट किया, जिसकी वजह से ब्रेकअप के बाद भी दोनों के दिल में एक दूसरे के लिए फीलिंग दिखाई देती थी।
याद दिला दें कि अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत के बीच सच्चा प्यार था, जिसकी वजह से दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे के लिए प्रार्थना करते हुए नजर आते थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुशांत की डेथ के बाद अंकिता लोखंडे का रो रोकर बुरा हाल हो गया है और वे अभी भी सदमे से बाहर निकल नहीं पा रही है, क्योंकि वे उनसे सच्चा प्यार करती थी और उन्हें बहुत याद कर रही हैं।