21 जून से बदल जायेगी इन राशि वालों की किस्मत, सूर्यग्रहण का प्रभाव साफ़ नजर आएगा
21 जून को साल का पहला और सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण लगने वाला है, भारतीय ज्योतिष के अनुसार सूर्यग्रहण देश पर और देश के लोगों पर भी बहुत गहरा प्रभाव छोड़ने वाला है। ज्योतिषाचार्य के अनुसार सूर्यग्रहण के दिन कोई ऐसी अप्रिय घटना घटित होगी जिससे विश्व के कुछ देशों पर गहरा प्रभाव पड़ेगा। 21 जून को भारत ही नहीं विश्व के कुछ देशों जैसे पाकिस्तान, साउदी अरब, नेपाल, युएई और कांगो में भी सूर्यग्रहण दिखाई देगा और इन देशों पर सूर्य ग्रहण के गहरे प्रभाव भी होंगे। ज्योतिष के अनुसार सूर्यग्रहण के अशुभ और शुभ प्रभाव दोनों ही होंगे, कुछ क्षेत्रों में यह शुभ होगा तो कुछ क्षेत्रों में बहुत अशुभ होगा। ज्योतिषाचार्य के अनुसार सूर्यग्रहण अनेक राशियों पर अलग-अलग प्रभाव डालेगा, किसी राशि पर सूर्यग्रहण का प्रभाव अच्छा होगा तो किसी राशि पर सूर्यग्रहण का प्रभाव नकारात्मक होगा। आइये जानते हैं की कौनसी राशि पर सूर्य ग्रहण का क्या प्रभाव होगा।
सूर्य ग्रहण का समय
ज्योतिषाचार्य के अनुसार भारत देश में सूतक सूर्यग्रहण से पहले दिन यानि 20 जून को रात 9 बजकर 15 मिनट पर लग जाएगा। 21 जून को सुबह 10 बजकर 15 मिनट से दोपहर 3 बजकर 4 मिनट तक रहेगा। पूर्ण सूर्यग्रहण 21 जून दोपहर को 12 बजकर 10 मिनट पर होगा, बताया जा रहा है की इस समय सूर्य पूरी तरह से ग्रहण के आगोश में होगा और भारत में यह पूरी तरह से देखने को मिलेगा।
सूर्यग्रहण का राशियों पर क्या प्रभाव होगा
ज्योतिषशास्त्रों के अनुसार हर इंसान की एक राशि होती है और उसकी मदद से इंसान के जीवन में क्या घटित होने वाला है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। यह राशि इंसान के जन्म समय या फिर नाम के अनुसार तय की जाती है। ज्योतिषशास्त्रों में 12 राशियों का वर्णन मिलता है। पढ़िए – ज्योतिष के अनुसार सूर्यग्रहण का शुभफल सिर्फ 4 राशियों पर पड़ेगा और बाकी राशियों पर सूर्यग्रहण का अशुभ प्रभाव पड़ेगा। वे राशियाँ कौनसी है आगे पढ़िए –
सूर्यग्रहण के शुभ प्रभाव वाली राशियाँ
मेष – मेष राशि वालों पर सूर्यग्रहण का शुभ प्रभाव पड़ेगा, इनके रुके हुए काम हो जायेंगे और धनप्राप्ति भी हो सकती है। अगर किसी भी तरह का पारिवारिक विवाद चल रहा है तो वो भी खत्म होने के योग है।
सिंह – सूर्यग्रहण का शुभ प्रभाव वाली दूसरी राशि है सिंह, इस राशि वाले जातक को धनप्राप्ति हो सकती है, हो सकता है नया वाहन या नया सदस्य घर में आये। परिवारिक कलह खत्म हो जाएगा। यह सूर्यग्रहण इनकी तरक्की पर लगे ग्रहण को भी खत्म कर देगा। अब इनके तरक्की के दिन शुरू होने वाले हैं।
कन्या – अगर किसी भी तरह का संपत्ति विवाद चल रहा है तो खत्म हो जाएगा, कन्या राशि वालों के लिए यह ग्रहण बहुत शुभ साबित होने वाला है। रुका हुआ धन मिलेगा और घर में खुशियाँ प्रवेश करने वाली है। कन्या राशि के जातक को सूर्यग्रहण का शुभ फल पहले दिन से ही देखने को मिलेगा।
मकर – पिछले कुछ सालों से मकर राशि वाले जातकों पर दुःख का पहाड़ टूट रहा है, पर अब इनके जीवन से दुःख के बदल हटने वाले हैं। यह सूर्य ग्रहण इनकी जिंदगी में सफलता लाने वाला होगा। रुका हुआ धन और रोजगार के अवसर प्राप्ति के योग बन रहे हैं।
इन राशियों पर रहेगा सूर्यग्रहण का अशुभ प्रभाव
वृषभ – यह सूर्यग्रहण वृषभ राशि वाले जातक के लिए प्रभावी होगा, जिंदगी में कुछ समय के लिए परेशानियाँ आ सकती है पर आपका आत्मविश्वास आपको हर प्रॉब्लम से निकाल देगा। सूर्यग्रहण के शुभफल के लिए यह जातक ‘महामृत्युंजय मन्त्र’ का जप कर सकते हैं। इससे शुभ फल मिलने की आशंका है।
मिथुन – सूर्यग्रहण का प्रभाव मिथुन राशि वाले जातक पर भी पड़ने वाला है, हालाँकि इन लोगों की जिंदगी में परेशानियाँ ज्यादा दिन नहीं रूकती पर इन्हें बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। यदि यह लोग सूर्यग्रहण के समय किसी गरीब को अन्न दान करते हैं तो इनके उपर अशुभ प्रभाव का असर कम होगा। सबसे बड़ी बात अपना आत्मविश्वास बनाये रखें।
कर्क – सूर्यग्रहण का प्रभाव इन जातकों पर भी पड़ने वाला है, यदि यह लोग किसी भी तरह का व्यापार शुरू करना चाहते है तो कुछ दिन रुक जाएँ। एंव किसी पर भी आँख बंद करके विश्वास ना करें। शुभ फल के लिए गाय को गुड़ खिलाएं।
तुला – तुला राशि वाले जातकों के बनते काम बिगड़ते नजर आयेंगे, पर अंतिम समय सब अच्छा होगा, इसलिए हिम्मत ना हारें और ईश्वर में ध्यान लगायें सब अच्छा होगा। ग्रहण के बाद हर रविवार सूर्य को जल चढाएं। ऐसा करने से सूर्यग्रहण का अशुभ प्रभाव खत्म हो जाएगा।
वृश्चिक – इन जातकों पर सूर्यग्रहण का बहुत गहरा प्रभाव पड़ने वाला है, इसलिए इस राशि के जातक को बहुत ख्याल रखना होगा। अगर आप किसी भी तरह का शुभ कार्य करने वाले हैं तो ग्रहण के दिन कदापि ना करें वरना मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। शुभ फल के लिए गरीब को अन्न दान जरुर करें।
धनु – इस राशि के जातक को खेती-बाड़ी से जुड़ी चिंता सताएगी, इसलिए अपने आत्मविश्वास को बनाये रखें और अपने ईष्ट की पूजा करें। किसी भी तरह का शुभ कार्य ग्रहण काल में ना करें। शुभ फल के लिए सुबह उठते ही धरती माता को प्रणाम जरुर करें।
कुंभ – वैसे तो इस राशि के जातक पर मुसीबत कुछ ज्यादा दिन नहीं रहती है, पर सूर्यग्रहण का अशुभ प्रभाव इनपर भी पड़ने वाला है। इसलिए किसी भी तरह के विवाद से बचने की कोशिश करें। कलह आपके जीवन को बर्बाद कर सकता है। गौ की सेवा करें सब अच्छा होगा।
मीन – इनका जीवन हमेशा से संघर्ष वाला रहा है, इसलिए इनके जीवन पर सूर्यग्रहण का प्रभाव हावी नहीं होगा। ऐसे लोगों को सूर्यग्रहण के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए महामृत्युंजय जप करना चाहिए।