अपनी मां के बेहद करीब थे सुशांत, देखिये बचपन से लेकर जिंदगी के आखिरी पलों तक की तस्वीरें
मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. उनकी उम्र केवल 34 साल थी. सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर जैसे ही सामने आई, बॉलीवुड सितारों ने उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया. सुशांत का बिना कुछ कहे यूं दुनिया से चले जाना सभी को परेशान कर रहा है. फैंस से लेकर सेलेब्स भी इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे कि सुशांत अब हमारे बीच नहीं हैं
सुशांत सिंह राजपूत, जिनका जन्म पटना में हुआ था, उनका मूल निवास बिहार के पूर्णिया में है. फिल्म एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में शीर्ष भूमिका निभाकर हर किसी का दिल जीत चुके सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बहुत ही कम लोगों को यह जानकारी होगी कि उनकी बहन मिट्ठू एक स्टेट लेवल क्रिकेट खिलाड़ी हैं.
अपनी मां के सुशांत सिंह राजपूत बहुत ही करीबी थे. वर्ष 2002 में उनकी मां चल बसी थीं. मां का जब निधन हो गया था तो उसके बाद सुशांत सिंह राजपूत पूरी तरीके से टूट गए थे. यही वह समय था जब सुशांत सिंह राजपूत का पूरा परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया था. सुशांत के पिता एक सरकारी अधिकारी रह चुके हैं. उनके परिवार में 4 बहनें थीं, जिनमें से एक बहन का निधन हो गया था. ऐसे में तीन बहनें, सुशांत के पिता केके सिंह और खुद सुशांत परिवार में रह गए थे.
सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले शमशान घाट में किया गया. इस दौरान उनके परिवारवालों के अलावा कुछ करीबी दोस्त मौजूद रहे. सुशांत के जाने के बाद सोशल मीडिया पर मानो उनकी तस्वीरों और विडियो की बाढ़ सी आ गयी. उनके बारे में अनसुने किस्से कुरेदे जाने लगे. ऐसे में आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए सुशांत की बचपन से लेकर अंतिम संस्कार तक की तस्वीरें लेकर आये हैं. इन तस्वीरों को देखने के बाद आपकी आंखें खुद-ब-खुद नम हो जाएंगी.
बचपन में बेहद क्यूट दिखते थे सुशांत.
लेफ्ट साइड में पिता की गोद में नन्हे सुशांत और राइट वाली तस्वीर उनके स्कूल के दिनों की है.
तस्वीर में आप तीन बच्चों को देख सकते हैं. सुशांत सिंह राजपूत सबसे दाईं ओर खड़े हैं.
स्कूल की ग्रुप फोटो में सुशांत आसानी से पहचाने जा सकते हैं.
अंकिता लोखंडे के साथ सुशांत. ये तस्वीर ‘पवित्र रिश्ता’ सीरियल के टाइम की है.
Vogue India मैगजीन के लिए पोज देते सुशांत.
फैंस से रूबरू होते और उनसे हाथ मिलाते सुशांत.
सुशांत और अंकिता की ये तस्वीर तब की है जब दोनों रिलेशनशिप में हुआ करते थे.
इस ब्लैक एंड वाइट तस्वीर में देखिये सुशांत का टफ लुक.
सुशांत का नाम रिया चक्रवर्ती से खूब जोड़ा जा रहा था. ख़बरों के मुताबिक दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. ये तस्वीर तब की है जब सुशांत के जन्मदिन पर दोनों स्विट्ज़रलैंड पहुंचे थे.
सुशांत के पार्थिव शरीर को ले जाते अधिकारी.
पटना वाले घर पर लगा करीबियों का हुजूम.
बेटे की मौत की खबर सुन पिता हुए बेहोश.
सुशांत के शव को एम्बुलेंस में डालते लोग.
सुशांत के पिता को सहारा देते परिजन.
चहेते सितारे के अंतिम दर्शन के लिए लगा फैंस और सितारों का जमावड़ा.
श्रद्धा कपूर और विवेक ओबेरॉय भी अंतिम विदाई देने पहुंचे.
पंचतत्व में विलीन हुए सुशांत.
पढ़ें बॉलीवुड के नामचीन लोगों की वजह से सुशांत ने की खुदकुशी, कंगना सहित कई लोगों ने किया इस और इशारा