पार्क में ‘भूत’ को पकड़ने पहुंची यूपी पुलिस तो खुल गया सारा राज, देखें वीडियो
कई दिनों से दावा किया जा रहा था कि इस पार्क के ओपेन जिम में भूत आकर एक्सरसाइज करता है
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक जिमिंग मशीन अपने आप चल रही है। उत्तर प्रदेश के झांसी में एक पार्क का वीडियो ‘भूत’ की वजह से काफी फेमस हो रहा है। इस वीडियो को कई बार शेयर किया गया साथ ही दावा किया गया कि इस मशीन को कोई भूत चला रहा है। इसके साथ एक कहानी भी सामने आई कि एक शख्स जो कोरोना पॉजिटिव होने के कारण मर गया था वो रोज इसी पार्क में आता था और अब उसकी आत्मा यहां एक्सरसाइज करने के लिए आती है। इतना ही नहीं वीडियो में पास खड़ी पुलिस भी मशीन को देखकर हैरान परेशान नजर आ रही है। अब इस वीडियो का जो सच सामने आया है उसे जानकर आपको हंसी जरुर आ सकती है।
पुलिस के सामने ‘भूत’ करता रहा एक्सरसाइज
झांसी पुलिस ने बताई वीडियो की सच्चाई
दरअसल झांसी के सीपरी बाजार के कांशीराम पार्क का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि मशीन पर कोई भी शख्स मौजूद नहीं है, लेकिन मशीन तेज स्पीड के साथ लगातार चल रही है। इस बात की जानकारी जब पुलिस को दी गई तो वो भी इसकी जांच के लिए पार्क में पहुंची। इसके बाद जब छानबीन शुरु की गई तो असली ‘भूतों’ का सच सामने आ गया।
Scary. In a park in Jhansi #StanningSidharthForLifetime pic.twitter.com/SWya9UYrLF
— Nationalist Shagun (@shagunsmishra) June 12, 2020
बता दें कि जिस वीडियो में लोग भूत के एक्सराइज करने की बात कर रहे हैं दरअसल उसमें कोई भूत नहीं है। इस मशीन में ग्रीस ज्यादा लगाई गई थी इसके बाद अगर आप इसे एक बार हिला देंगे तो ये बहुत देर तक खुद से ही चलती रहेगी। ऐसा कहा जा रहा है कि कुछ शरारती लोगों ने इस मशीन को हिलाया और फिर वीडियो बनाकर इसे वायरल कर दिया। साथ ही लोगों ने भी इसे ‘भूत एक्सरसाइज कर रहा है…’ वाली अफवाह को सच मान लिया और वीडियो तेजी से वायरल हो गया।
असली भूतों को मिलेगी सजा
झांसी पुलिस ने ट्वीट कर इस घटना की सच्चाई बताई। इसमें लिखा कि इस झूले में अधिक ग्रीस लगे होने से एक बार हिला देने पर ये कुछ सेकेंड तक हिलता रहता है। किसी शरारती तत्व ने झूला हिलाकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया है। पुलिस ने जांच की और झूले को हिलाकर उसका वीडियो बनाया। पुलिस शरारती तत्वों को तलाश रही है। भूत की बात अफवाह है।
इस झूले में अधिक ग्रीस लगे होने से एक बार हिला देने पर कुछ सेकंड तक हिलता रहता है।किसी शरारती तत्व ने झूला हिलाकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया है।पुलिस ने जाँच की और झूले को हिलाकर उसका वीडियो बनाया है।पुलिस शरारती तत्व को तलाश रही है।भूत की बात अफ़वाह है #FakeNewsAlert https://t.co/5uWjpJcvO8 pic.twitter.com/KiiwbyDVQ8
— Jhansi Police (@jhansipolice) June 13, 2020
उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ने भी इस वीडियो को शेयर किया। उन्होंने लिखा कि झांसी पुलिस को जिम में एक भूत के एक्सरसाइज करने कि टिप मिली थी।टीम वहां पहुंची, हालात का जायजा लिया और थोड़ी ही देर में असली भूतों यानी शरारती लोगों का पता लगाया। इन शरारती लोगों का ‘डरावने लॉकअप’ में जल्द स्वागत किया जाएगा।
Fitness freak ghost ??@jhansipolice got a tip off about an open gym being used by ghosts!Team laid seige & soon found t real ghosts-Some mischievous person made video of moving swing & shared on #socialmedia. Miscreants will b hosted in a ‘haunted’ lockup soon #NoHostForGhost pic.twitter.com/JUaYt4IJMS
— RAHUL SRIVASTAV (@upcoprahul) June 12, 2020
सोशल मीडिया पर वायरल था वीडियो
बता दें कि पुलिस ने भी इस झूले को हिलाकर इसका वीडियो बनाया। अब वो उन शरारती तत्वों को ढूंढ रही है जिन्होंने भूत की अफवाह फैलाकर लोगों को डराने का काम किया है। गौरतलब है कि पिछले काफी दिनों से पार्क में भूत के एक्सरसाइज करने की खबर सामने आ रही थी। लोग भी तेजी से इस वीडियो को वायरल कर रहे थे। हालांकि अब मामला पूरी तरह साफ हो चुका है कि इस वीडियो में किसी तरह का कोई भूत नहीं है बल्कि ये लोगों की एक शरारत है।