करोड़ों रुपए कमाती है कपूर खानदान की बेटी करिश्मा, फिर भी पहनती है इतनी सस्ती टी-शर्ट, जाने कीमत
करिश्मा कपूर (karisma kapoor) 90 और 2000 के शुरूआती दशक की पॉपुलर अभिनेत्री रही है. उन्होंने अपने करियर में कई हिट फ़िल्में दी है. इसके अलावा वे बॉलीवुड के फेमस और अमीर ‘कपूर खानदान’ की बेटी भी है. 45 वर्षीय करिश्मा ने अपने करियर में खूब पैसे कमाएं है. उनके पास करोड़ो रुपए की धन दौलत है. लेकिन इसके बावजूद करिश्मा को डाउन टू अर्थ रहना पसंद है. करिश्मा का जन्म भले ही कपूर खानदान में हुआ हो, लेकिन लाइफ में जो सफलता उन्हें मिली, वो उन्होंने अपने दम पर ही हासिल की है.
करिश्मा अपने जमाने में बहुत डिमांड में हुआ करती थी. उनके पास फिल्म ऑफर्स की लाइन लगी रहती थी. इन फिल्मों को करने के लिए वे अच्छी खासी रकम भी वसूलती थी. करिश्मा आमतौर पर सादगी से रहना ही पसंद करती है. वे सिर्फ पार्टी वगैरह में ही हैवी ड्रेस पहनती है. बाकी आम दिनों में उनकी ड्रेसिंग बड़ी सिंपल होती है. आज हम आपको करिश्मा की एक ऐसी ड्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत सुन आपको बड़ी हैरानी होगी.
बॉलीवुड में अधिकतर एक्ट्रेस बड़ी महँगी महँगी ड्रेसेस खरीदती हैं. इनकी ड्रेसों की कीमत कई हजार से लेकर लाखों तक भी पहुँच जाती है. करिश्मा के पास भी वैसे कई महंगी ड्रेस हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वे अपने हर कपड़े पर पैसा पानी की तरह बहाती है. करोड़ों रुपए की मालकिन करिश्मा भी आम लड़कियों की तरह सस्ती ड्रेस पहनना पसंद करती है.
ये है वो सस्ती टीशर्ट
कुछ दिनों पहले ही करिश्मा ब्लैक पेंट और रेड टी-शर्ट में नजर आई थी. ये तस्वीर उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर साझा की थी. इस फोटो में करिश्मा ने जो टी-शर्ट पहना था उस पर अंग्रेजी में ‘Love is Free’ (प्यार मुफ्त है) लिखा हुआ था. करिश्मा ने इस फोटो में कोई मेकअप भी नहीं किया था. वे इस लुक में सिंपल लेकिन प्यारी लग रही थी.
ये हैं कीमत
करिश्मा की ये लाल रंग की टी-शर्ट Topshop ब्रांड की थी. जानकारी के अनुसार इस टी-शर्ट की कीमत सिर्फ 1200 रुपये है. एक बड़ी सेलिब्रिटी के हिसाब से तो यह बहुत ही सस्ती टी-शर्ट है. इसे हम और आप जैसे लोग भी आसानी से खरीद सकते हैं.
महँगी टी-शर्ट भी पहनती है
ऐसा नहीं है कि करिश्मा की सिंपल दिखने वाली हर टी-शर्ट की कीमत कम ही होती है. अब कुछ समय पहले उन्हेंने क साधारण सी ब्लाक टी-शर्ट में स्पॉट किया गया था. उन्होंने इसे बैगी जींस के साथ पहन रखा था. उनकी ये टी-शर्ट Markus Lupfer ब्रांड की थी. इसकी कीमत करेब 26 हजार रुपए है. इतनी साधारण सी दिखने वाली टी-शर्ट के लिए इतनी मोटी रकम यक़ीनन आप सभी को अधिक लग रही होगी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो करिश्मा कपूर कुछ दिनों पहले वेब सीरीज ‘मेंटलहुड’ में नज़र आई थी.