कैटरीना कैफ ने लगाए तीन अलग-अलग तरह के पुशअप्स, आखिरी वाला देखकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी
बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहतरीन और खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक नाम अभिनेत्री कैटरीना कैफ का भी आता है, इन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों को काफी प्रभावित किया है, यह भारत की सबसे खूबसूरत और आकर्षक सेलिब्रिटीज में से एक मानी जाती है, इन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़े-बड़े सितारों के साथ काम किया है, जब इन्होंने सलमान खान के साथ “मैंने प्यार क्यों किया” फिल्म में काम किया तब इस फिल्म के बाद यह एक सफल अभिनेत्रियों की श्रेणी में शामिल हो गई, वैसे देखा जाए तो बॉलीवुड इंडस्ट्री की अभिनेत्री कैटरीना कैफ अपनी फिटनेस पर भी पूरा ध्यान देती है और खूबसूरती के मामले में भी यह किसी से कम नहीं है, यह अपनी फिटनेस को लेकर काफी सक्रिय है, अक्सर यह सोशल मीडिया पर अपने फैंस के बीच फिटनेस वर्कआउट वीडियो शेयर करती रहती है।
अभिनेत्री कैटरीना कैफ जब भी सोशल मीडिया पर अपनी कोई तस्वीर या वीडियो शेयर करती है तो इनके फैंस की प्रतिक्रिया काफी तेजी से देखने को मिलती है, हाल ही में इन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, इनके इस वीडियो को देखकर इनके फैंस काफी आश्चर्यचकित हो रहे हैं, वही उनको हंसी भी आ रही है, दरअसल, अभिनेत्री कैटरीना कैफ का जो वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो के अंदर यह पुशअप्स करती हुई दिखाई दे रही है, इस वीडियो के अंदर अभिनेत्री कैटरीना कैफ एक नहीं बल्कि तीन अलग-अलग प्रकार से पुशअप्स कर रही है।
कैटरीना कैफ के इस वायरल वीडियो ने इनके फैंस का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है, इस वीडियो के अंदर अभिनेत्री कैटरीना कैफ जो वर्कआउट कर रही है वह काफी देखने लायक है, इस वीडियो में सबसे पहले अभिनेत्री अपने दोनों हाथों के बल पर पुशअप करती हुई नजर आ रही है जब इन्होंने अपना पहला पुशअप पूरा किया तब दूसरे पुशअप में यह एक हाथ से पुशअप्स करती हुई दिखाई दे रही है, अगर आप इनके आखरी पुशअप्स का भाग देखेंगे तो यकीन मानिए आपकी हंसी रुक नहीं पाएगी, आखरी वाले हिस्से में इन्होंने अपने दोनों हाथ पीछे की तरफ कमर पर रख दिया है और पुशअप लगा रही है दरअसल, पुश अप करने में इनको सहायता दी जा रही है।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर इनके फैंस बार-बार देख रहे हैं और इनके इस मजेदार वीडियो का पूरा आनंद ले रहे हैं, शुरुआती वीडियो में इनके पुशअप काफी हैरान कर देने वाले हैं, लेकिन पूरा वीडियो देखने के बाद लोगों की हंसी रुक नहीं पा रही है, आपको बता दें कि देश भर में लॉकडाउन की वजह से लोग अपने अपने घरों में समय व्यतीत कर रहे हैं, वहीं कैटरीना कैफ भी लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर अपनी थ्रोबैक वीडियो और तस्वीरें अपने फैंस के बीच साझा करती रहती है, यह लॉक डाउन में घर में समय बिताने के साथ-साथ अपने फैंस के साथ भी लगातार जुड़ी रहती है, अगर हम इनके वर्क फ्रंट के बारे में जाने तो यह अभिनेता अक्षय कुमार के साथ मुख्य भूमिका में फिल्म “सूर्यवंशी” में नजर आने वाली है, खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि यह फिल्म मार्च महीने में ही रिलीज हो रही थी लेकिन देश भर में लॉक डाउन होने की वजह से फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ गई है।