अनन्या पांडे से भी क्यूट है उस की कजिन ‘अलाना’, बिकिनी में देख महिला ने दी थी गैंग’रे’प की धमकी
सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज की लाइफ इतनी भी आसान नहीं होती है. जहाँ एक तरफ उन्हें यहाँ अपने फैंस से तारीफें मिलती है तो वहीं दूसरी और ट्रोलर्स के भद्दे कमेंट भी झेलने पड़ते हैं. कई बार तो ये अंजान यूजर्स अपनी सारी हदें पार कर सेलिब्रिटीज को बहुत ही गलत और गंदा बोल जाते हैं. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) की कजिन अलाना पांडे (Alanna Panday) के साथ हुई घटना को ही ले लीजिए. हाल ही में आलाना ने खुलासा किया कि एक महिला ने उन्हें बिकिनी फोटो पोस्ट करने के कारण गैंग रेप की धमकी दे डाली.
महिला से मिली सामूहिक बलात्कार की धमकी
अलाना पांडे पेशे से एक मशहूर मॉडल भी है. हाल ही में उन्होंने अपने आधिकारिक इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक बिकिनी फोटो साझा की थी. ऐसे में यूजर्स ने उन्हें भद्दे कमेंट करना शुरू कर दिए थे. इनमें से एक महिला यूजर ने तो हद ही कर दी. उन्होंने अलाना को गैंगरेप की धमकी दे डाली थी. इस बात का जिक्र करते हुए आलाना ने एक पोस्ट भी साझा की है.
इस पोस्ट में अलाना कहती है – मेरी पोस्ट पर एक महिला ने कमेंट कर लिखा कि मेरा गैंगरेप होना चाहिए, क्योंकि मैंने बिकिनी में एक फोटो पोस्ट की थी. इसके बाद उसने मेरे मम्मी और पापा को भी टैग किया, ताकि वे लोग भी यह देख सकें. काश मैं उसका स्क्रीनशॉट ले पाती, लेकिन तब मैं शॉक में थी इसलिए उस महिला को ब्लाक कर दिया था. इन्स्टाग्राम ने भी उसका कमेंट डिलीट कर दिया था.
एक महीने पहले का है मामला
इस घटना की जानकारी देते हुए अलाना ने कैप्शन में लिखा – ये एक महीने पहले हुए था. काश मैं उस समय इस बारे में बोल पाती. लेकिन रोज सुबह उठकर इस तरह की चीजें देखना मेरे लिए आम बात बन चुकी थी. ये मेरी रोज की लाइफ का पार्ट है. मैं रोज सुबह उठकर जो जो पढ़ती हूँ वो इसका 1 प्रतिशत है.
माँ को भी आए थे कमेंट
अलाना की इस पोस्ट पर उनकी मम्मी नी पांडे (Deanne Pandey) का भी एक कमेंट आया. उन्होंने बताया कि एक शख्स ने उन्हें भी कुछ मैसेज भेज कहा था कि मैंने अपनी बेटी की परवरिश गलत ढंग से की है. मुझे शर्म आनी चाहिए.
लोग कर रहे तारीफ़
अलाना ने जब इस बारे में खुलकर बोला तो सोशल मीडिया पर लोगों ने भी उनका साथ दिया. वे अलाना की बेबाकी की तारीफ़ कर रहे हैं. लोगों का भी यही मानना है कि जब हमारे साथ इस तरह की कोई घटना होती है तो हमें चुप नहीं बैठना चाहिए. इस तरह की हरकतों के खिलाफ आवाज़ उठानी चाहिए. रेप एक बहुत ही सेंसिटिव मामला है. इसे रोकने के लिए सरकार भरपूर कोशिश कर रही है. ऐसे में इस तरह ऑनलाइन लड़कियों को रेप की धमकियाँ देना सरासर गलत है.