कोरोना: यहाँ बाहरी व्यक्ति से शारीरिक संबंध बनाने पर लगा प्रतिबंध, नियम तोड़ने पर लगेगा जुर्माना
कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया परेशान है. इस मुश्किल घड़ी से निपटने के लिए सभी देश अलग अलग नियम कायदे भी बना रहे हैं. ऐसे में एक देश ऐसा भी है जिसने अपने यहाँ शारीरिक संबंध पर ही बैन लगा दिया है. ऐसा नहीं है कि यहाँ आप बिल्कुल भी संबंध नहीं बना सकते हैं. बस शर्त ये है कि आप अपने घर से बाहर रह रहे किसी एक या अधिक व्यक्ति संग कोई भी शारीरिक संबंध नहीं बना सकते हैं. यदि आपका पार्टनर आपके घर साथ में ही रहता है तो ही आपको सेक्स करने की छूट दी जाएगी.
इंग्लैंड में लगी बाहरी व्यक्ति से संबंध बनाने पर पाबंदी
दरअसल यह नियम इंग्लैंड में रह रहे लोगो पर लागू होता है. यहाँ लॉकडाउन के नए नियमों के अनुसार किसी भी बाहरी व्यक्ति के साथ शारीरिक संबंध बनाना गैरकानूनी होगा. इसकी वजह ये हैं कि नए नियम कहते हैं कि व्यक्ति अपने घर के अंदर एक या दो से अधिक बाहरी लोगों के साथ इकट्ठा नहीं होगा. अर्थात सिर्फ सेक्स ही नहीं बल्कि बाहरी लोगो से अपने घर में मिलना जुलना भी बंद रहेगा. यदि व्यक्ति बिना गैर-जरूरी काम के घर में बाहरी व्यक्ति से मिलता है तो यह एक दंडनीय अपराध माना जाएगा. यही नहीं पालन ना करने पर उस व्यक्ति विशेष के ऊपर मुकदमा भी चलाया जाएगा.
घर के लोगों के साथ रहेगी छूट
इस नए नियम के तहत आप किसी भी निजी या सार्वजनिक पर भीड़ इकट्ठी नहीं कर सकते हैं. इसमें किसी बाहरी व्यक्ति से सेक्स करना भी शामिल है. लेकिन यदि आपका पार्टनर आपके साथ एक ही छत के नीचे रहता है तो उसके साथ संबंध बनाने पर कोई पाबंदी नहीं है. इस तरह ये नया नियम पूर्ण रूप से सेक्स पर प्रतिबंद नहीं लगाता है बस कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बाहरी लोगों से दूर रहने का कहता है. इतना ही नहीं नए नियमों की माने तो व्यक्ति को अपने घर के अलावा किसी और के घर रात रुकने की इजाजत भी नही है.
Afraid to say this is correct.
I can’t believe I’m about to tweet this.
From tomorrow sex between two (or more) people in a private place who do not live in the same household is a “gathering” between 2 or more people and is therefore illegal. https://t.co/aEiGIoweee pic.twitter.com/b0KZBACSQ4
— Adam Wagner (@AdamWagner1) May 31, 2020
लगेगा इतना जुर्माना
नए नियमों के मुताबिक यदि कोई व्यक्ति बाहरी शख्स के साथ सेक्स करता हुआ रंगे हाथो पकड़ा गया तो उसके ऊपर 100 पाउंड यानी करीब 9590 रुपए का जुर्माना भी लगाया जाएगा. इसके अलावा उस दोषी व्यक्ति पर अपराधिक केस भी दर्ज किया जाएगा.
बताते चले कि इंग्लैंड में अभी कुल एक लाख पचास हजार से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस वायरस ने यहाँ 29,673 जाने ले ली है. यहाँ की सरकार स्थिति को जल्द से जल्द काबू में करना चाहती है. यही वजह है कि उन्होंने अपने घर में बाहरी लोगो से मिलने जुलने पर रोक लगा रखी है. कोरोना वायरस की वैक्सीन फिलहाल आम जनता के लिए उपलब्ध नहीं है. ऐसे में इससे बचने का एक मात्र उपाय सोशल डिस्टेंस ही है.