क्या सच में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की हो गई है मौत, सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं खबरें
भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) को लेकर कई तरह की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि दाऊद इब्राहिम की मौत कोरोना वायरस से हो गई है। खबरों के अनुसार दाऊद इब्राहिम और उसकी पत्नी महजबीन के अंदर कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे। जिसके बाद इन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां पर दाऊद इब्राहिम की मौत हो गई है।
सोशल मीडिया में वायरल हो रही ये खबर तेजी से फैल रही है। खबरों के अनुसार दाऊद इब्राहिम और उसकी पत्नी महजबीन इन दिनों पाकिस्तान में रह रहे हैं और शुक्रवार को इन्हें कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद इन्हें तुरंत कराची के एक मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां पर दाऊद इब्राहिम की मौत हो गई है। गौरतलब है कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस बुरी तरह से फैल गया है और रोज नए कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं।
#BreakingNews | Dawood Ibrahim dies of COVID-19 in Karachi: Sources pic.twitter.com/BQUZtjEIZ3
— NewsX (@NewsX) June 6, 2020
परिवार ने किया इन खबरों का खंडन
दाऊद इब्राहिम की मौत की खबर फैलने के बाद इनके परिवार की और से एक बयान जारी किया गया है। जिसमें दाऊद इब्राहिम के मरने की खबरों को गलत बताया गया है। दाऊद इब्राहिम के भाई अनीस इब्राहिम ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा है कि उनका भाई और परिवार के सभी सदस्य पूरी तरह से स्वस्थ्य है। दाऊद के भाई अनीस इब्राहिम का ये बयान आने के बाद सोशल मीडिया में वायरल हो रही दाऊद की मौत की खबरें गलत साबित हुई है।
इससे पहले भी आई हैं मौत की खबरें
ये पहला मौका नहीं है जब दाऊद की मौत की खबरें आई हों। इससे पहले भी दाऊद के मौत की खबरें सामने आ चुकी है, जो कि गलत साबित हुई थी।
पाकिस्तान में है पूरा परिवार के साथ
डॉन दाऊद इब्राहिम अपने परिवार के साथ पाकिस्तान में रहते हैं। हालांकि पाकिस्तान ने कभी भी इस बात को स्वीकार नहीं किया है। डॉन दाऊद इब्राहिम डी कंपनी को चलाते थे। लेकिन अब ये कंपनी उनके भाई अनीस इब्राहिम देख रहे हैं।
कौन है दाऊद इब्राहिम?
दाऊद इब्राहिम भारत का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी है। दाऊद इब्राहिम को साल 1993 में मुंबई में हुए बम धमाके का मास्टरमाइंड माना जाता है। कई सालों से भारत सरकार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद को पकड़ने की कोशिश कर रही है। लेकिन अभी तक नाकाम रही है।
दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में अपने परिवार के साथ रहता है और इनके परिवार वालों की जानकारी भी बहुत कम लोगों को है। क्योंकि दाऊद की तरह ही इनका परिवार लोगों की नजरों से दूर रहता है। दाऊद के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा चार बच्चे भी हैं। जिनमें से तीन बेटियां माहरुख, माहरीन और मारिया, वहीं एक बेटा है जिसका नाम मोइन है।
मुंबई में हुआ था जन्म
64 साल दाऊद इब्राहिम का जन्म भारत के मुंबई शहर में हुआ था। मुंबई में बम धमाके करवाने के बाद दाऊद इब्राहिम ने भारत को छोड़ दिया था। जिसके बाद दाऊद इब्राहिम को पाकिस्तान देश ने शरण दी थी और इसके पास पाकिस्तान का पासपोर्ट भी है।