Bollywood

कभी एयर होस्टेस और फ्लाइट अटेंडेंट हुआ करते थे ये 8 टीवी के सेलिब्रिटीज, आज बन गए हैं स्टार

एयर होस्टेस और फ्लाइट केबिन क्रू की जॉब को लोग बहुत ग्लैमरस मानते हैं. इस इंडस्ट्री में लंबी कद-काठी और सुंदरता बहुत मायने रखती है. साथ ही जब इसकी ट्रेनिंग होती है तो यह भी सिखाया जाता है कि यात्रियों के साथ कैसे बात करनी है. इस इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को वे सभी गुण सिखाये जाते हैं, जिससे कि वह लोगों को अपनी और आकर्षित कर सकें. फिल्म इंडस्ट्री में कई-जाने माने चेहरों का बैकग्राउंड एयरलाइन्स रह चुका है. फिल्मों के अलावा टीवी में भी कई ऐसे सितारे मौजूद हैं, जो एयरहोस्टेस और केबिन क्रू रह चुके हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपको टीवी के ऐसे ही कलाकारों से मिलवाएंगे जो कभी एयरलाइन्स इंडस्ट्री में काम किया करते थे.

दीपिका कक्कड़

दीपिका कक्कड़ टीवी में आने से पहले कई सालों तक एयर होस्टेस का काम कर चुकी हैं. वे एयर इंडिया में एयरहोस्टेस थीं.

विजेंद्र कुमेरिया

नागिन 4 में देव का किरदार निभाने वाले विजेंद्र कुमेरिया जेट एयरवेज में फ्लाइट अटेंडेंट का काम कर चुके हैं. एयरलाइन्स की वजह से क़तर में रहने के दौरान वे अपनी बीवी से मिले.

धीरज धूपर

कुंडली भाग्य में करण लूथरा का किरदार निभाने वाले धीरज धूपर ने अपने करियर की शुरुआत जेट एयरवेज से बतौर फ्लाइट अटेंडेंट की थी.

गुंजन वालिया

घर की लक्ष्मी बेटियां और नागिन जैसे सीरियल में काम कर चुकीं गुंजन वालिया भी एय रहोस्टेस रह चुकी हैं. हालांकि, शुरुआत से ही उनकी दिलचस्पी एक्टिंग में थी, जिस वजह से वह अभिनेत्री बनीं.

अकांक्षा पुरी

बिग बॉस 13 के बाद पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड के तौर पर फेमस हुईं आकंक्षा पुरी कभी किंग फिशर एयरलाइन्स में एयर होस्टेस हुआ करती थीं. आज वह टीवी की जानी-मानी स्टार हैं.

सुदीप साहिर

क्यों होता है प्यार और आयुष्मान जैसे धारावाहिकों में काम कर चुके सुदीप साहिर एक टाइम में केबिन क्रू की नौकरी किया करते थे.

आमिर अली

आमिर अली ने अपने करियर की शुरुआत सहारा एयरलाइन्स में बतौर केबिन क्रू की थी. इसके बाद उन्हें हंसल मेहता की फिल्म ‘ये क्या हो रहा है’ में काम करने का मौका मिला.

नंदिनी सिंह

नंदिनी सिंह केसर और काव्यांजलि जैसे सीरियलों में काम कर चुकी हैं. टीवी पर आने से पहले वह एक एयर होस्टेस हुआ करती थीं.

पढ़ें दो घंटे की ड्राइव और तीन फ्लाइट बदल कर इस क्रिकेटर की शादी में पहुंचे धोनी, किया था सरप्राइज

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक व शेयर करना न भूलें.  

Back to top button