कहीं आपका पार्टनर भी तो नहीं हैं रिलेशनशिप में इनसिक्योर, ये 5 बातें खोल देंगी सारे राज
रिश्ते में थोड़ा इनसिक्योर होना चलता है लेकिन अगर हद पार हो जाए तो रिश्ते टूट कर बिखर जाते हैं
प्यार का एहसास ही अनोखा होता है किसी के लिए ये प्यार सुकून है तो किसी के लिए जुनून। जब आप किसी से प्यार करते हैं तो आपका मन होता है कि आप हर वक्त बस उसी के पास रहें। साथ ही आप ये भी चाहते हैं कि आपका पार्टनर आपको पूरा अंटेशन दें और आपको खास महसूस कराए। बहुत से लोग इसी तरह का जुनूनी प्यार करते हैं। हालांकि कई बार प्यार होते हुए भी सामने वाला हर समय डरा डरा महसूस करता है। इसे कहते हैं रिलेशनशिप में इनसिक्योर फील करना। एक रिश्ते की शुरुआत में ये एहसास तो अच्छा है, लेकिन आगे बढ़ने पर हर वक्त ऐसा महसूस करना रिश्ते को कमजोर कर सकता है। आपको बताते हैं वो बाते जिनसे आप ये जान सकते हैं कि आपका पार्टनर आपको लेकर इनसिक्योर है या नहीं।
अकेले जाने की मनाही
अगर आपका पार्टनर आपको कभी भी अकेले छोड़ने से हिचकता है तो समझ जाइए की वो इस रिश्ते में इनसिक्योर है। अगर आप कहीं भी बाहर जा रहे हैं और वो हर वक्त आपको कॉल या मैसेज करके जानकारी लेता है तो इसका मतलब ये है कि उसे हर वक्त आपको खोने का डर है। इस तरह की भावना आपके रिश्ते को खराब कर सकती है और आपके मन पर भी बुरा असर डाल सकती हैं।
दोस्तों से मिलना नहीं पसंद
जब दो लोग प्यार में होते हैं तो वो अपना हर वक्त एक दूसरे के साथ ही बिताना चाहते हैं। हालांकि कुछ वक्त बाद ये एहसास कम होता है और लोग एक दूसरे को स्पेस देने लगते हैं। वहीं अगर आपका पार्टनर सिर्फ आपके ही साथ समय बिताना चाहता है और दूसरों को आपसे बात करना उसे खराब लगता है तो वो इस रिश्ते में बहुत ही इनसिक्योर हो सकते हैं। अगर वो आपको आपके दोस्तों से भी दूर रहने की बात कह रहे हैं तो ये सही बात नहीं है।
हर वक्त चाहिए अटेंशन
इनसिक्योर होने की ये पहचान भी है कि आपको पार्टनर को हर वक्त आपका अटेंशन चाहिए। अगर आपका पार्टनर हर समय आपके ही अटेंशन चाहते हैं तो जरुरी नहीं कि ये बहुत रोमांटिक बात हो। कई बार लोग ध्यान खींचने के लिए ऐसी हरकत कर जाते हैं जो उनके और उनके पार्टनर को चोट पहुंचा देती है।
हर बार एक्स की बात
अगर आपका पार्टनर आपसे बात करते करते हमेशा आपके एक्स का जिक्र कर रहे हैं तो ये रिश्ते में इनसिक्योरिटी की तरफ इशारा करता है। अगर वो आपसे बात करते हुए बार बार तुम्हारा ब्वॉयफ्रेंड ऐसा करता था…..या तुम्हारी एक्स गर्लफ्रेंड होती तो….जैसी बातें करते हैं तो समझ जाइए की वो इस रिश्ते में बहुत ही इनसिक्योर हैं।
हर वक्त प्यार जताना
हर किसी को अच्छा लगेगा कि उनका पार्टनर पुरी दुनिया के सामने प्यार का इजहार करें, लेकिन अगर ये बार बार हो तो कभी कभी इंसान झल्ला जाता है। वहीं अगर आपका पार्टनर दूसरों को जताने के लिए सबके सामने हमेशा आपको आई लव यू कहता है तो इसका मतलब ये है कि वो दूसरों को बताना चाहता है कि आप एक दूसरे के हैं और कोई भी आपके करीब ना आएं। ये रोमांटिक से ज्यादा इनसिक्योरिटी दिखाता है।