लॉकडाउन के बिच इस तरह से हुआ दूल्हे का स्वागत, वीडियो देख कर आ जाएगा मजा
कोरोना वायरस और लॉकडाउन (Corona Virus and Lockdown) के चलते इस बार का शादी ब्याह का सीजन बड़ा फीका फीका सा गया. जहाँ एक तरफ कई लोगो ने अपनी शादियां स्थगित कर दी तो वहीं कुछ ने बेहद कम लोगो के बीच बड़े सिंपल तरीके से सात फेरे ले लिए. भारत में शादियां किसी बड़े त्यौहार से कम नहीं होती है. यहाँ शादी में बहुत तड़क भड़क और शोबाजी होती है. हालाँकि इस लॉकडाउन और कोरोना वायरस ने सबके शौक पर लगाम लगा रखी है.
फिलहाल देश की सरकार ने लॉकडाउन का अलग चरण स्टार्ट कर दिया है. इसे अनलॉक 1 कहा जा रहा है. इसमें लोगो को कुछ विशेष छूट भी दी जा रही है. इसमें शादी की इजाजत भी शामिल है. हालाँकि ये शादी आपको कम लोगो की उपस्थिति में ही करनी होगी. शादी के पहले एसडीएम से परमिशन लेनी होगी. साथ ही प्रशासन के बतलाए नियमों का सख्ती से पालन भी करना होगा. इन नई गाईडलाइन्स के बाद लोगों ने एक बार फिर से शादी करना शुरू कर दिया है.
मास्क – सैनेटाइजर से हुआ दुल्हे का स्वागत
एक जामना था जब दुल्हा जैसे ही बारात लेकर लड़की वालों के घर पहुँचता था तो उसका सबसे पहले तिलक और फूल मालाओं के साथ स्वागत होता था. लेकिन अब कोरोना महामारी में हालात बदल गए हैं. अब दूल्हें के सबसे पहले सैनेटाइज किया जाता है और फिर मास्क भी पहनाया जाता है. दरअसल ऐसा ही एक विडियो इन दिनों इंटरनेट पर बड़ा वायरल हो रहा है.
लोगों को पसंद आया आईडिया
वायरल विडियो में हम देख सकते हैं कि दूल्हा जैसे ही लड़की वालों के घर पहुँचता है तो पहले उसे सैनेटाइज किया जाता है और फिर चेहरे पर सेफ्टी के लिए मास्क लगाया जाता है. दुल्हे के साथ साथ बारातियों के साथ भी यही प्रक्रिया दोहराई जाती है. सोशल मीडिया पर लोगो को ये विडियो बहुत पसंद आ रहा है. उनका भी मानना है कि सेफ्टी के इलाज से ये एक बढ़िया कदम है. बाकी सभी लोगो को भी इन चीजों का शादी ब्याह में ध्यान रखना चाहिए.
टिकटॉक (TikTok) पर यह विडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इसे अभी तक 25 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं 3 लाख से अधिक इसे लाइक कर चुके हैं. विडियो में दुल्हे राजा भी बड़े खुश दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने भी लड़की पक्ष का मास्क पहनाना और सैनेटाइज करने का बुरा नहीं माना. विडियो देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि शादी में ज्यादा लोग नहीं है. वैसे भी फिलहाल 50 लोग से अधिक संख्या में शादी नहीं की जा सकती है.
देखें विडियो
@sahilariffhappy sanatize barat??♬ original sound – mr_johnny_sins
वैसे आप लोगो को ये विडियो कैसा लगा हमें कमेंट कर जरूर बताए. हमारी भी आप से यही विनती है कि यदि आप कोरोना महामारी के बीच शादी कर रहे हैं तो इस तरह की सावधानियां अवश्य बरतें. जहाँ तक हो सके कम से कम लोगों के बीच ही शादी करे. इसके अलावा पूरी शादी में मास्क लगाए रखे. साथ ही सैनेटाइजर से बार बार हाथ भी साफ़ करते रहे. इसी में आपकी और आपके पूरे परिवार की सुरक्षा है.