सिर्फ 200 रुपये में आप बना सकते हैं अपना रेन वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम, जुगाड़ ऐसा की दिल जीत ले
हमारे देश की यह खासियत है कि यहां के लोग जुगाड़ करने में बड़े ही माहिर हैं। इसी तरह का एक छोटा सा जुगाड़ यदि आप कर लें तो भविष्य में पानी की कमी के संकट से खुद को बचा सकते हैं। पानी की कमी किस तरीके से देश के अलग-अलग इलाकों में होती जा रही है, इसके बारे में अक्सर अखबारों में पढ़ने को मिलता रहता है। रेन वाटर हार्वेस्टिंग यानी कि वर्षा जल संचयन को ही पानी की कमी से लड़ने का सबसे प्रमुख हथियार बताया गया है।
बारिश का पानी यदि अपने देश में लोग अपने-अपने घरों में जमा कर लें और इस पानी का इस्तेमाल रोजमर्रा के कामों में करें, तो इससे पर्याप्त मात्रा में पानी का संरक्षण किया जा सकता है। ऐसा नहीं है कि लोग रेन वाटर हार्वेस्टिंग करना नहीं चाहते हैं, लेकिन इस सिस्टम को लगवाने में जो खर्च आता है और जो तामझाम होते हैं, उसके कारण लोग इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं।
दयानंद का DIY इनोवेशन
चेन्नई के रहने वाले 45 साल के दयानंद कृष्णन ने ऐसे में एक छोटा सा ऐसा जुगाड़ किया है, जिससे करीब 200 लीटर बारिश के पानी को आप केवल 10 मिनट में जमा करके रख सकते हैं। लागत इस DIY इनोवेशन की सिर्फ 250 रुपये है। कृष्णन के मुताबिक बरसात शुरू होने पर चेन्नई में राहत तो जरूर मिल गई थी, लेकिन एक और परेशानी फिर सामने आ गई। पानी की कमी होने के बावजूद तमिलनाडु में यह हजारों लीटर पानी बर्बाद होने जा रहा था। बस इसी सोच ने कृष्णन को कुछ ऐसा करने के लिए प्रेरित कर दिया, जिससे कि वे बारिश के पानी का संरक्षण कर सकें।
क्या है तकनीक?
कृष्णन के मुताबिक किसी प्लंबर या एक्सपर्ट की आवश्यकता हार्वेस्टिंग सिस्टम को लगाने के लिए आपको नहीं पड़ने वाली है। खुद घर पर आप इसे तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको घर में प्रयोग में आने वाले एक ड्रम, तीन फीट के पीवीसी पाइप, दो पाइप बेंड्स और फिल्टर के लिए एक सूती कपड़े की जरूरत पड़ेगी। जो भी पानी छत पर या बालकनी में जमा होता है, किसी एक पाइप से तो वह बाहर निकलता ही है। बस पाइप बेंड्स के जरिए इसी पाइप से कृष्णन ने दूसरे पाइप के एक सिरे को जोड़ डाला और कपड़े के फिल्टर से ढके हुए ड्रम में दूसरे सिरे को डाल दिया। इसी से पानी बाहर जाकर बर्बाद होने की बजाय ड्रम में जमा होने लगा। कपड़े ड्रम में फिल्टर के लिए इसलिए लगा दिए गए, ताकि जो धूल-मिट्टी आदि पानी के साथ आती है, वह छन जाए।
सफल रहा जुगाड़
फिर चेन्नई में मानसून आने पर बारिश शुरू होने के बाद रास्ते से अपनी पत्नी को फोन करके कृष्णन ने पूछा कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम उनका काम कर रहा है या नहीं, तो पत्नी ने बताया कि ड्रम में पानी जमा हो रहा है। शुरू में 5 मिनट के लिए पाइप को बगीचे की ओर मोड़ दिया था, ताकि ड्रम में गंदगी जमा न हो। कृष्णन ने बताया कि 225 लीटर पानी हमने केवल 10 मिनट में जमा कर लिया था। अगले दो से तीन दिनों तक इससे रोजमर्रा के काम किए जा सकते थे। कृष्णन के मुताबिक हफ्ते में एक बार नगर निगम से पानी मिलता है। ठीक तरीके से पानी का संरक्षण लिया जाए तो पूरे हफ्ते उनके तीन सदस्य वाले परिवार को कोई दिक्कत नहीं होगी। कृष्णन के मुताबिक ज्यादा पानी आप जमा करना चाहते हैं तो ड्रम की संख्या एक और बढ़ा सकते हैं। उन्हें देखते हुए बाकी दोस्तों ने भी इस सिस्टम को अपनाया है और उन्हें इससे लाभ मिल रहा है।
पढ़ें 68 वर्षीय महिला ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, पिछले 46 साल से कर रही थी कोशिश, ऐसे मिली सफलता