Bollywood

अमिताभ-जया की ये तस्वीरें हैं बेहद खास, शादी की 47वीं सालगिरह पर देखें कपल की Unseen Photos

बॉलीवुड में जब भी दिग्गज कलाकारों की बात होती है अमिताभ बच्चन का नाम सबसे ऊपर आता है. अमिताभ को बॉलीवुड का महानायक और शहनशाह भी कहा जाता है. वह अपने अभिनय का लोहा हर फिल्म में मनवाते हैं. अब तक सैकड़ों फिल्मों में अभिनय कर चुके अमिताभ बच्चन ने देश नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है.

अमिताभ-जया मना रहे हैं 47वीं सालगिरह

आज के इस पोस्ट में हम अमिताभ बच्चन की बात इसलिये कर रहे हैं क्योंकि आज उनकी एनिवर्सरी है. 3 जून 1973 को अमिताभ ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जया भादुड़ी से शादी की थी. आज दोनों शादी की 47वीं सालगिरह मना रहे हैं. आज इस खास दिन पर अमिताभ और जया बच्चन को लेकर तमाम तरह की पुरानी यादें ताजा हो गयी हैं. ऐसे में आज हम आपको इनकी कुछ अनदेखी तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं.

पहली तस्वीर में जया बच्चन अमिताभ के गाल पकड़ कुछ ठीक कर रही हैं. ब्लैक एंड वाइट ये तस्वीर बेहद खूबसूरत है.

दूसरी तस्वीर रंगीन है जिसमें जया और अमिताभ एक-दूसरे को प्यार भरी निगाह से देख रहे हैं.

तीसरी तस्वीर में जया कश्मीरी गेटअप में दिख रही हैं और वह अमिताभ को कुछ खिला रही हैं.

चौथी फोटो में अमिताभ प्यार से जया के गालों को छू रहे हैं और उनका मंगलसूत्र पकड़े हुए हैं.

पांचवी तस्वीर में अमिताभ अपने पूरे परिवार के साथ देखे जा सकते हैं.

छठी तस्वीर दोनों की शादी के समय की है. इसमें बिग-बी जया के पीछे खड़े होकर रस्मों को निभा रहे हैं.

सातवीं तस्वीर भी शादी की है जिसमें दोनों एक दूसरे के हाथ में हाथ डाल जमीन पर बैठे हैं.

आठवी तस्वीर में जया-अमिताभ अपने बच्चों के साथ दिख रहे हैं. इस समय श्वेता और अभिषेक काफी छोटे थे.

नौवीं और आखिरी तस्वीर किसी अवार्ड फंक्शन की है जब जया अमिताभ के कानों में कुछ कह रही हैं.

पोती से करते हैं बेहद प्यार

बता दें, शादी के बाद अमिताभ और जया के दो बच्चे हुए जिनका नाम अभिषेक और श्वेता है. अभिषेक ने विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय से शादी रचाई है. ऐश्वर्या और अभिषेक की एक प्यारी सी बेटी भी हैं, जिनका नाम आराध्या है. अमिताभ आराध्या से बेहद प्यार करते हैं और अक्सर अपनी पोती के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. वहीं, बिग-बी की बेटी श्वेता की शादी निखिल नंदा से साल 1997 में हुई थी. श्वेता अक्सर अपने परिवार के साथ देखी जाती हैं.

पढ़ें शादी के 47 साल बाद अमिताभ ने खोला शादी का सीक्रेट, बाताया क्यों जया से फटाफट करनी पड़ी थी शादी

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह अर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक व शेयर करना न भूलें.  

Back to top button