वाजिद को बचाने के लिए भाभी ने किया था ये बड़ा काम, हॉस्पिटल बेड से वायरल हो रही फोटो
हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कंपोजर और सिंगर वाजिद खान का निधन हो गया. उन्होंने मात्र 42 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. इस खबर से बॉलीवुड के सभी सितारे सदमे में आ गए. ये कहना गलत नहीं होगा कि यह साल फिल्म इंडस्ट्री के लिए ख़ासा अच्छा नहीं बीत रहा. पिछले महीने ही बॉलीवुड के दो बड़े दिग्गज इरफान खान और ऋषि कपूर के निधन की ख़बरों ने सभी को चौंका दिया था. अब ऐसे में वाजिद के जाने से एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री ग़मगीन हो गयी है. लोग अभी तक वाजिद को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
हॉस्पिटल से वायरल हुआ विडियो
वाजिद के गुजरने के बाद बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक विडियो खूब वायरल हुआ था जिसमें वाजिद गाना गाते हुए दिखाई दे रहे थे. वह अस्पताल में एडमिट थे और हॉस्पिटल बेड पर बैठकर सलमान का गाना हुड हुड दबंग गा रहे थे. लोगों ने विडियो को यह कहकर वायरल कर दिया कि ये उनके आखिरी दिनों का विडियो था. हालांकि, सच्चाई अभी तक सामने नहीं आई है कि ये विडियो कब का है. कुछ लोगों के मुताबिक ये विडियो 6 महीने पुरानी है. विडियो में आपने देखा होगा कि जब वाजिद गा रहे होते हैं तो उनके पीछे एक औरत बेड पर बैठे मुस्कुरा रही होती है.
भाभी ने दी थी किडनी
ख़बरों के मुताबिक ये महिला वाजिद खान की भाभी यानी साजिद खान की पत्नी हैं. वाजिद के बारे में कहा जा रहा है कि वे काफी दिनों से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे. उन्होंने किडनी इम्प्लांट करवाया था और वाजिद को किडनी देने वाली महिला कोई और नहीं बल्कि उनकी भाभी थीं. बता दें, वाजिद की भाभी का नाम लुबना है और उन्होंने ही उन्हें अपनी किडनी वाजिद को डोनेट की थी.
शरीर ने नहीं दिया साथ
वाजिद की भाभी लुबना ने उन्हें अपनी किडनी तो दे दी लेकिन उनके शरीर ने ट्रांसप्लांटेड ऑर्गन को रिजेक्ट कर दिया, जिसके बाद वाजिद की दिक्कतें धीरे-धीरे बढ़नी शुरू हो गईं. उन्हें किडनी इन्फेक्शन हो गया था, जिस वजह से वह अस्पताल में भर्ती किये गए थे. अस्पताल में रहने के दौरान वे कोरोना की भी चपेट में आ गए. वे पिछले ढाई महीनों से किडनी और गले में इन्फेक्शन के चलते अस्पताल में भर्ती थे.
मां थीं कोरोना की शिकार
मिली जानकारी के अनुसार पहले उनके लंग्स ने काम करना बंद कर दिया और फिर उसके बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा. यह भी कहा जा रहा था कि बीते तीन दिनों से वह वेंटिलेटर पर आ गए थे, जिसके बाद उनकी हालत बद से बदतर होती जा रही थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक वाजिद की मां कोरोना पॉजिटिव पायी गयी थीं और वाजिद की इम्युनिटी कमजोर होने की वजह से वह भी कोविड-19 के शिकार हो गए.
पीछे छोड़ गए परिवार
बात करें वाजिद के परिवार की तो उनकी फैमिली में दो बच्चे और बीवी हैं. वाजिद के परिवार का माहौल शुरू से ही संगीतमय रहा है. वह एक म्यूजिकल बैकग्राउंड फैमिली से नाता रखते थे. वाजिद के पिता जाने-माने तबला वादक उस्ताद शराफत खान थे. वाजिद यूपी के सहारनपुर के रहने वाले थे. वाजिद के जाने के बाद उनकी पत्नी यासमीन खान और दोनों बच्चे अकेले पड़ गए हैं. वाजिद की एक बेटी और एक बेटा है. वह अपने दोनों बच्चों से बहुत प्यार करते थे और कई बार अपनी फैमिली के साथ देखे जाते थे.
सलमान से था खास रिश्ता
साजिद-वाजिद की जोड़ी इंडस्ट्री में बहुत मशहूर थी. दोनों ने साथ कई बॉलीवुड फिल्मों में अपना म्यूजिक दिया था. साजिद-वाजिद का रिश्ता सलमान खान से बहुत ख़ास रहा है. दोनों के करियर की शुरुआत सलमान खान की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ से हुई थी. हाल ही में रिलीज़ हुए सलमान के गाने ‘भाई भाई’ को भी साजिद-वाजिद ने कंपोज़ किया था.
पढ़ें सिर्फ सलमान ही नहीं इन सितारों ने भी अपने को-स्टार को किस करने से किया था इनकार, चौका देंगे नाम