इस तस्वीर में छिपा है एक खूंखार जानवर, बताओ कहाँ? 90 प्रतिशत लोगों की आँखें फेल हो जाएंगी
इंटरनेट एक ऐसी जगह है जहाँ कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. अब कुछ दिनों से इंटरनेट पर एक नया ट्रेंड चल पड़ा है. इसमें एक फोटो के अंदर कोई जानवर छिपा रहता है जिसे यूजर्स को ढूंढना होता है. इस तरह के छिपे जानवरों को सिर्फ वही लोग ढूंढ पाते हैं जिनकी पार की नजर होती है. जिनका दिमाग कंप्यूटर की तरह तेज चलता है. जो चीजों का बहुत अच्छे से आकलन करना जानते हैं. यदि आपके अंदर भी वो बात है तो चलिए एक तस्वीर में छिपा ख़तरनाक जानवर ढूंढ कर बता दीजिए.
कीचड़ में छिपा है खूंखार जानवर
बारिश या पानी की वजह से अक्सर कीचड़ हो जाता है. कई बार ये कीचड़ कुछ ज्यादा ही होता है जो किसी दलदल जैसा प्रतीत होता है. इस स्थिति में कुछ जानवर खुद को इसमें इस तरह छिपा लेते हैं कि किसी को पता ही नहीं लगता कि वहां कोई है. अब इस वायरल तस्वीर को ही ले लीजिए. ट्विटर पर इस तस्वीर को IFS संदीप त्रिपाठी ने साझा किया है. वे इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखते हैं – “क्या आप बता सकते हैं कि ये फोटो किस बारे में है..”
Can you guess what is the picture is all about…. pic.twitter.com/49LjJAzEMT
— Sandeep Tripathi, IFS (@sandeepifs) May 24, 2020
अब जरा एक बार आप भी इस तस्वीर को ध्यान से देख लीजिए. क्या आप इसमें छिपा खतरनाक जानवर ढूंढ पाए हैं? यदि नहीं तो कोई बात नहीं हम आपको अभी इसका सही जवाब बता देते हैं.
ये है सही जवाब
जब IFS संदीप त्रिपाठी ने इस तस्वीर में छिपी चीज के बारे में पूछा तो लोगों ने भी अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाने शुरू कर दिए. एक एक कर लोग बताने लगे कि इस तस्वीर में कौन सा जानवर छिपा बैठा है. दरअसल इसका सही जवाब है मगरमच्छ. जी हाँ यदि आप इस तस्वीर को ध्यान से देखेंगे तो आपको इसके अंदर एक मगरमच्छ दिखाई देगा. इस काली कीचड़ में आपको एक चमचमाती भूरी चीज भी दिखाई दे रही होगी. ये मगरमच्छ की आँख है. मगरमच्छ अक्सर इस तरह छिप कर बैठ जाते हैं और शिकार के आने का इंतज़ार करते हैं.
It’s a Camouflage.. Crocodile sir ? pic.twitter.com/wHKJeECaAA
— Sravani (@sravani950570) May 24, 2020
प्रकृति की गोद में रहने वाले ये जानवर अक्सर दो वजहों से अपने आसपास के वातावरण में घुलमिल जाते हैं. पहली वजह शिकार से बचना और दूसरी वजह शिकार को पकड़ना. यहाँ मगरमच्छ की खाल भी कुछ ऐसी होती है कि वो कीचड़ में आसानी से छिप जाता है. मगरमच्छ अक्सर घात लगाकर ही हमला करते हैं. एक बार शिकार इनके नजदीक आ जाए तो ये बिजली सी फुर्ती से उसे अपने खतरनाक जबड़ों में जकड़ लेते हैं. यह पानी और जमीन दोनों ही जगह बड़े अच्छे से रह लेते हैं. इसलिए यदि आप भी किसी नदी या तालाब किनारें जा रहे हैं तो थोड़ा सतर्क जरूर रहे. खासकर उन जगहों पर जहाँ ये बहुताय मात्रा में पाए जाते हैं.
उम्मीद करते हैं कि आपको आँखों की ये कसरत पसंद आई होगी. आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों संग शेयर कर उन्हें भी चैलेंज कर सकते हैं.