लाखों में खेलते हैं ये भिखारी, इनकी कमाई देख कहोगे- मैं भी नौकरी छोड़ भीख मांग लेता हूँ
भारत में आप किसी भी चौराहे या मंदिर चले जाओ, वहां आपको कोई ना कोई भिखारी बैठा दिख ही जाता है. इन भिखारियों को देख हमें भी दया आ जाती है और हम इनकी झोली में कुछ पैसे डाल देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर भिखारी सच में गरीब नहीं होता है, बल्कि इनमें से कुछ तो हम सैलरी वाले कर्मचारियों से भी ज्यादा पैसा कमाते हैं. ऐसे में आज हम आपको भारत के उन अमीर भिखारियों से मिलाने जा रहे हैं जिनके पास लाखों की प्रॉपर्टी है या वे बिंदास जीवन बिता रहे हैं.
बिरभीचंद आजाद ( 8.77 लाख की FD)
कुछ समय पहले मुंबई में 82 साल का बिरभीचंद आजाद नामक एक भिखारी अपनी मौत के बाद चर्चा में आ गया था. दरअसल ये भिखारी मुंबई में अकेला रहता था. जब पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली तो उन्हें 1.77 लाख रुपये के सिक्के मिले थे. ये रकम चार अलग अलग बैग में रखी थी जिसे गिनने में पुलिस को 6 घंटें से अधिक का समय लगगया था. इसके अलावा उसके पास से 8.77 लाख रुपये की FD ( फिक्स्ड डिपॉजिट) के पेपर्स भी मिले थे. भिखारी ने बाकायदा अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड और सीनियर सिटिजन कार्ड भी बनवा रखा था.
सर्वतिया देवी (36,000 रुपये का सालाना इंश्योरेंस)
पटना में रहने वाली सर्वतिया देवीजी भले भीख मांगी तो लेकिन असल जिंदगी में वे गरीब नहीं है. बल्कि टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार वे तो हर साल 36 हज़ार का इंश्योरेंस प्रीमियम भी जमा करती है. देवी जी पटना के अशोक सिनेमा के पीछे बड़े आरामदायक तरीके से अपनी जिंदगी गुजार रही है. उनका कहना है कि मुझे ट्रेन में मुफ्त में सफ़र करना अच्छा लगता है. जब तक मेरा ठिकाना नहीं आ जाता है तब तक मैं वहां भीख मांग लेती हूँ.
भारत जैन (70 लाख के दो फ्लैट)
मुंबई जैसे शहर में घर खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं होती है. यहाँ अधिकतर लोग किराए पर ही रहते हैं. लेकिन 50 से अधिक उम्र वाला भारत जैन नामक भिखारी मुंबई में दो फ्लैट का मालिक है. इन दोनों फ्लैट की कीमत लगभग 70 लाख रुपए है. इतना ही नहीं ये भिखारी हर महीने भीख मांग – मांग कर लगभग 75 हजार रुपए तक कमा लेता है .इनकी फैमिली की स्टडी मटेरियल की एक शॉप भी है. वे लोग भारत को भीख मांगने से मना करते हैं लेकिन वो किसी की नहीं सुनता है.
संभाजी काले (एक फ्लैट, दो घर और जमीन)
यह भाई साहब मुंबई के खार क्षेत्र में भीख मांग रोजाना हजारों की कमाई करते हैं. इनके विरार में एक फ्लैट और दो घर है. वहीं सोलापुर में एक जमीन भी है. इसके अलावा वे बैंक में भी लाखों तक की इन्वेस्टमेंट करते हैं.
कृष्णा कुमार (1500 रुपये रोजाना)
हम में से कई ऐसे हैं जो दिन के 500 से 1000 कमाने के लिए दफ्तर में नौकरों की तरह काम करते रहते हैं. लेकिन मुंबई के चर्नी रोड के पास CP टैंक पर भीख मांगने वाले कृष्णा कुमार तो भीख मांगकर ही रोजाना 1500 रुपए कम लेते हैं. उनका यहाँ एक फ्लैट भी है.
लक्ष्मीदास (ढेर सारी सेविंग्स)
लक्ष्मी जब 16 साल की थी तब से ही भीख मांगने लगी थी. उन्हें कोलकाता में भीख मांगते हुए करीब 50 साल हो गए हैं. इस दौरान उन्होंने ढेर सारी सेविंग्स कर ली है. उनके पास एक बैंक अकाउंट भी है जिसमें अच्छा ख़ासा पैसा जमा है.