फिर से सील हुआ दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर, गाजियाबाद में प्रवेश नहीं ले सकेंगे दिल्ली के लोग
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए गाजियाबाद के जिला प्रशासन ने अहम फैसला लिया है और एक बार फिर से दिल्ली और गाजियाबाद बॉर्डर को सील कर दिया है। ताकि दिल्ली के लोग गाजियाबाद में प्रवेश ना कर सकें। बॉर्डर सील होने के बाद से केवल उन्हीं लोगों को दिल्ली से गाजियाबाद और गाजियाबाद से दिल्ली आने जाने की अनुमित दी जाएगी, जिनके पास सफर करने का पास होगा।
बिना पास के केवल यही लोग कर सकेंगे सफर
गाजियाबाद के डीएम के अनुसार डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस और बैंक कर्मियों को पास की जरूरत नहीं होगी और ये लोग आसानी से बॉर्डर क्रॉस कर सकते हैं। इन लोगों को बस अपना आईडी कार्ड दिखाना होगा। साथ में ही भारत सरकार में काम करने वाले उप सचिव और उसके ऊपर के अधिकारियों को भी बॉर्डर क्रॉस करने के लिए आईडी कार्ड दिखाने की जरूरत होगा।
माल ढुलाई, अन्य सेवाओं से जुड़े लोग और आवश्यक वस्तुएं लाने और ले जाने वाले वाहनों को पास की जरूरत होगी और बिना पास के इन लोगों को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। बॉर्डर पर तैनात पुलिस किसी से भी पूछताछ कर सकती है और आश्वास्त होने पर ही व्यक्ति को गाजियाबाद में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी।
हॉटस्पॉट वाले लोगों पर लगा बैन
दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए गाजियाबाद में प्रवेश लेना आसान नहीं होगा। डीएम के अनुसार जो लोग दिल्ली के हॉटस्पॉट इलाके में रहते हैं, उन्हें गाजियाबाद में प्रवेश नहीं दिया जाएगा और पास होने के बाद भी इन लोगों को रोका जा सकता है। यानी साफ है कि अगर आप हॉटस्पॉट इलाके में रहते हैं और आपके पास ट्रैवलिंग पास है, तब भी आप गाजियाबाद में प्रवेश नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा गाजियाबाद के हॉटस्पॉट इलाकों के लोगों भी अपने इलाकों से बाहर नहीं जा सकते हैं।
गाजियाबाद में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। दरअसल हाल ही में गाजियाबाद प्रशासन ने दिल्ली और गाजियाबाद के बॉर्डर को खोल दिया था। लेकिन गाजियाबाद में कोरोना वायरस के केस बढ़ने के बाद एक बार फिर से दिल्ली और गाजियाबाद के बॉर्डर को सील कर दिया गया है।
गाजियाबाद दिल्ली से सटा हुआ है कई सारे लोग दिल्ली से गाजियाबाद और गाजियाबाद से दिल्ली काम करने के लिए आया करते हैं और बॉर्डर सील होने पर इन लोगों को खासा परेशानी हो रही है।
बढ़ते जा रहे हैं मामले
दरअसल दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और दिल्ली के लोगों के जरिए ये वायरस गाजियाबाद में ना फैल सके इसके लिए बॉर्डर को सील करने का फैसला लिया गया है। दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आँकड़ा 12 हजार को पार कर चुका है, जिसमें से अभी तक 5 हजार लोग ही सही हो पाए हैं। जबकि भारत में कोरोना वायरस के मामले 1 लाख 40 हजार के पास पहुंच गए हैं। भारत में कोरोना वायरस से अभी तक 4 हजार से अधिक लोगों की मौतें भी हो चुकी है। वहीं कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए हर राज्य ने अपनी सीमा को सील कर दिया है। ताकि एक राज्य से दूसरे राज्य में कोरोना वायरस ना फैल सके।