टीवी पर आने से पहले पीएम मोदी इस तरह होते हैं तैयार? वायरल विडियो बता रहा सच
बीते कुछ समय में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार टेलीविजन पर आकर राष्ट्र के नाम संदेश दे चुके हैं। इसी क्रम में जब बीते 12 मई को प्रधानमंत्री मोदी ने रात 8:00 बजे टीवी पर राष्ट्र को संबोधित किया तो इसके बाद सोशल मीडिया में पीएम मोदी को लेकर एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। इस वीडियो को पीएम मोदी के मेकअप करने से जोड़कर सोशल मीडिया में वायरल किया जाने लगा।
क्या है वायरल वीडियो में?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी खड़े हैं। उनका चेहरा सामने से नहीं, बल्कि साइड से नजर आ रहा है। देखा जा सकता है कि सामने दो लड़कियां खड़ी हैं। इन लड़कियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की मेकअप आर्टिस्ट बताया जा रहा है। इनमें से एक लड़की ने अपने हाथों में कुछ पकड़ा हुआ है। इसे मेकअप करने से जुड़ा कोई उत्पाद बताया जा रहा है। पीएम मोदी दोनों लड़कियों के सामने सीधे खड़े हैं और लड़की ने जो अपने हाथ में एक चीज थमी हुई है, उसकी ओर सावधान मुद्रा में खड़े होकर वे देख रहे हैं। दोनों लड़कियों के चेहरे पर मुस्कान भी है।
चर्चा में क्यों है वीडियो?
वीडियो चर्चा में इसलिए है, क्योंकि ऐसे वक्त में यह वायरल हो रहा है जब पीएम मोदी कई बार टेलीविजन पर आकर राष्ट्र के नाम संदेश दे चुके हैं। सोशल मीडिया ने इस वीडियो को जो लोग शेयर कर रहे हैं, उनमें से कई यूजर्स ने लिखा है कि टीवी पर आने से पहले यह गरीब आदमी इस तरह से तैयारी करता है।
वीडियो का मकसद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार अपने भाषणों में इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि उनका बचपन बड़े ही अभाव और गरीबी में बीता है। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर चाय तक बेची है। यही वजह है कि सोशल मीडिया में जब प्रधानमंत्री मोदी वीडियो में कथित तौर पर मेकअप करके तैयार होते दिख रहे हैं तो इस वीडियो को एक तरह से कटाक्ष के तौर पर यह कहकर शेयर किया जा रहा है कि खुद को गरीब कहने वाले प्रधानमंत्री मोदी टीवी पर आने से पहले इतनी बड़ी तैयारी करते हैं।
अब जानिए वायरल वीडियो का सच
सोशल मीडिया में इस वीडियो को लेकर जो दावे किए जा रहे हैं, दरअसल उनमें रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है। सारे दावे हमारे फैक्ट चेक में फर्जी साबित हुए हैं। दरअसल जो वीडियो सोशल मीडिया में आप देख रहे हैं, वह हाल का नहीं, बल्कि 2016 का वीडियो है। जो दो लड़कियां आपको पीएम मोदी के सामने खड़ी दिख रही हैं, वे मैडम तुसाद म्यूजियम की टीम की सदस्य हैं। प्रधानमंत्री मोदी का वे मेकअप नहीं कर रही हैं, बल्कि वे उनके मोम वाले स्टेचू के लिए उनकी माप ले रही हैं। मैडम तुसाद म्यूजियम ने 2016 में लंदन, हांगकांग, बैंकॉक और सिंगापुर स्थित अपने म्यूजियम में पीएम मोदी के मोम के पुतले स्थापित किए जाने की बात कही थी।
पढ़ें नरेंद्र मोदी की इस उपलब्धि से गदगद हुए बॉलीवुड सितारें, अजय देवगन और अमिताभ बच्चन ने दी बधाई