Bollywood

प्रवासी मजदूर सोनू सूद को दे रहे हैं दुआएं, स्मृति ईरानी ने भी की तारीफ, ट्वीट कर कहीं यह बात

कोरोना वायरस के संक्रमण ने देशभर के लोगों के नाक में दम कर रखा है, इस खतरनाक महामारी की वजह से लोगों का जीवन पूरी तरह से बिखर गया है, कोरोना वायरस नाम की इस मुसीबत से पूरा देश जंग लड़ रहा है, ऐसे कठिन समय में हर तरफ से लोगों को बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, भले ही इस खतरनाक बीमारी की वजह से लोग परेशान हैं, लेकिन इस बीमारी से लड़ने के लिए पूरा देश एक साथ खड़ा है, कोरोना वायरस की वजह से लॉक डाउन के कारण लोगों को समस्याओं से जूझना पड़ रहा है, विशेष रूप से प्रवासी मजदूरों के सामने यह सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है, देश के अलग-अलग हिस्सों से मजदूर काम-धंधा करने के लिए आए थे परंतु लॉक डाउन की वजह से सारा रोजगार ठप पड़ गया है जिसके कारण प्रवासी मजदूरों को पैदल ही सैकड़ों किलोमीटर दूर अपने घर जाने के लिए मजबूर हो गए हैं।

आप लोगों ने खबरों में यह सुना होगा कि प्रवासी मजदूर अपने घर वापस जाने के लिए तरह तरह के तरीके अपना रहे हैं, यह किसी तरह अपने घर पहुंचना चाहते हैं, परंतु इसी बीच बॉलीवुड के सितारे सोनू सूद इन मजदूरों के लिए मसीहा बनकर आए हैं, यह बसों की व्यवस्था करके इन प्रवासी मजदूरों को घर भेजने का कार्य कर रहे हैं, इनके इस कार्य की तारीफ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने की है।

बता दें कि सोनू सूद लगातार मुंबई सहित महाराष्ट्र के अलग-अलग भागों में जो प्रवासी मजदूर फंस गए हैं उन सभी को अपने-अपने घर पहुंचाने की व्यवस्था में जुटे हुए हैं, ऐसे बहुत से प्रवासी मजदूर हैं जो सोनू सूद से ट्विटर के माध्यम से संपर्क कर रहे हैं और इनसे सहायता मांग रहे हैं, अभिनेता सोनू सूद भी इनको सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए अपनी तरफ से हर कोशिश कर रहे हैं और इन प्रवासी मजदूरों को यह भरोसा दिला रहे हैं कि यह उनको अपने घर पहुंचा देंगे।


आपको बता दें कि सोनू सूद के एक ट्वीट के पर स्मृति ईरानी ने री ट्वीट करते हुए इनकी तारीफ में यह बात कही है कि उनको सोनू पर गर्व है, इन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि “सोनू यह मेरा सौभाग्य है कि मैं एक प्रोफेशनल साथी के तौर पर दो दशकों से आपको जानती हूं और एक्टर के तौर पर आपकी प्रगति पर खुशी मिली है, लेकिन इस मुश्किल दौर में आपने जो दयालुता दिखाई है, उससे मुझे गर्व महसूस हुआ, मुश्किल में फंसे लोगों की मदद करने के लिए आपका शुक्रिया”।


अभिनेता रवि किशन ने भी स्मृति ईरानी के ट्वीट पर सहमति जताई है और यह भी अभिनेता सोनू सूद की तारीफ करते हुए लिखते हैं कि “यही सब याद रहता है दुनिया में”

अभिनेता सोनू सूद के इस नेक काम की वजह से प्रवासी मजदूर उनको दुआएं दे रहे हैं और सोनू सूद इन मजदूरों की सहायता में लगातार जुटे हुए हैं, लगातार ट्विटर के माध्यम से इनको कई रिक्वेस्ट आ रहे हैं, जिनका जवाब यह दे रहे हैं और सभी लोगों को यह आश्वासन देने में लगे हुए हैं कि वह उनको सुरक्षित अपने-अपने घर पहुंचा देंगे, वैसे देखा जाए तो सोनू सूद ने कई प्रकार से कोरोना की इस लड़ाई में अपना सहयोग दे चुके हैं, इन्होंने 6 मंजिला मुंबई वाला होटल शहर के स्वास्थ्य कर्मियों की सहायता के लिए दिया है, 1500 PPE किट स्वास्थ्य कर्मियों के लिए उपलब्ध कराई, इतना ही नहीं बल्कि यह हर संभव तरीके से सहायता करने में जुटे हुए हैं, इनके इस कार्य के लिए लोगों की खूब तारीफ मिल रही है।

Back to top button