250 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं माधुरी दीक्षित, यह काम कर के फिल्मों से ज़्यादा कमा लेती है
माधुरी अब फिल्मों में कम ही नजर आती हैं, लेकिन उनकी कमाई करोड़ो में होती है
बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से लोगो का मन मोह लेने वाली माधुरी आज अपना 53वां जन्मदिन मना रही हैं। माधुरी दीक्षित बॉलीवुड में एक बड़ा नाम हैं और उनके चाहने वाले देश-विदेश हर जगह फैले हैं। हालांकि माधुरी अब फिल्मों में कम ही नजर आती हैं, लेकिन एड्स और रिएलिटी शो के जरिए वो अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। माधुरी अब बहुत कम ही फिल्में साइन करती हैं तो ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठता है कि उनके इनकम का जरिया क्या है। आपको बता दें कि एक रिपोर्ट के मुताबिक माधुरी दीक्षित करीब 250 करोड़ रुपए की मालकिन हैं साथ ही उनके आय के एक दो नहीं बल्कि कई जरिए हैं।
इन जगहों से तगड़ी कमाई करती हैं माधुरी
माधुरी की गिनती हमेशा से एक टॉप एक्ट्रेसेस में होती आई है। एक फिल्म के लिए माधुरी करीब 50 लाख से एक करोड़ रुपए तक चार्ज करती हैं। अब उनकी फिल्में कम हो गई हैं, लेकिन फिर भी जब वो किसी फिल्म में नजर आती हैं तो उसके 4 से 5 करोड़ रुपए कमा लेती हैं। वहीं माधुरी की मुंबई और अमेरिका दोनों जगहों पर प्रॉपर्टी है। उनके पास कई रेजिडेंशियल अपॉर्टमेंट हैं और साथ ही कई कमर्शियल प्रॉपर्टीज हैं।
एक रिपोर्ट की माने तो कुछ साल पहले ही माधुरी ने फ्लोरिडा में एक बड़ी प्रॉपर्टी खरीदी है। साथ ही माधुरी मियामी के एक मॉल की मालकिन भी हैं। माधुरी बड़े पर्दे पर भले ही कम नजर आएं, लेकिन छोटे पर्दे पर उनका जादू छाया हुआ है। बता दें कि माधुरी कई डांस रिएलिटी शो की जज भी रही हैं और इन शो को जज करने के लिए प्रति सेशन करीब 1 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। रिएलिटी शो के अलावा माधुरी एड्स यानि कि विज्ञापन के जरिए भी मोटी कमाई करती हैं।
बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस हैं माधुरी
सिर्फ ये ही नहीं माधुरी दीक्षित और उनके पति श्रीराम नेने पिछले पांच सालों से युरेका फोर्ब्स के एंबेसेडर है और इसके लिए 100 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। बता दें कि माधुरी ने अपने फिल्मी करियर में भी जबरदस्त सफलता हासिल की और सुपरस्टार बनीं। माधुरी ने फिल्म अबोध से डेब्यू किया था। हालांकि फिल्म सफल नहीं हुई थी। इसके बाद भी माधुरी रुकीं नहीं और 1988 में आई फिल्म तेजाब ने उन्हें रातोंरात सुपरस्टार बना दिया। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग के अलावा उन पर फिल्माए गाने भी लोगों को काफी पसंद आए।
इसके बाद माधुरी ने फिल्म राम लखन, खलनायक, किशन कन्हैया, हम आपके हैं कौन, दिल तो पागल है, देवदास जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। पर्दे पर माधुरी की जोड़ी अनिल कपूर और संजय दत्त के साथ काफी पसंद की जाती थी। एक वक्त ऐसा भी था जब सारे बड़े डॉयरेक्टर सिर्फ माधुरी को ही अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते थे।
माधुरी ने फिल्मों में जबरदस्त सफलता पाई और करियर के पीक पर शादी कर ली। शादी करने के बाद माधुरी ने देवदास से कमबैक किया और अपनी एक्टिंग और डांस से सबको एक बार फिर अपना दीवाना बना दिया। हालांकि कमबैक के बाद माधुरी को बहुत ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई है। पिछले साल उनकी फिल्म कलंक पर्दे पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उन्होंने 27 साल बाद संजय दत्त के साथ काम किया था, लेकिन फिल्म चल नहीं पाई। फिलहाल माधुरी रिएलिटी शो से जुड़ी हुई हैं और छोटे पर्दे से ही अपने फैंस का मनोरंजन कर रही हैं।