Bollywood

Lockdown में पैसे-पैसे के लिए मोहताज हुई ये एक्ट्रेस, Makeup Man ने बढ़ाया मदद का हाथ

कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन ने न सिर्फ मजदूरों और गरीबों को बुरे दिन दिखाए हैं, बल्कि कई अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के लिए भी ये दिन किसी बुरे सपने से कम नहीं हैं। लॉकडाउन ने सभी की कमर तोड़ के रख दी है, ऐसे में इन परिस्थितियों में अब कुछ लोगों के लिए गुजारा करना भी काफी मुश्किल हो रहा है। आज हम बेघर गरीब या किसी मजदूर की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि एक अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस लॉकडाउन के समय में बेबस और लाचार हो गई है। आइये जानते हैं कि आखिर कौन है वो अभिनेत्री?

सोनल वेंगुरलेकर ने लिखा भावनात्मक पोस्ट

छोटे पर्दे (टेलीविजन) की लोकप्रिय अभिनेत्री सोनल वेंगुरलेकर ने लॉकडाउन के इस बुरे वक्त में अपने इंस्टा एकाउंट से एक लंबी और भावनात्मक पोस्ट लिखी है। सोनल ने बताया कि वो कैसे भारी आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रही हैं। उन्होंने कहा है कि इस समय उन्हें डायरेक्टर उनका बकाया पैसा भी नहीं दे रहे हैं और ना ही फोन उठा रहे हैं। हालांकि ऐसे समय में उन्हें किसी ने आर्थिक मदद देने के लिए कहा है, जिससे वे काफी भावुक हो गईं।

 

View this post on Instagram

 

@pankajgupt09 ♥️

A post shared by Sonal Vengurlekar (@sonal_1206) on


अपने इंस्टा पोस्ट पर सोनल ने लिखा कि उनके एक डायरेक्टर ने उन्हें अभी तक बकाया भुगतान नहीं किया है। इस वजह से उन्हें इस समय काफी परेशानी हो रही है। सोनल ने बताया कि उनका मैकअप मैन उन्हें मदद करने के लिए तैयार है, जबकि उसकी पत्नी गर्भवती है। सोनल ने लिखा कि मेरे मैकअप मैन ने मुझे 15000 रूपए देने का ऑफर किया था।

मेकअप मैन पंकज गुप्ता ने मदद की पेशकश

सोनल ने पोस्ट में लिखा था कि मैंने अपने मेकअप मैन से अपनी आर्थिक तंगी की बात साझा की थी। मैंने उनसे कहा था कि अभी गुजारे के लिए मेरे पास पैसे नहीं हैं और जिन निर्माताओं से मुझे पैसे लेने हैं, वो मेरा फोन तक नहीं उठा रहे हैं। सोनल अपने पोस्ट में लिखती हैं कि मेरी इस परेशानी को सुनकर मेरे मैकअप मैन पंकज गुप्ता ने कहा कि अभी मेरे पास सिर्फ 15 हजार रूपए हैं, अभी आप वो ले लो और फिर जब मेरी पत्नी के डिलीवरी का समय आएगा, तो मुझे लौटा देना।

सोनल अपने इंस्टा पोस्ट में लिखती हैं कि जो लोग अपने आप को बड़ा और अमीर आदमी कहते हैं वो तब तक बड़े नहीं हैं, जब तक उनके पास एक बड़ा दिल नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरे मेकअप मैन पंकज गुप्ता के पास बहुत अधिक पैसे नहीं है, फिर भी उन्होंने मुझे पैसे देने की पेशकश की है।

देशव्यापी तालाबंदी के कारण मनोरंजन और फिल्म इंडस्ट्री की सभी प्रकार का शूटिंग का काम बंद है। इस तालाबंदी ने कामगारों के रोजी रोटी को बहुत ही बुरे तरीके से प्रभावित किया है। हालांकि इस लॉकडाउन के समय में कई मशहूर हस्तियों और प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने दैनिक कामगारों के लिए कई प्रकार के राहत दिए हैं।

सोनल वेंगुरलेकर के वर्कफ्रंट की बात करें तो, उन्होंने पहली बार 2012 में टीवी शो ‘अलक्ष्मी’ में काम किया था। उसके बाद उन्होंने शास्त्री सिस्टर्स, ये वादा रहा, सौम दंड भेद, दिल दोस्ती डांस, ये रिश्ता क्या कहलाता है, देव, लाल इश्क और ये तेरी गलियां जैसे कई लोकप्रिय धारावाहिकों में काम किया है।

Back to top button