Breaking: दिल्ली में बंद हो सकती है शराब की बिक्री, जल्द आ सकता है फैसला
कोरोना वायरस वैश्विक महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए राजधानी दिल्ली में शराब की दुकानों को बंद रखने का एक जनहित याचिका दिल्ली हाईकोर्ट में दायर किया गया है। इस याचिका पर शीघ्र सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने के बारे में भी उल्लिखित किया गया। जानकारी के लिए बता दें कि ये जनहित याचिका गैर सरकारी संगठन सिविल सेफ्टी काउन्सिल ऑफ इंडिया ने दायर की है।
सिविल सेफ्टी कॉउन्सिल ऑफ इंडिया द्वारा दायर किए गए याचिका मेंं दिल्ली सरकार और उसके आबकारी विभाग को चुनौती दी गई है कि किसी रणनीति के बगैर और भीड़ के प्रबंधन के बारे में बिना किसी तैयारी के ही शराब की दुकानें खोली गईं। इससे कोरोना का संक्रमण दिल्ली में बहुत तेजी से फैल सकता है। गैर सरकारी संस्था के अधिवक्ता अरविन्द वशिष्ठ के द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि राजधानी दिल्ली की जनता लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन कर रही थी, किंतु शराब की दुकानें खुलते ही लॉकडाउन धरा का धरा रह गया। दिल्ली की जनता लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के सभी नियमों को ताक पर रखकर शराब की दुकानों के सामने लाइन लगाकर खड़ी हो गई। ऐसी लापरवाही से दिल्ली की जनता की जिंदगी को भारी खतरा हो सकता है और इससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी इजाफा होगा।
तो क्या बंद हो जाएगी शराब की दुकानें?
हाईकोर्ट में सिविल सेफ्टी कॉउन्सिल ऑफ इंडिया के द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि 3 मई के बाद शराब की दुकानें खुल गईं और इस फैसले से दिल्ली की जनता शराब खरीदने के लिए सड़कों पर आ गई। बड़ी संख्या में लोग लाइन लगाकर खड़े हो गए। सामाजिक दूरी के सभी नियमों पर पानी फेर गया। एन जी ओ द्वारा दायर इस याचिका में कहा गया है कि दिल्ली सरकार ने सभी ब्रांड की शराब पर 70 फीसदी विशेष कोरोना शुल्क लगा दिया, लेकिन इसके बाद भी शराब की दुकानों के बाहर भीड़ कम नहीं हुई और लोग वैसे ही कतार लगाकर शराब की दुकानों के सामने खड़े रहे। इन सभी विषयों पर चिंता जताते हुए सिविल सेफ्टी कॉउन्सिल ऑफ इंडिया ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि दिल्ली हाईकोर्ट सरकार को दिल्ली में जनता की सुरक्षा को देखते हुए शराब की दुकानों को बंद करने के आदेश दे। अब देखना होगा कि इस याचिका पर हाईकोर्ट क्या निर्णय लेती है।
भीड़ कंट्रोल करने के लिए ई-कूपन
शराब की दुकानों पर भीड़ को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अब शराब बिक्री के नए नियम बनाए हैं। पिछले कुछ दिनों से शराब की बिक्री ई टोकन के जरिए हो रही है। आपको बता दें कि शराब के ठेके के सामने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए दिल्ली सरकार पिछले दिनों शराब पर 70 प्रतिशत अतिरिक्त कोरोना चार्ज लगाने का निर्णय भी ले चुकी है और अब ई-टोकन का सिस्टम लाई है। ई-टोकन का उद्देश्य दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना है, जिसके लिए दिल्ली सरकार ने एक वेब लिंक जारी किया है। इस लिंक पर जाकर कोई भी अपनी जानकारी भर कर शराब खरीदने का अपने सुविधानुसार समय ले सकता है। इसके लिए मोबाइन नंबर पर ई-कूपन भेजा जाएगा। याद दिला दें कि एक समय में एक दुकान पर 50 लोगों से ज्यादा को अनुमति नहीं होगी।