शाम की पूजा के दौरान कर लें यह छोटा सा काम, दुर्भाग्य होगा दूर, मुरादें होंगी पूरी
घर छोटा हो या बड़ा, लेकिन घर के अंदर व्यक्ति भगवान का एक स्थान अवश्य बनवाता है जिसको घर का मंदिर कहा जाता है, घर के मंदिर में रोजाना सुबह-शाम भगवान की पूजा अर्चना की जाती है, मान्यता अनुसार अगर सच्चे मन से ईश्वर की पूजा की जाए तो इससे मनुष्य के मन की बात भगवान तक पहुंच जाती है, लोग सुबह के समय नहा धोकर अपने दिन की शुरुआत घर के मंदिर में पूजा अर्चना से करते हैं लेकिन ज्यादातर ऐसे लोग हैं जिनकी जिंदगी काफी व्यस्त है, भागदौड़ भरी इस जिंदगी में भगवान के लिए समय निकालना काफी कठिन हो जाता है, लेकिन अगर आप अपने घर परिवार की सुख शांति बनाए रखना चाहते हैं और आप चाहते हैं कि ईश्वर की कृपा दृष्टि आपके घर के सदस्यों पर हमेशा बनी रहे तो आप अपनी व्यस्त जीवनशैली में से थोड़ा समय निकालकर सुबह-शाम भगवान की पूजा अवश्य कीजिए।
आज हम आपको पूजा से जुड़ी हुई कुछ जरूरी बातें के बारे में जानकारी देने वाले हैं, आप पूजा के दौरान किन गलतियों को करने से बचें और आपको पूजा में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आपकी मनोकामनाएं पूरी हो सके, इसके बारे में बताने जा रहे हैं।
शाम की पूजा में करें यह काम
- अगर आप शाम को पूजा कर रहे हैं तो आप अपने घर के मंदिर में पूजा करने के बाद तुलसी के पौधे के पास एक दीपक अवश्य जलाएं, इससे माता लक्ष्मी जी की कृपा दृष्टि आप के ऊपर हमेशा बनी रहेगी।
- शाम के समय एक दिया पितरों के नाम का अवश्य जलाना चाहिए।
- यदि आप के कामकाज में बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं, लाख कोशिश करने के बावजूद भी व्यापार-नौकरी से जुड़ी हुई परेशानी कम नहीं हो रही है तो ऐसी स्थिति में आप शाम के समय एक दीपक हनुमान जी के लिए जरूर जलाएं, अगर आप ऐसा करेंगे तो इससे आपके जीवन में चमत्कारिक बदलाव देखने को मिलेगा।
घर के मंदिर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी
- अगर आप अपने घर में पूजा घर बना रहे हैं तो आप इसकी दिशा का ध्यान जरूर रखें, आप पूजा घर पूर्व और पश्चिम की दिशा में बनाएं और पूजा करते समय आपका मुंह पूर्व और पश्चिम की तरफ होना चाहिए।
- घर का पूजा स्थल ऐसी जगह पर बनाएं, जहां पर सूर्य की रोशनी आ सके, इससे वास्तु दोष खत्म होता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहता है।
- अगर आप अपने घर के मंदिर में शिवलिंग रख रहे हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप हाथ के अंगूठे से बड़ा शिवलिंग घर के मंदिर में ना रखें और भगवान की एक से अधिक मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए और ना ही टूटी-फूटी मूर्ति घर के मंदिर में रखें।
- घर के मंदिर में पूजा करने के दौरान आप शंख और घंटी जरूर बजाएं, इससे नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है।
- आप घर के मंदिर में चमड़े के जूते, चप्पल, पर्स, बेल्ट इत्यादि लेकर ना जाए।
- भगवान की पूजा करने के दौरान जो फूल आपने पहले अर्पित किया है उसको हटा दीजिए, आप भगवान को ताजे फूल अर्पित करें, बासी और सूखे हुए फूल ना रखें।
- अगर आप सुबह शाम भगवान की पूजा करने के बाद आरती कर रहे हैं तो आप इस बात का ध्यान रखें कि आरती में दो कपूर और दो लौंग अवश्य डाल लीजिए।
- आप साल में किसी भी दिन एक बार गोमूत्र का छिड़काव अवश्य करें।