क्या किसी तीसरे की वजह से टूटा आमिर-संजीदा का रिश्ता? तीसरे की एंट्री हुई है तो ऐसे पता लगाएं
इन बातों से पता चलता है कि तीसरे की हो चुकी है एंट्री, इन बातों को समझकर पहले ही सतर्क हो जाएं
प्यार का रिश्ता मजबूत होते हुए भी एक नाजुक डोर से बंधा होता है। इस डोर को थामे दो लोग कभी तो पूरी जिंदगी साथ गुजार देते हैं तो कभी एक के हट जाने से ये डोर टूट जाती है। टीवी जगत में भी कुछ कपल ऐसे हैं जिनके प्यार की डोर अब टूट चुकी है। आशा और ऋत्विक के बाद आमिर और संजीदा का रिश्ता भी खत्म हो गया।
आमिर और संजीदा में बहुत प्यार था और उन्होंने इस प्यार को शादी का नाम भी दे दिया था। ऐसे में इनका रिश्ता टूटा किसी तीसरे शख्स के कारण। ऐसा कहा जा रहा है कि आमिर और संजीदा के बीच दुरियों का एक कारण ये भी था का कि संजीदा की अपने एक को-स्टार से नजदीकियां बढ़ रही थीं। ऐसे किसी भी कपल के साथ हो सकता है। ऐसे में आपको ये जानना जरुरी है कि पति-पत्नी के बीच वो की एंट्री कैसे होती है।
बातें छिपाना
आपका रिश्ता अच्छा चल रहा है और आप दोनो साथ में खुश हैं। फिर धीरे धीरे आपको ऐसा लगने लगे कि आपका पार्टनर आपसे बातें छिपा रहा है तो समझ जाइए की आपके रिश्ते में किसी तीसरे की एंट्री हो गई है। हालांकि ये बिल्कुल ना करें की हर बात पर आप अपने पार्टनर पर शक करने लगें। अगर वो हमेशा से आपसे कम बातें करते आए हैं तो ये उनका स्वभाव है, लेकिन अगर आपने उनमें अचानक कोई बदलाव महसूस किया है तो हो सकता है उनका झुकाव किसी और की तरफ बढ़ गया हो। आपके आते ही अगर वो मोबाइल छिपा लेते हो या बार बार पासवर्ड बदलते हों तो भी समझ जाइये कि कुछ गड़बड़ है।
ज्यादा सजना
अगर आप देखते हैं कि आपका पार्टनर पहले से कहीं ज्यादा अपने लुक्स पर ध्यान दे रहा है तो हो सकता है कि आपका शक सही हो। अगर वो घंटों शीशे के सामने रहते हैं और उन्होंने अपने चेहरे की ज्यादा केयर शुरु कर दी है तो हो सकता है कि वो आपकी जगह किसी और को इंप्रेस करना चाहते हों। फिट रहना जरुरी है, लेकिन आपसे मनमुटाव करके भी वो अपने लुक्स पर ध्यान दे रहे हैं तो इसका मतलब ये है कि वो किसी को अपनी खूबसूरती से प्रभावित करना चाहते हैं।
रोज घर देर से आना
आप दोनों वर्किंग हो सकते हैं और ऐसे में कभी कभार ऑफिस से लेट आना आप समझ जाएंगे। वहीं अगर आपका पार्टनर रोज लेट आने लगा है तो इसका मतलब ये है कि उनका घर से और आपसे मन उठ गया है। वो किसी और के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताना चाहते हैं। अगर ऐसा हफ्ते में कभी कभी हो रहा है तो हो सकता है ये काम का प्रेशर हो, लेकिन रोज ऐसा होना ये बताता कि आप से ज्यादा उन्हें उनमें दिलचस्पी होने लगी है।
बात बात पर झगड़ना
हर रिश्ते में नोंक-झोंक तो लगी ही रहती है वहीं शादी के रिश्ते में तो झगड़े सबसे ज्यादा होते हैं। ये एकदम सामान्य बात है, लेकिन अगर आप में हर दिन लड़ाई झगड़ा कर रहे हैं तो ये सही बात नहीं है। ये भी हो सकता है कि आपसे दूर जाने का बहाना खोजने के लिए वो रोज आपसे लड़ाई कर रहे हों। अगर वो किसी और के करीब जाने के लिए ऐसा कर रहे हैं तो आप उनसे शांत और सुलझे दिमाग से बात करें और वजह का पता लगाएं।