महाराष्ट्र: ICU में जबरन घुसकर कांग्रेस नेता ने डॉक्टरों को दी धमकी, किया जमकर हंगामा
डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं। डॉक्टर दिन-रात अपनी जान की भी परवाह न करते हुए कोरोना से लोगों को बचाने में जुटे हुए हैं। इसके बावजूद बहुत से ऐसे लोग हैं जो इन डॉक्टरों का सम्मान नहीं कर रहे। ऐसे लोगों में कई नेता भी शामिल हैं। मुंबई से एक कांग्रेस नेता की गुंडागर्दी का मामला प्रकाश में आया है। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।
इस वीडियो में देखने को मिल रहा है कि मैहर हैदर नाम की एक कांग्रेस म्युनिसिपल कॉरपोरेटर एक अस्पताल में डॉक्टरों के साथ बुरी तरीके से पेश आ रही हैं। वीडियो में उन्हें अस्पताल के आईसीयू में हंगामा करते हुए देखा जा रहा है। मुंबई पुलिस की ओर से अस्पताल के अधिकारियों से कहा गया था कि वे इस नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दें। अस्पताल के अधिकारियों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि पहले मुंबई पुलिस ने एक ऑनलाइन शिकायत उन्हें दर्ज कराने के लिए कहा था ।उन्होंने वह शिकायत दर्ज करा दी है।
इस पूरे मामले पर जब मीडिया वालों ने कांग्रेस नेता मैहर हैदर से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया तो हैदर ने माफी मांगने से भी स्पष्ट तौर पर मना कर दिया। हैदर ने उल्टा यह कहा कि उनके साथ अस्पताल के अधिकारियों द्वारा दुर्व्यवहार किया गया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल को इसके लिए उनसे माफी मांगनी चाहिए। हैदर ने एक समाचार चैनल के साथ बातचीत में यह भी कहा कि वे अस्पताल में जिस वक्त दाखिल हुई थीं, उस दौरान उनकी जांच की गई थी। हालांकि, इस वीडियो में स्पष्ट तौर पर यह देखने को मिल रहा है कि उनकी जांच हुई ही नहीं थी। हैदर ने अस्पताल द्वारा इस वीडियो में छेड़छाड़ किए जाने का भी दावा किया है।
यह मामला दरअसल बीते 25 अप्रैल का बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस नेता और म्युनिसिपल कॉरपोरेटर मैहर हैदर ग्लोबल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर बीते 25 तारीख को पहुंची थीं और कथित तौर पर उन्होंने यहां डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार किया था। अस्पताल प्रबंधन की ओर से इसके बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी गई थी। वैसे, मुंबई पुलिस की ओर से इस घटना के एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।
अस्पताल की ओर से जो शिकायत दर्ज कराई गई है, उसमें कहा गया है कि बीते 24 अप्रैल की रात को 12 बजे मैहर बिना कोई अपॉइंटमेंट लिए अस्पताल में गैरकानूनी तरीके से घुस गई थीं। उन्होंने अस्पताल के नियमों का उल्लंघन किया। मरीजों के वार्ड में प्रवेश कर गईं और उनकी जान को उन्होंने खतरे में डाला। अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक वे 45 मिनट तक वहां रहीं और डॉक्टरों पर चिल्लाती रहीं। एक डॉक्टर को उन्होंने शराबी तक बुलाया और क्वॉरेंटाइन सेंटर में अस्पताल को बदलने की धमकी भी दे डाली।
पढ़ें ट्विटर पर PM मोदी को फॉलो करने के बाद अनफॉलो करने पर व्हाइट हाउस ने दी ये सफाई, कही ये बड़ी बात