कोरोना वायरस का कहर देश में बढ़ रहा है और राज्य सरकारें इससे निपटने के प्रयास में लगातार जुटी हुई है। हर राज्य में कोरोना के मामले अलग हैं इसलिए राज्य की स्थिति देखते हुए फैसले लिए जा रहे हैं। अब स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 3 मई के बाद से जिलों को अलग अलग हिसाब से बांटने का काम किया गया है। अभी तक देश में रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन में जिले बटे हुए थे, लेकिन अब सरकार ने इस रणनीति में भी बदलाव कर दिया है।
क्या हैं स्वास्थ्य मंत्रालय के नए नियम
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सुदन की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि 21 दिनों तक कोरोना वायरस से संक्रमित कोई नया केस अगर नहीं आता है तो उस जिले को रेड जोन से ग्रीन जोन कर दिया जाएगा। बता दें कि पहले ये समय 28 दिनों का होता था जिसे बदलकर अब 21 दिनों का कर दिया गया हैं। अभी तक 14 दिन तक नया केस नहीं आने पर जिले को रेड से आरेंज जोन में और फिर अगले 14 दिनों तक केस नहीं आने पर ऑरेंज से ग्रीन जोन में रखा जाता था।
केंद्र सरकार ने जो लिस्ट जारी की है उसके अनुसार यूपी में 19 जिले ऐसे हैं जो रेड जोन में आते हैं। वहीं ऑरेंज जोन में 35 जिले हैं और ग्रीन जोन में 20 जिले हैं। इसका मतलब ये है कि 19 जिलों में कोरोना संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा है। इसके बाद 35 जिलें ऐसे हैं जहां कोरोना का खतरा काफी कम है और ग्रीन जोन वाले जिले वो हैं जहां कोरोना बिल्कुल नहीं है।
रेड जोन
बरेली, रामपुर, आगरा, सहारनपुर, मुरादाबाद, लखनऊ, कानपुर नगर, फिरोजाबाद, मेरठ, वाराणसी, बुलंदशहर, रायबरेली, संत कबीर नगर, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, अलीगढ़, मथुरा।
ऑरेंज जोन
कौशांबी, गोरखपुर, हरदोई, झांसी, गाजियाबाद, हापुड़, आजमगढ़, मैनपुरी, श्रावस्ती, बदायूं, बागपत, बस्ती, औरैया, सीतापुर, कन्नौज, जौनपुर, एटा, कासगंज, गोंडा, मऊ, भदोही, उन्नाव,प्रयागराज, जौलोन, मिर्जापुर, इटावा, प्रतापगढ़, पीलीभीत, बलरामपुर, सुल्तानपुर, बांदा, अयोध्या, शामली, गाजीपुर
ग्रीन जोन के जिले
फर्रुखाबाद, फतेहपुर, देवरिया, हमीरपुर, कानपुर देहात, महाराजगंज, कुशीनगर, ललितपुर, महोबा, सिद्धार्थ नगर, सोनभद्र, अमेठी, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, हाथरस, शाहजहांपुर, अंबेडनकर नगर, बलिया, चित्रकूट, चंदौली।
लॉकडाउन खुलने के इंतजार में जनता
अब नियम अनुसार अगर किसी जिले में 21 दिनों तक कोरोना का को नया केस नहीं आता है तो वो ग्रीन जोन में आ जाएगा। पहले ये समय 28 दिनों का था। वहीं अगर राज्यों की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय ने अभी भी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, अहमदाबाद को रेड जोन में रखा है। वहीं महाराष्ट्र के 14, दिल्ली के 11, तमिलनाडु के 12, यूपी के 19, बंगाल के 10, गुजरात के 9, एमपी के 9, राजस्थान के 8 जिले रेड जोन में शामिल हैं।
बता दें कि 3 मई को लॉकडाउन की दूसरी अवधि भी बस कुछ ही दिनों में खत्म होने वाली है इसलिए सरकार नई रणनीति के साथ कोरोना से निपटने की तैयारी में है। लोगों के मन में बैचेनी है कि जल्दी से लॉकडाउन खुले और जिंदगी सामान्य हो जाए। ऐसे में अगर पूरी तरह से छूट नहीं भी मिलती है तो भी उम्मीद है कि उन जगहों पर सरकार काफी ढील देगी जहां कोरोना का मामले एक दम नहीं हैं और वो जगह ग्रीन जोन में आते हैं।