IAS अधिकारी ने जावेद अख्तर से पूछे 3 सवाल, कहा-आपका ज्ञान बिल्ला नंबर 786 से ज्यादा बेहतर नहीं
IAS अधिकारी संजय दीक्षित ने जावेद अख्तर से कुछ ऐसे सवाल किए हैं। जिससे जावेद अख्तर के पसीने छूट गया है।
लेखक जावेद अख्तर अक्सर अपने बयानों और ट्वीट की वजह से विवादों में रहते हैं और समय-समय पर राजनीतिक, सामाजिक मुद्दों पर विवादित टिप्पणी करते रहते हैं। जिसकी वजह से इन्हें कई बार आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ता है। इतना ही नहीं लेखक जावेद अख्तर का इन दिनों तारिक फतेह के साथ ट्विटर वॉर भी चल रहा है। जिसमें इन दोनों ने एक दूसरे को काफी कुछ कहा है। वहीं अब तारिक फतेह के बाद जावेद अख्तर ने IAS अधिकारी संजय दीक्षित के साथ भी एक ऐसा ही ट्विटर वॉर शुरू कर दिया है।
पूछे ये तीन सवाल
IAS अधिकारी संजय दीक्षित ने जावेद अख्तर से कुछ ऐसे सवाल किए हैं। जिससे जावेद अख्तर के पसीने छूट गया है। दरअसल संजय दीक्षित ने जावेद अख्तर को एक ट्वीट पर टैग करते हुए लिखा है कि आप जहांगीर के तारीफ के पुल बांधे इससे पहले क्या आप ये बता सकते हैं कि गुरु अर्जुन देव की हत्या किसने की थी..? इसके बाद संजय दिक्षित ने दूसरा सवाल करते हुए जावेद अख्तर से कहा कि कट्टरपंथी अहमद सरहिंदी का शिष्य कौन था..? वहीं तीसरे सवाल में संजय दीक्षित ने जावेद अख्तर से पूछा की अलाउद्दीन खिलजी की तारीफ के बारे में बताएंगे। ये सवाल पूछने के बाद अपने ट्वीट में संजय दीक्षित ने आगे लिखा कि आपका इतिहास का ज्ञान आपके बिल्ले के नंबर 786 से ज्यादा बेहतर नहीं है।
Hello @Javedakhtarjadu – before you praise Jahangir to the heavens, would you care to tell me who killed Guru Arjun Dev? Who was the disciple of the rank bigot Ahmad Sirhindi. Praising Alauddin Khilji? Your knowledge of history is no better than your Billa no. 786 @aajtak
— Sanjay Dixit ಸಂಜಯ್ ದೀಕ್ಷಿತ್ संजय दीक्षित (@Sanjay_Dixit) April 28, 2020
जावेद अख्तर ने दिया ये जवाब
वहीं IAS अधिकारी संजय दीक्षित के इन तीन सवालों का जवाब जावेद अख्तर ने तुरंत दिया और ट्वीट करके लिखा कि अधिकारी महोदय आपको ये मालूम होना चाहिए कि जहांगीर ही वो राजा था। जिसने शेख सरहिंदी को जेल भेजा था। मुझे लगता है कि आपको कुछ ऐसे इतिहासकारों को पढ़ना चाहिए। जिनकी इतिहास में कुछ विश्वस्नीयता हो।
Jahangir was the king who had imprisoned Sheikh Saralhindi . Read some respected and credible historian
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) April 28, 2020
यूजर्स ले रहे हैं मजा
ट्वीट पर संजय दीक्षित और जावेद अख्तर की इस जंग का मजा कई सारे यूजर्स भी ले रहे हैं और कई तरह की प्रतिक्रिया इनके ट्वीट पर दे रहे हैं। एक यूजर ने जावेद अख्तर को ताना मारते हुए लिखा है कि अगर खिलजी, औरंगजेब और बाबर इतने ही अच्छे लगते हैं, तो आपको अंग्रेज भी अच्छे लगते होंगे। जबकि एक अन्य यूजर ने जावेद अख्तर के ट्वीट पर लिखा है कि इन्हें तो अकबर और जहांगीर भी राम के ही समान लगते हैं।
This joker @Javedakhtarjadu has lost all credibility…he is no better than other jihadis, who under the garb of atheism, feel they have the liberty to abuse Hindus & their Dharma, but jump to defend Islam even for the stupidest of things…
— Vedehi #LetsFightChinaVirus (@vedehij) April 28, 2020
तारिक फतेह से भी हो रहा है विवाद
गौरतलब है कि इससे पहले जावेद और तारिक फतेह के बीच भी इसी तरह का वॉर हुआ था। दरअसल तारिक फतेह ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि आखिर मुस्लामों को क्या हो गया है। तारिक फतेह के इस ट्वीट पर जावेद अख्तर ने आपत्ति जाहिर की थी और तारिक फतेह के इस ट्वीट पर कहा था कि ‘तारिक फतेह लगातार मुल्ला का इस्लाम बनाम अल्लाह का इस्लाम का जिक्र करते रहते हैं। ऐसे में मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या वो मानते हैं कि कुरान अल्लाह की किताब है और इसमें लिखे हुए एक-एक शब्द परम सत्य हैं। इधर-उधर न घुमाएं। हां या नां। उनके जवाब का इंतजार है।’
I want to ask Mr Tarla Fateh since he keeps mentioning mulla ka Islam v Allah ka Islam . Does he believe that Quran is a revealed book of Allah and each and word of it is the ultimate truth . No beating behind the bush . Yes or no . Waiting for his response
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) April 29, 2020