लॉकडाउन में अब सील हुआ दिल्ली-फरीदाबाद बॉर्डर, दोपहर 12 बजे तक ही मिल सकेगी एंट्री, जानें नियम
दिल्ली से सटे लगभग सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं ताकी दिल्ली से जुड़े मामले दूसरे शहरों में ना बढ़ें
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखकर लॉकडाउन के नियमों में और सख्ती कर दी गई है। इस संक्रमण को रोकने के लिए राज्यों के बॉर्डर भी सील किए जा रहे हैं जिससे ज्यादा आने-जाने पर रोक लग सके। हाल ही में दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया। सीमा सील होने के बाद अब ना तो कोई फरीदाबाद से दिल्ली आ सकता है और ना ही दिल्ली से फरीदाबाद जा सकता है। बता दें की 3 मई तक के लिए फरीदाबाद बॉर्डर को सील किया गया है। हालांकि कुछ विशेष लोगों को 12 बजे तक एंट्री मिल सकेगी।
इन लोगों को 12 बजे तक मिलेगी एंट्री
फरीदाबाद जिला उपायुक्त ने मंगलवार को आधिकारिक रुप से बॉर्डर सील करने का आदेश दिया है। इस आदेश को 28 अप्रैल से लागू कर दिया गया है और 3 मई तक ये बॉर्डर सील ही रहेगा। बता दें कि इस आदेश में फरीदाबाद से अन्य जिलों और राज्यों से लगने वाले बॉर्डर को सील करने के लिए कहा गया है। फरीदाबाद बॉर्डर सील करने का आदेश तो है, लेकिन साथ ही इसमें कुछ विशेष लोगों को छूट दी गई है।
बता दें कि इस आदेश में डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टॉफ, बैंक कर्मियों और पुलिस कर्मियों को पहचान पत्र दिखाकर 29 अप्रैल को दोपहर 12 बजे तक एंट्री मिलेगी। हालांकि इनके अलावा और किसी को भी फरीदाबाद में एंट्री करने की छूट नहीं मिलेगी। 29 अप्रैल में दिन के बाद से दिल्ली में काम करने वाले डॉक्टरों, बैंक कर्मियों और पुलिस कर्मियों को फरीदाबाद में एंट्री नहीं करने दिया जाएगा। हालांकि केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए पास से सील होने के बाद एंट्री मिलेगी।
दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर हो रहे सील
बता दें कि लॉकडाउन में फरीदाबाद के अलावा रोहतक जिले के बॉर्डर को भी सील कर दिया गया है और बिना विशेष पास के लोगों को बॉर्डर क्रॉस करने की अनुमति नहीं है। बता दें कि हरियाणा सरकार ने ये फैसला इसलिए लिया है क्योंकि उनका मानना है कि दिल्ली वालों से हरियाणा के लोगों को ज्यादा खतरा है। ऐसे में दिल्ली से सटे फरीदाबाद के सारे बॉर्डर सील कर दिए गए हैं।
हालांकि ऐसे में हरियाणा से काम के सिलसिले में दिल्ली आने वालों की परेशानियां बढ़ गई हैं। बता दें कि हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने साफ किया है कि वो दिल्ली या आसपस के राज्यों से हरियाणा को संक्रमित नहीं होने देंगे। इसी कारण से ऐसा फैसला लिया गया है। इतना ही नहीं दिल्ली से सटे हरियाणा की सीमा पर भी पूछताछ सख्त हो गई है। गुड़गांव और फरीदाबाद से काम के सिलसिले में दिल्ली आने वाले लोगों से पूछताछ हो रही है और साथ ही पास भी चेक किए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि कोरोना के कहर को ना बढ़ने देने के लिए यूपी-नोएडा बॉर्डर भी सील कर दिए गए हैं। ऐसे में दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद की सीमा भी सील कर दी गई है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा सबसे ज्यादा है ऐसे में बॉर्डर सील कर लोगों के आने-जाने पर पाबंदी लगाई जा रही है। बता दें कि दिल्ली में अब तक कोरोना से 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 54 लोग मारे भी गए हैं।