केजरीवाल द्वारा घोषित अंकित शर्मा के परिवार को 1 करोड़ अब तक नहीं मिले, आखिर क्या है इरादा?
केजरीवाल ने कहा था कि अंकित के परिवार को ₹1 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी जाएगी, लेकिन बात सिर्फ घोषणा तक रह गयी है
आईबी के अधिकारी अंकित शर्मा दिल्ली हिंसा में मारे गए थे, जिसके बाद दिल्ली सरकार ने अंकित शर्मा के परिवार वालों को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की थी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अंकित शर्मा के परिवार को ₹1 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी जाएगी, लेकिन अभी तक मुआवजा अंकित के परिवार वालों को नहीं मिला है, अंकित शर्मा के परिवार वाले अभी तक मुआवजे की रकम मिलने का इंतजार कर रहे हैं, आपको बता दें कि दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने अंकित शर्मा के पिता से बातचीत की थी, बातचीत के दौरान अंकित के पिता जी ने कपिल मिश्रा को यह जानकारी दी थी कि दिल्ली सरकार द्वारा मुआवजे की रकम अभी तक उनको नहीं मिली है, इसके बाद कपिल मिश्रा ने अंकित शर्मा के परिवार वालों की मदद की और ₹300000 रुपये की सहायता राशि अंकित के परिवार वालों को दी है।
बता दें कि ताहिर हुसैन जो कि आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद है जो अब निलंबित कर दिए गए हैं, इन्होंने कुछ गुंडों के साथ मिलकर दंगे किए थे और इसी के दौरान ताहिर हुसैन ने अपने गुंडों की सहायता से अंकित शर्मा को पकड़ा और उसको ले जाकर मारने पीटने लगे, उनको इतनी बुरी तरह से पीटा गया कि उनकी जान चली गई, ताहिर हुसैन और इनके गुंडों ने आईबी के जांबाज अफसर अंकित शर्मा को बुरे तरीके से मार दिया, उनके शरीर पर बहुत से चोट और घाव के निशान मिले थे, बहुत ही बुरी तरह से अंकित शर्मा को पीट-पीटकर मारा गया था, अंकित शर्मा बीज बचाओ के लिए गए थे, लेकिन इनको क्या पता था कि इस बीच बचाव में इनकी जान ही चली जाएगी, यह घटना चांद बाग में हुई थी, जब अंकित शर्मा को बुरी तरीके से पीटकर मार दिया गया तब इनके शव को नाले में फेंक दिया गया था।
अंकित शर्मा की हत्या 23 फरवरी 2020 को हुई थी, तब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अंकित शर्मा के परिवार वालों को एक करोड़ रुपए बतौर सहायता राशि के रूप में देने का ऐलान किया था, 2 मार्च 2020 को केजरीवाल ने मुआवजे की धनराशि का ऐलान किया था, लेकिन अंकित के परिवार वालों को अभी तक मुआवजे की रकम नहीं मिली है, ऐसे में कपिल मिश्रा ने अंकित के पिता जी से बात की थी और इनकी सहायता की, इन्होंने एक ट्वीट करके यह लिखा है कि “अभी अभी आईबी अधिकारी अंकित शर्मा जी के पिता जी से बात हुई, सीएम केजरीवाल ने एक करोड़ की घोषणा की थी, अभी तक एक पैसा नहीं मिला, हम अंकित शर्मा जी के पिताजी को तुरंत ₹300000 की सहायता भेज रहे हैं।
अभी अभी IB अधिकारी अंकित शर्मा जी के पिताजी से बात हुई
CM केजरीवाल ने एक करोड़ की घोषणा की थी, अभी तक एक पैसा नहीं
हम अंकित शर्मा जी के पिताजी को तुरंत तीन लाख रुपये की सहायता भेज रहे हैं@ArvindKejriwal – ये देरी और चुप्पी क्यों?@InternetYodha@TapasNiyama @ShefVaidya
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) April 26, 2020
इंटेलिजेंस (IB) ब्यूरो के जांबाज अफसर अंकित शर्मा की बुरी तरह से हत्या कर दी गई, लेकिन मुआवजे की घोषणा करने वाले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर कई सवालों में घिर रहे हैं, आखिर अभी तक दिल्ली सरकार द्वारा पीड़ित के परिवार को सहायता राशि क्यों नहीं दी गई? आखिर इनको मुआवजे की रकम देने में देरी क्यों हो रही है? पीड़ित परिवार को मुआवजा ना मिलने का कोई स्पष्ट कारण नहीं दिया है।