अमेरिका पर हमला हुआ है कोरोना वायरस के रूप में, ये कोई फ्लू नहीं है – डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका में कोरोना वायरस से अभी तक 47 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और लाखों लोग संक्रमित हैं
कोरोना महामारी से पूरी दुनिया जूझ रही है और कुछ देशों की हालत बहुत ज्यादा खराब है। इसमें अमेरिका भी शामिल हैं जहां चीन, स्पेन और इटली के बाद सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। अमेरिका में कोरोना वायरस से करीब 47 हजार लोगों की जान जा चुकी है। इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा बयान दिया है। व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने इस महामारी को अमेरिका पर हमला बता दिया है। ट्रंप ने कहा कि हम पर हमला हुआ है। ये कोई फ्लू नहीं है। किसी ने आज तक ऐसा कुछ नहीं देखा। आखिरी बार ऐसा 1917 में हुआ था।
ट्रंप ने कोरोना को बताया हमला
बता दें कि ट्रंप का ये बयान ऐसे समय में सामने आया है जब कोरोना वायरस से यहां पर 47 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और 8,52,000 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। ट्रंप ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हम पर हमला हुआ। ये हमला था। ये केवल फ्लू नहीं था। ट्रंप से ये भी पूछा गया कि लोगों और व्यापार की मदद के लिए प्रशासन अरबों-खरबों रुपए के प्रोत्साहन पैकेज दे रहा है ताकी उनकी मदद की जा सके, लेकिन इससे देश पर कर्ज बढ़ता जा रहा है।
इस सवाल के जवाब पर ट्रंप ने कहा कि हमारे पास कोई दूसरा रास्ता नहीं है। क्या कोई और विकल्प है? मैं हमेशा इन बातों को लेकर परेशान रहता हूं। हमें इस समस्या को ठीक करना है। दुनिया में सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हमारी है। हम चीन से बेहतर हैं , हम हर जगह से बेहतर हैं। हमने पिछले तीन सालों में ये सब बनाया और एक दिन वो हमसे कहते हैं कि हमें सब बंद करना पड़ेगा। हम इसे दोबारा खोलने जा रहे हैं। हम पहले से ज्यादा ताकतवर और मजबूत होने जा रहे है इसके लिए आपको कुछ पैसा तो खर्च करना होगा।
अमेरिका में जल्द खुल सकता है लॉकडाउन
ट्रंप ने आगे कहा कि हमने एयरलाइंस बचाई है। हमने कई कंपनियों को बचाया है। ये वो कंपनियां थीं जो पिछले दो महीने में काफी अच्छा काम कर रही थीं। अब वो अचानक से बाजार के बाहर हो गई है। बता दें की कोरोना वायरस से कई देशों की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा है, लेकिन अमेरिका इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि देश में नए मामले में लगातार गिरावट आ रही है। हॉटस्पॉट में स्थिरता दिखाई दे रही है। वो सही दिशा में जा रहे हैं। बोस्टन में भी काफी गिरावट आई है। शिकागो में भी वायरस का असर कम हो रहा है। डेट्रायट का खराब समय अब निकल चुका है। इन सारी बातों से पता चलता है कि वायरस से लड़ने में हमारी रणनीति काम कर रही है। जल्द ही और राज्य भी धीरे-धीरे सुरक्षित हो जाएंगे और उन्हें खोला जाएगा।
बता दें की अमेरिका में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में 1783 लोगों की जान जा चुकी है। दूसरे देशों की तरह अमेरिका के लिए भी ये माना जा रहा है कि यहां दोबारा कोरोना का दूसरा दौर आ सकता है। न्यूयॉर्क में स्थिति संभली है, लेकिन अमेरिका की बाकी जगहें अभी भी काफी प्रभावित हैं।