बीवी संग स्टूडियो से घर जा रहे थे अर्णब गोस्वामी, 2 बदमाशों ने रास्ते में कर दिया हमला
सोनिया गांधी को उन के असली नाम एंटोनिया माईनो से संवोधन किया था अर्नब गोस्वामी ने, इस बात से शायद चमचे बेकाबू हो गए
रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. ट्विटर पर भी उनके नाम से संबंधित कई ट्रेंड्स चल रहे हैं. इस बीच खबर आ रही हैं कि बुधवार देर रात मुंबई में अर्णब और उनकी बीवी साम्या पर दो अज्ञात लोगो द्वारा हमला किया गया हैं. ये तब की बात हैं जब अर्णब और उनकी पत्नी स्टूडियो से घर को लौट रहे थे. हमले में अर्णब या वाइफ को किसी भी प्रकार की चोट नहीं लगी हैं और वे दोनों सुरक्षित हैं. पुलिस इस पुरे मामले की पड़ताल कर रही हैं.
#UPDATE 2 people arrested in connection with the attack on Arnab Goswami & his wife. FIR registered by NM Joshi Marg Police station under sec 341 (Punishment for wrongful restraint) and 504 (Intentional insult with intent to provoke breach of the peace) of IPC: DCP Zone 3 #Mumbai https://t.co/zBarBKk4m6
— ANI (@ANI) April 23, 2020
ताजा जानकारी के अनुसार इस हमले में शामिल दो लोगो को पुलिस ने अरेस्ट भी कर लिया हैं. एनएम जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन में दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धरा 341 और 504 के तहत FIR दर्ज की गई हैं. अर्णब गोस्वामी के अनुसार वे अपनी बीवी और एक सहयोगी संग रात लगभग 12:10 पर ऑफिस से घर जा रहे थे.
इस दौरान जब उनकी कार गणपतराव कदम मार्ग पहुंची तो एक बाइक पर सवार दो लोगो ने उन्हें ओवरटेक कर लिया. इसके बाद दोनों हमलावरों ने उनकी गाड़ी का रास्ता रोका और ड्राईवर की तरफ वाली खिड़की पर कई बार हमला किया. इस दौरान कार अर्णब ही चला रहे थे. जब कार की खिड़की का कांच नहीं टूटा तो हमलावरों ने लिक्विड से भरी एक बोतल बाहर निकाली और कार के ऊपर फेंक दी. इसके साथ ही वे लोग गालियाँ भी दे रहे थे. इस मामले पर अर्णब गोस्वामी का आरोप हैं कि हमला करने वाले लोग यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता थे. मुंबई पुलिस ने FIR में युथ कांग्रेस को नामजद करने से मना कर दिया
Written complaint submitted to police by Republic TV editor-in-chief Arnab Goswami, after he and his wife were attacked early this morning in Mumbai by 2 unknown persons while they were driving home from their studios. pic.twitter.com/wTU1Dau1lC
— ANI (@ANI) April 23, 2020
उधर इस हमले की निंदा करते हुए सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बोले “अर्णब गोस्वामी पर हुए हमले की हम निंदा करते हैं. हम किसी भी पत्रकार पर हुए हमले की निंदा करते हैं. ये लोकतंत्र के खिलाफ हैं. जो लोग अब तक सहिष्णुता की बातें करते आए थे अब वही असहिष्णु हो गए हैं. इसलिए हम इसकी निंदा करते हैं.”
We condemn the attempt to attack Arnab Goswami. We condemn every attack on any journalist. This is against democracy and it is really ironical that those who preach tolerance have become so intolerant. Therefore we condemn this attempt: Information and Broadcasting Minister pic.twitter.com/enblQjHC7P
— ANI (@ANI) April 23, 2020
इस मामले पर बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा “मैं अर्णब गोस्वामी और उनकी पत्नी साम्या पर हुए हमले की निंदा करता हूँ. देश बदल चुका है दोस्तों. ये सब चलने वाला नहीं. अर्नब ! देश के करोड़ों लोग आपका कवच है।.आपका कोई बाल बाँका नहीं कर सकता. जय हो!!”
I totally condemn the attack on #ArnabGoswami and his wife #Samya. It is an act of utter cowardice. देश बदल चुका है दोस्तों। ये सब चलने वाला नहीं। अर्नब ! देश के करोड़ों लोग आपका कवच है। आपका कोई बाल बाँका नहीं कर सकता। जय हो!!
— Anupam Kher (@AnupamPKher) April 23, 2020
चलिए अब देखते हैं ट्विटर पर बाकी लोगो ने इस मामले को लेकर कैसी प्रतिक्रियाएं दी.
If someone calls Sonia Gandhi with her first name,why Congressmen consider it as an insult and demand for the arrest of Arnab Goswami? I am baffled. #ArnabExposesSonia pic.twitter.com/pW9QIlMq2v
— Vishweshwar Bhat (@VishweshwarBhat) April 22, 2020
The country needs journalists who do not compromise with lies and publishing the truth..@ArnabGoswamiRtv is a true patriot.He supports the truth without fear.Whole country stands with u sir.
proud of you And god bless you.I Fully Supported#IsupportArnabGoswami #ArnabExposesSonia pic.twitter.com/IXFHGZoxoU— DIGANTA DEKA (@DigantaDeka100) April 22, 2020
#Arnab‘s message after being attacked by Congress goon #ArnabExposesSonia @Republic_Bharat pic.twitter.com/6e0OhCodOL
— SHAMSHER SINGH (@ShamsherSLive) April 22, 2020
वैसे इस पुरे मामले पर आपकी क्या राय हैं हमें कमेंट कर जरूर बताए.