लॉकडाउन तोड़ सैकड़ों की संख्या में सड़क पर उतरे लोग, लगे ‘आजादी-आजादी’ के नारे
कोरोना वायरस के सामने बड़ी बड़ी महाशक्तियों ने घुटने टेक दिए हैं, जिसमें चीन, ब्रिटेन, इटली, स्पेन से लेकर अमेरिका तक इसमें शामिल हैं। लगभग सभी देशों ने एहतियातन लॉकडाउन घोषित किया है, लेकिन कई ऐसे देश हैं जहां लॉकडाउन का लगातार विरोध भी हो रहा है। पिछले दिनों इजरायल, स्पेन जैसे देशों में लॉकडाउन के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर चुके हैं। अब अमेरिका में भी लॉकडाउन का विरोध तेज हो गया है। बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी लॉकडाउन को गलत ठहरा चुके हैं, वे भी इसके पक्ष में नहीं हैं। अब ट्रंप के समर्थक सड़कों पर उतर कर लॉकडाउन का कड़ा विरोध कर रहे हैं और खुद राष्ट्रपति ट्रंप ने कुछ दिन पहले ट्वीट करके ऐसे विरोध प्रदर्शनों का समर्थन किया था, ऐसे में अब अमेरिका के विभिन्न प्रांतों में लोग सड़कों पर उतरकर बाजार खोलने की मांग उठा रहे हैं। आइये जानते हैं कि अमेरिका के किन किन प्रांतो में लॉकडाउन का विरोध हो रहा है और लोग कैसे विरोध कर रहे हैं.
सोमवार को अमेरिका के ओहियो प्रांत में एक नागरिक सेना ने अपने हथियारों के साथ प्रदर्शन कर लॉकडाउन का विरोध किया। इस दौरान कई युवाओं ने चेहरे ढक रखे थे। वहीं अमेरिका के पेन्सिलवेनिया प्रांत में भी युवाओं ने हथियारबंद प्रदर्शन कर लॉकडाउन का विरोध किया। कैलिफोर्निया में भी हजारों की तादाद में लोग सड़कों पर पहुँचे। विरोध कर रहे लोगों ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की भी अनदेखी की।
लोग सड़कों पर ही नहीं बल्कि सोशल नेटवर्किंग साइट पर भी लॉकडाउन का विरोध कर रहे हैं। हाल ही में फेसबुक ने सरकार के निर्देश पर एंटी लॉकडाउन से जुड़े कई पेजों को बैन लगाया है। इन पेज के बैन होने पर कई प्रदर्शनकारी कह रहे हैं कि ये हमारे फ्रीडम ऑफ स्पीच को रोकने का प्रयास है।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अमेरिका में किए गए तालाबंदी को तुरंत खोलना चाहिए और लोगों को आजाद करना चाहिए। नॉर्थ नकोटा, पेन्सिलवेनिया, कैलिफोर्निया के प्रदर्शनकारी लोगों की आजादी के लिए पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। इन लोगों की मांग दफ्तर खोलने से लेकर लोगों को आजादी दिलाने की है।
अमेरिकी लोगों का मानना है कि न सिर्फ कोरोना से बल्कि ज्यादा दिन तक अमेरिका को बंद रखा गया, तो गंभीर खतरा हो सकता है और लोग इससे मर सकते हैं। लोग इसलिए भी लॉकडाउन का विरोध कर रहे हैं, क्योंकि पूरे अमेरिका में कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन के चलते लाखों नौकरियां जा चुकी हैं। नौकरी जाने से लोग अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतिंत हैं।
अमेरिका, कोरोना से सबसे प्रभावित देशों में से एक है। यहां अब तक 7 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 40 हजार से अधिक लोगों की जान भी जा चुकी है। ऐसे संकट की स्थिति में अमेरिका के लिए लॉकडाउन बहुत ही पेचीदा मसला हो चुका है। एक तरफ जहां लॉकडाउन के खिलाफ लोगों का गुस्सा सामने आ रहा है, तो दूसरी तरफ लॉकडाउन में ढील दिए जाने से संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने का भी डर है।