क्या आप इस तस्वीर में सांप को ढूंढ सकते हैं? नजरों के सामने होते हुए भी लोग हो रहे फेल
कई बार कुछ चीजें नजरों के सामने होते हुए भी हमें नजर नहीं आती. ये बात आपने भी कई बार महसूस की होगी. लेकिन नजरें उस चीज के अलावा बाकी सभी चीज ढूंढ लेती है. अब जैसे आप इस तस्वीर को देख रहे होंगे तो आपको जंगल की खूबसूरती दिख रही होगी. इस तस्वीर में आपको केवल पेड़-पौधे ही नजर आ रहे होंगे. लेकिन आपको बता दें इस तस्वीर में एक सांप भी छुपा हुआ है. अफ़सोस इस बात है कि लोग पेड़-पौधे तो देख रहे हैं, लेकिन उन्हें सांप नहीं दिखाई दे रहा. एक नजर आप भी इस तस्वीर पर डालिए और अपने दिमाग पर जोर लगाईये. शायद आपको वह सांप दिख जाए. हम तो बस आपको इतना ही हिंट दे सकते हैं कि सांप आपकी नजरों के सामने ही है.
कोशिश करके तो देखिये
कुछ नजर आया?
ऑस्ट्रेलिया के ‘स्नेक कैचर्स नॉर्दर्न रिवर्स 24/7′ ने इस तस्वीर को फेसबुक पर शेयर किया है. तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया है, “सांप को ढूंढिए..देखते हैं क्या आप इस तस्वीर में सांप को ढूंढ सकते हैं?”.
नहीं मिला तो अब देख लें जवाब
बता दें, इस सांप को कोस्टल कारपेट पाइथन के नाम से भी जाना जाता है.
पढ़ें पहले फोटोशूट की तस्वीर शेयर कर पुराने दिनों में खोये अमिताभ, कहा- उस समय न तो मैं स्टार था और..
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार पोस्ट आपको पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक व शेयर करना न भूलें.