बॉलीवुड का ये एक्टर हुआ कोरोना का शिकार, पूरी फैमिली आई वायरस की चपेट में, बाताया कैसे लड़ रहे
कोरोना वायरस देशभर में इतनी तेजी से फ़ैल रहा हैं कि अब इसकी चपेट में बॉलीवुड सितारे भी आने लगे हैं. सिंगर कनिका कपूर हाल ही में कोरोना वायरस को हराने में सफल हुई हैं. अब वे पूरी तरह ठीक हैं. कनिका के बाद अब बॉलीवुड एक्टर पूरब कोहली भी कोरोना वायरस के शिकार हो गए हैं. रॉक ऑन फिल्म में काम कर चुके पूरब ने सोशल मीडिया पर बताया कि उनका पूरा परिवार ही इस वायरस की चपेट में आ गया हैं. इस पोस्ट में उन्होंने डिटेल में बताया कि कैसे उन्हें पहले इस वायरस के लक्षण दिखाई दिए और फिर ठीक होने में उनकी किन किन चीजों ने सहयता की. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वर्तमान में पूरब का पूरा परिवार लंदन में ही रह रहा हैं.
पूरब ने सोशल मीडिया पर अपना अनुभव साझा करते हुए लिखा – “हेल्लो दोस्तों, हमें फ़्लू हुआ था और हमारे लक्षणों को देख कर डॉक्टर ने बताया कि हमें कोरोना हैं. ये आम फ़्लू जैसा ही था लेकिन इसमें कफ ज्यादा था और सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी. इनाया (पूरब की बेटी) को ये पहले हुआ. उसे दो दिनों तक हल्की सर्दी और जुकाम था. इसके बाद लूसी (पूरब की बीवी) को भी सिने में कफ जैसी समस्यां होने लग गई. इसके बाद ये मुझे हुआ. मुझे पहले दिन बहुत तेज सर्दी हुई लेकिन बाद में खांसी तीन दिन तक चली. हम तीनो को ही 100 से 101 तापमान का बुखार था. ओसियन (पूरब का बेटा) को ये सबसे लास्ट में हुआ. उसे 104 डिग्री वाला बुखार तीन रातों तक रहा. इसके अलावा बहती नाक और थोड़ी खांसी की समस्यां भी थी. उसका बुखार पांचवे दिन ठीक हो गया.”
पूरब आगे बताते हैं “हम लगातार डॉक्टर के साथ फ़ोन के माध्यम से संपर्क बनाए हुए हैं. दरअसल लंदन में ये हर किसी को हो रहा हैं, यहाँ ये आक्रामक हैं, हम यहाँ जिन थोड़े लोगो को जानते थे उन्हें भी ये हो गया. मैं ये आपके साथ बस इसलिए शेयर कर रहा हूँ ताकि आप इस से घबराए नहीं, आपको मालूम हो कि ये जिसे हुआ हैं वो अभी ठीक हैं. पिछले हफ्ते के बुधवार से ही हम लोगो ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया हैं और अब हम दूसरों को संक्रमण नहीं फैला सकते हैं.”
कोरोना के दौरान पूरब ने राहत पाने के लिए क्या क्या किया उसका जिक्र करते हुए वे लिखते हैं “हम दिन में 4 से 5 बार भाप ले रहे हैं और नमक वाले गुनगुने पानी से गराड़े भी कर रहे हैं. इसके साथ ही अदरक, शहद और हल्दी का मिश्रण गले को आराम देने में सहायता कर रहा हैं. गर्म पानी की बोतल सिने पर रखने से भी आराम मिल रहा हैं. गर्म पानी से नहाने से भी अच्छा महसूस होता हैं. आपको इस दौरान ज्यादा से ज्यादा आराम करना चाहिए. यदि आप अच्छा महसूस कर रहे हो तो भी दो हफ्ते आराम ही करे. घर में रहे, सेफ रहे. आशा करता हूँ कि आप में से किसी को ये ना हो, यदि हो भी तो याद रखना आपकी बॉडी इससे फाईट कर सकती हैं. इस मामले में डॉक्टर से प्रॉपर सलाह भी जरूर ले.“