कोरोना वायरस (Coronavirus) पूरी दुनियां में बद तेजी से फ़ैल रहा हैं. अभी तक पुरे विश्व में 10 लाख से भी अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 58 हजार से ज्यादा की जान जा चुकी हैं. इस समय पूरी दुनिया में अमेरिका सबसे अधिक कोरोना की मार झेल रहा हैं. यहाँ 2 लाख 77 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. अमेरिका में इस वायरस की वजह से 7 हजार 114 लोग मर भी चुके हैं. दुर्भाग्यवश इसी कड़ी में अमेरिका की जानी मानी हॉलीवुड एक्ट्रेस जूली बेनेट (Julie Bennett) का भी कोरोना वायरस के चलते निधन हो गया. जानकारी के अनुसार जूली ने 31 मार्च को सिडरस-सिनाई मेडिकल सेंटर में 88 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. इस बात की पुष्टि खुद उनके दोस्त और प्रतिनिधि मार्क स्क्रॉग्स ने की हैं.
जूली बेनेट पॉपुलर कार्टून सीरिज ‘द योगी बियर शो’ में सिंडी बियर (लीड रल में महिला भालू के किरदार का नाम) की आवाज़ देने के लिए जानी जाती हैं. जूली ने अपने एरियर की शुरुआत बतौर वॉयस ओवर आर्टिस्ट के रूप में ही की थी. वे सन 1950 से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हो गई थी. जूली ‘एडवेंचर्स ऑफ सुपरमैन’, ‘लिव इट टू बीवर’, ‘हाइवे पैट्रोल’ और ‘द जॉर्ज बर्न्स एंड ग्रेसी एलेन शो’ जैसी सीरिज में भी काम कर चुकी हैं. ‘द योगी बियर शो’ में उन्होंने 1961 से 1962 तक काम किया था. इसके अलावा वे 1964 के ‘हे देयर, इट्स योगी बियर’ में भी अपनी आवाज़ दे चुकी है.
जूली बेनेट के निधन से पूरी हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री शौक में डूबी हैं. जूली के फैंस ने सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना भी की हैं. जूली 88 साल की थी जो कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बहुत ही नाजुक उम्र होती हैं. अभी तक जितने में मामले सामने आए हैं उसमे यही देखा गया हैं कि ये कोरोना वायरस 60 साल से अधिक उम्र वालों को ज्यादा प्रभावित करता हैं. इसलिए सभी को यही सलाह दी जाती हैं कि वे अपने घर के बुजुर्ग व्यक्तियों को जितना हो सके सेफ रखने की कोशिश करे. यदि आप मार्केट से घर में आते हैं तो इनके नजदीक कम से कम जाने की कोशिश करे.