‘हेरा फेरी’ में देवीप्रसाद की पोती याद हैं? देखे अब वो कितनी बड़ी और खूबसूरत हो गई
सन 2000 में एक बहुत ही बेहतरीन कॉमेडी फिल्म आई थी जिसका नाम ‘हेरा फेरी’ (Hera Pheri) हैं. इस फिल्म को रिलीज हुए 20 साल गुजर चुके हैं लेकिन आज भी यदि इसे टीवी पर देख लो तो हंस हंस के पेट का बुरा हाल हो जाता हैं. इस फिल्म में दिखाए गए हर किरदार और एक्टर आज भी लोगो को अच्छे से याद हैं. फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) , सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) और परेश रावल (Paresh Rawal) मुख्य भूमिका में थे. ‘हेल्लो! देवी प्रसाद जी घर पर हैं?’ फिल्म का ये डायलाग बहुत फेमस हुआ था. यदि आपको याद हो तो फिल्म में देवी प्रसाद की एक पोती भी थी जिसका ऑनस्क्रीन नाम रिंकू था. 20 साल में ये रिंकू काफी बड़ी हो गई हैं.
हेरा फेरी फिल्म में देवी प्रसाद की पोती रिंकू का किरदार ऐन ऐलेक्सिया ऐनरा (Ann Alexia Anra) ने प्ले किया था. चुकी फिल्म को आए 20 साल गुजर चुके हैं इसलिए एन भी पहले से काफी बदल गई हैं. अब ऐन बेहद खूबसूरत दिखाई देती हैं. इनकी तस्वीरें देख आप भी हैरान रह जाएंगे.
फिल्म ‘हेरा फेरी’ में नज़र आने के बाद ऐन ‘अवई शानमुगी’ नाम की एक तमिल फिल्म में भी दिखाई दी थी. इस फिल्म में वे कमल हासन की बेटी बनी थी. सूत्रों की माने तो इन दिनों ऐन ने फिल्मों से दूरी बना ली हैं. वर्तमान में वे अपने चेन्नई स्थित घर में रहती हैं. रिपोर्ट्स की माने तो ‘हेरा फेरी’ के बाद ऐन अभी तक किसी भी हिंदी फिल्म में नज़र नहीं आई हैं.
ऐन ने’ हेरा फेरी’ भले 20 साल पहले की हो लेकिन आज भी उनकी इस फिल्म से जुड़ी यादें ताजा हैं. वे बताती हैं कि फिल्म सेट पर अक्षय कुमार उनके साथ बहुत मस्ती करा करते थे. वहीं एक बार वो मस्ती कर रही थी और इस दौरान कैमरे के सामने चली गई थी, इस पर परेश रावल ने उन्हें डांट दिया था. ऐन को तब ये अंदाजा नहीं था कि वे एक बहुत बड़ी हिट फिल्म का हिस्सा बनने जा रही हैं. वो तो ऐन बाद में जब बड़ी और समझदार हुई तब उन्हें इसकी अहमियत पता चली.
ऐन ऐलेक्सिया ऐनरा का फिल्मों में आने का कोई इरादा नहीं हैं. वे एक अभिनेत्री नहीं बनना चाहती हैं. वर्तमान में वे एक Entrepreneur (उद्यमकर्त्ता) हैं. उनका एक स्टार्टअप हैं जिसमें वेस्ट प्रॉडक्ट्स से काम की चींजे बनाई जाती हैं. एक और हैरत की बात ये हैं कि ऐन को हिंदी बोलना भी नहीं आती हैं.