लॉकडाउन की वजह से करीब आ गए सुजैन और ऋतिक, तलाक के बाद ऐसे साथ में बिता रहे हैं समय
कोरोना की वजह से पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है। वैश्विक महामारी कोरोना ने अपना कहर पूरे दुनिया पर बरपा दिया है। इसकी वैक्सीन या दवा अभी तक मौजूद नहीं है। लेकिन इसके एहतियातन कई देशों ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे उपाय अपना रहे हैं। कोरोना महामारी की वजह से भारत में भी लॉकडाउन चल रहा है। इस वजह से पूरा देश अपने घरों में दुबक के रह गया है। दुनिया का समय थम सा गया है। भारत में लॉकडाउन की बात करें तो यह 25 मार्च से 14 अप्रैल तक चलेगा। इस बीच लोगों को अपने घरों में रहने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
लॉकडाउन की वजह से लोग अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार शेयर कर रहे हैं।. इसी बीच बॉलीवुड स्टार भी अपना पूरा समय परिवार को दे रहे हैं। बॉलीवुड के सुपरस्टार कहे जाने वाले ऋतिक रोशन भी अपनी पूर्व पत्नी सुजैन खान तथा अपने दोनों बच्चों के साथ इस वक्त साथ हैं। ये कहा जाए तो गलत नहीं होगा कि लॉकडाउन ने ऋतिक और सुजैन को अपने बच्चों के साथ ला दिया है। बता दें कि सुजैन खान और ऋतिक रोशन का अब तलाक हो चुका है। लेकिन अपने बच्चों के खातिर कुछ दिन सुजैन खान ऋतिक के घर रहने आई हैं। ताकि इस संकट के समय बच्चों को अपने माता पिता की कमी न खले।
जब पूरा देश लॉकडाउन जैसी विकट परिस्थिति का सामना कर रहा है। इसी समय में ऋतिक और सुजैन दोनों साथ में एक ही घर में रह रहे हैं, जबकि दोनों का तलाक बहुत पहले हो चुका है। बता दें कि घर में रहते हुए भी दोनों अपना अपना काम कर रहे हैं। ऋतिक की बात करें तो वे नए नए स्किल्स सीख रहे हैं। वहीं पत्नी सुजैन ने घर में अपना ऑफिस खोल लिया है। इसकी तस्वीरें दोनों ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स से शेयर किए हैं।
सुजैन ने ऋतिक के घर पर ही अपना अस्थायी ऑफिस खोल लिया है, ताकि लॉकडाउन के समय में भी काम न रूके। और वे लगातार वहां से काम कर रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस सुजैन खान ने कुछ तस्वीरें अपने इंस्टा एकाउंट से शेयर की है। इन तस्वीरों में वे बहुत ही रिलैक्स होकर अपने टेम्परेरी ऑफिस में काम करती हुई दिख रही हैं।
सुजैन ने अपनी तस्वीरें अपने इंस्टा एकाउंट से शेयर की है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है- मेरा टेम्परेरी घर में ऑफिस बहुत ही खूबसूरत और दिलचस्प तरीके से बनाया गया है। सुजैन ने लिखा- मेरे ऑफिस के ठीक सामने अरब सागर है। इसके साथ खाली बीच का खूबसूरत दृश्य है। वे आगे लिखती हैं- मुझे इस बेहतरीन दृश्य का आदि नहीं होना चाहिए।
बता दें कि सुजैन खान और ऋतिक रोशन ने साल 2000 में शादी की थी। सुजैन और ऋतिक दो बेटे रेहान और रिदान हैं। शादी के 14 साल बाद दोनों ने आपसी सहमति से एक दूसरे को तलाक दे दिया। और रेहान रिदान की कस्टडी शेयर करते हैं। हालांकि ऐसे मुश्किल समय में सुजैन और ऋतिक दोनों अपने बच्चों के लिए एक साथ आ जाते हैं।