ऋतिक के घर शिफ्ट हुई सुजैन तो सामने आया एक्स-ससुर राकेश रोशन का रिएक्शन, बोले ‘कठिन समय में..’
कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के चलते पुरे भारत में इन दिनों लॉकडाउन चल रहा हैं. ऐसे में हर कोई अपने घर में कैद हैं. इस बीच बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) एक बार फिर अपनी पूर्व पत्नी सुजैन खान (Sussanne Khan) के साथ रहने लगे हैं. दरअसल लॉकडाउन की वजह से ऋतिक और सुजैन ने ये फैसला लिया हैं कि वे दोनों साथ मिलकर अपने बच्चों रेदान रोशन (Hridhaan Roshan) और रेहान रोशन ( Hrehaan Roshan) का ख्याल रखेंगे. बस यही वजह हैं कि सुजैन बीते दिनों ऋतिक के मुंबई के जुहू स्थित बंगले पर रहने आ गई हैं. इस बारे में खुद ऋतिक रोशन ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी देकर सुजैन को शुक्रिया कहा था.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ऋतिक और सुजैन की शादी साल 2000 में हुई थी. ये दोनों की लव मैरिज थी. कुछ सालों तक तो इनका रिश्ता काफी अच्छा चला था लेकिन बाद में दिक्कतें शुरू हो गई थी. ऐसे में सन 2014 में ये दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे. हालाँकि तलाक के बाद भी दोनों ने दोस्ती बनाए रखी थी. इसकी एक वजह इनके दोनों बेटे भी थे.
अब कोरोना के माहोल में जब बच्चों को अपने माता पिता की सख्त जरूरत हैं तो सुजैन ने यही फैसला लिया कि वो ऋतिक के घर जाकर अपने बच्चों का ख्याल रखेगी. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ऋतिक के दोनों बच्चे तलाक के बाद उन्ही के साथ रह रहे थे.
पूर्व बहू सुजैन के आने पर क्या बोले राकेश रोशन?
सुजैन जब ऋतिक रोशन के घर आई तो इस बात को लेकर उनके पूर्व ससुरजी यानी राकेश रोशन (Rakesh Roshan) का भी रिएक्शन आया हैं. उनका कहना हैं कि इस मुश्किल दौर में पूरी दुनिया का एक साथ होना जरूरी हैं. दरअसल स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट की माने तो राकेश रोशन ने अपनी पूर्व बहू सुजैन के दुबारा घर लौटने पर कहा कि ‘कठिन समय में पूरी दुनिया को एक साथ होना चाहिए और एक दुसरे को सपोर्ट भी करना चाहिए.‘ उनके इस बयान से ये स्पष्ट हैं कि वे भी यह बात समझते हैं कि जब मुसीबत आती हैं तो पुरानी रंजिशे भुलाकर साथ रहने में ही भलाई होती हैं. फिर कही ना कही राकेश रोशन भी जानते हैं कि इस मुश्किल घड़ी में उनके दोनों पोते अपनी माँ सुजैन को भी याद जरूर कर रहे होंगे.