लॉकडाउन में ड्यूटी के साथ-साथ गरीबों का पेट भी भर रही उत्तराखंड पुलिस, देखे फोटोज और विडियोज
कोरोना वायरस (Corona Virus) से जुड़े नए मामले रोजाना सामने आते जा रहे हैं. अभी तक भारत में कोरोना मरीजों की संक्या 700 से ऊपर जा पहुंची हैं. इस वायरस की वजह से अभी तक भारत में 20 जाने गई हैं. ऐसे में हमें इसे गंभीरता से लेते हुए 21 दिन के लॉकडाउन का अच्छे से पालन करना चाहिए. इस लॉकडाउन की वजह से थोड़ी बहुत दिक्कतें जरूर आ सकती हैं लेकिन आपकी हर संभव मदद के लिए पुलिस और सरकार पूरी कोशिश कर रही हैं. इस बात का ताजा उदाहरण आपको उत्तराखंड राज्य में देखने को मिल सकता हैं. आज हम आपको उत्तराखंड राज्य की पुलिस द्वारा गरीबों और असहायों की मदद की कुछ झलकियाँ दिखाने जा रहे हैं.
1. टेंशन मत लो! गरीबों का पेट भरने के लिए उत्तराखंड पुलिस सामूहिक किचन द्वारा हरिद्वार में भोजन वितरित कर रही हैं.
घबराओ मत #UttarakhandPolice हैं ना
लॉकडाउन के दौरान असहायों एवं बेसहारा लोगों को हरिद्वार IRB के जवानों द्वारा सामूहिक किचन लगाकर खाना खिलाया जा रहा है।#SaluteToKhaki #IndiaFightsCorona #21daylockdown pic.twitter.com/S4Xc7amwUo
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) March 25, 2020
2. ये नजारा रुद्रपुर का हैं जहाँ पुलिस गरीबों में खाना बाँट रही हैं.
कोई नहीं रहेगा भूखा, हम हैं ना
लॉकडाउन के दौरान रुद्रपुर के मोदी ग्राउंड, रोडवेज क्षेत्र में झुग्गी-झोपड़ियों में निवासरत निर्धन एवं असहाय व्यक्तियों को @Sspusnagar द्वारा घरेलू एवं आवश्यक खाद्यान्न सामग्री दी गई।#SaluteToKhaki #IndiaFightCorona pic.twitter.com/THlQA9M0EM
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) March 26, 2020
3. वृद्ध अम्मा को पुलिसवाले के द्वारा भोजन मुहैया कराने की ये तस्वीर सच में भावुक कर देती हैं.
“घबराओ मत अम्मा, हम हैं ना”
लॉकडाउन के बीच टनकपुर में बेसहारा बुजुर्ग महिला की मदद को आगे आए #UttarakhandPolice के जवान #बिहारी_लाल। बेसहारा बुजुर्ग महिला के लिए खाने की व्यवस्था की और विश्वास दिलाया कि अम्मा को हर दिन खाना पुलिस के मैस से खिलाया जाएगा।#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/9TmeMNHETn
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) March 25, 2020
4. बागेश्वर पुलिस इस तरह से गरीबों का पेट भर रही हैं.
लॉकडाउन_के_दौरान_कानून_व्यवस्था_बनाये_रखने_के_साथ_साथ_बेसहारा_व_असहाय_लोगों_की_सहायता_कर_रही_बागेश्वर_पुलिस। pic.twitter.com/AohpdRxrvo
— Bageshwar Police (@bageshwarpol) March 25, 2020
5. दिलचस्प बात तो ये हैं कि कई पुलिस वाले स्वयं अपनी मर्जी से अपने घर से खाना लेकर आ रहे हैं ताकि इन गरीबों का पेट भरा जा सके.
“असहायों के लिए देवदूत बने #UttarakhandPolice के जवान”
लॉकडाउन के दौरान असहायों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं उत्तराखण्ड पुलिस के जवान। पुलिसकर्मी ऐसे बेसहारा लोगों को अपने घर से खाना लाकर खिला रहे हैं।#SaluteToKhaki#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/u4myP5DrLA
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) March 25, 2020
6. देहरादून में एक महिला ने कॉल और मैसेज के माध्यम से अपनी ब्लड प्रेशर की दवाई मंगवाई थी जिसे पुलिसकर्मी ने लाकर दिया.
बुजुर्ग महिला के लिए देवदूत बनी #UttarakhandPolice घर पर लाकर दी दवा#Dehradun नेहरूकालोनी में एक बुजुर्ग महिला ने कॉल एवं मैसेज कर अपनी BP की दवा अनिवार्य रूप से चाहने हेतु निवेदन किया। जिस पर SI #दिलवर_सिंह_नेगी उनके घर गए, पर्चे लिए और उनके घर पर लाकर दवा दी।#SaluteToKhaki pic.twitter.com/WOZiIgLLYM
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) March 25, 2020
7. अल्मोड़ा में तो पुलिस मैश से भोजन लेकर आई और गरीबों में वितरित किया.
कर्तव्य पालन और सेवा धर्म दोनों एक साथ
सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में #UttarakhandPolice के जवान द्वारा लाॅकडाउन ड्यूटी के साथ-साथ गरीब और असहाय लोगों के लिए पुलिस मैस से खाने की व्यवस्था की गयी।#SaluteToKhaki #IndiaFightsCorona #21daylockdown pic.twitter.com/v54bfmGYQx
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) March 25, 2020
8. कोरोना से बचने का एक मात्र उपाय हैं ‘सोशल डिस्टेंस’ पुलिस लोगो को इसी नियम के प्रति जागरूक करती दिखाई दे रही हैं.
“कुछ दूरी है जरूरी”#CoronaVirus से बचने का सबसे आसान उपाय सोशल डिस्टेंस है। हरिद्वार में #UttarakhandPolice के जवानों ने आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी करने आये लोगों को एक मीटर फासले पर व्यवस्थित तरीके से किया खड़ा। सोशल डिस्टेंस अपनाएं, कोरोना वायरस को भगाएं।#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/qCVmh0yNB0
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) March 25, 2020
9. हरिद्वार में पुलिस लोगो को भोजन के साथ साथ पानी भी पिला रही हैं.
शहर भले ही लॉकडाउन पर है, पर हम अपना काम कर रहे हैं। लॉकडाउन के बीच #Haridwar में #UttarakhandPolice के जवान मजबूर, निर्बल, असहाय लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। पुलिसकर्मियों ने जरूरतमंद लोगों को खाने पीने व आवश्यक सामग्री मुहैया करायी।#SaluteToKhaki #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/z9qlrqhwva
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) March 26, 2020
10. बच्चे थकान दूर करने की सबसे बढ़िया मेडिसिन हैं.
“बच्चों को चेहरे की खुशी और आंखों की चमक से लॉकडाउन ड्यूटी की सारी थकान ही दूर हो गयी।”
जानिए ऐसा क्या हुआ ऊधमसिंहनगर के किच्छा में #UttarakhandPolice के SI रमेश चन्द्र बेलवाल के साथ।#SaluteToKhaki #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/SNGf08iyKU
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) March 26, 2020
11. पहाड़ियों पर चढ़कर भी खाना पहुँचाया जा रहा.
लॉकडाउन के दौरान नैनीताल के ज्योलीकोट में तैनात #UttarakhandPolice के जवानों द्वारा सुदूर पहाड़ी क्षेत्रों के ग्राम सीमलखेत एवं बेलवाखान जो मुख्य मार्ग से लगभग 2 किमी दूर थे, पैदल जाकर गरीब एवं असहाय परिवारों को उनके घर पर आवश्यक खाद्य सामग्री वितरित की गयी।#SaluteToKhaki pic.twitter.com/fbQU3EeMEX
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) March 26, 2020
पुलिस का ये काम अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करे.