22 साल पहले आमिर खान ने इस वजह से रानी मुखर्जी से मांगी थी माफी, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा
बॉलीवुड के पिटारों में कई ऐसे किस्से हैं जिन्हें सुनने के बाद लोग अक्सर हैरान रह जाते हैं। इसमें सभी बड़े अभिनेता और अभिनेत्रियों से जुड़ी बातें हैं और आज हम आपको बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के शुरुआती दौर का एक किस्सा सुनाएंगे। रानी मुखर्जी ने जब बॉलीवुड में एंट्री ली थी तब ना सिर्फ उन्हें अपनी हाइट और रंग के लिए काफी सुनना पड़ता था बल्कि उनकी आवाज को भी फिल्मों में डब करके दिखाने की बातें सामने आईं थीं। आवाज को ही लेकर आमिर खान को भी उनपर भरोसा नहीं था हालांकि इसके बाद उन्होंने खुद रानी से माफी मांगी। क्या था ये पूरा किस्सा चलिए बताते हैं।
रानी मुखर्जी से आमिर खान ने मांगी माफी
एक्ट्रेस रानी मुखर्जी का शुरुआती दौर काफी संघर्ष से भरा रहा है। फिल्मी बैकग्राउंड होने के बाद भी उन्हें आसानी से काम तो मिल गया लेकिन लोग उनका मजाक बनाने में पीछे नहीं हटे। रानी ने अपने करियर की शुरुआत बंगाली फिल्मों से की और यहां पर उनकी आवाज की डबिंग करके दिखाया जाता था। इसी साल उन्हें बॉलीवुड में पहली फिल्म राजा की आएगी बारात का ऑफर मिला लेकिन इसमें भी उनकी आवाज को लेकर काफी इश्यू हुए। फिल्म खास नहीं चली लेकिन इन्हें बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का स्क्रीन अवॉर्ड जरूर मिला था। इसके बाद उन्हें एक साल का इंतजार करना पड़ा और फिर उन्हें फिल्म गुलाम मिली। इसमें उनके अपोजिट आमिर खान थे जो उस समय सुपरस्टार बन चुके थे।
फिल्म में रानी की आवाज को डब कराया गया था, क्योंकि ना सिर्फ फिल्म मेकर्स बल्कि आमिर को भी रानी की आवाज पर भरोसा नहीं था। फिल्म रिलीज हुई और सुपरहिट हुई लेकिन रानी को इस बात का मलाल था कि उन्हें फिल्म में अपनी आवाज नहीं दी गई। इसके बाद समय बदला और रानी को करण जौहर ने फिल्म कुछ-कुछ होता है के लिए टीना का किरदार ऑफर किया। फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई और इसमें रानी द्वारा गाई गई ‘आरती’ को लोगों ने काफी पसंद किया और उनकी आवाज को भी लोगों ने दमदार के साथ अच्छा बताया। ये फिल्म जब आमिर ने देखी तो उन्होंने रानी को फोन किया और उनकी आवाज की जमकर तारीफ की और फिल्म गुलाम में उनकी आवाज पर भरोसा ना करने के लिए माफी भी मांगी। इस बात का खुलासा रानी मुखर्जी ने अपने एक इंटरव्यू में किया था।
रानी मुखर्जी ने अपने इंटरव्यू में ये भी बताया कि शुरुआती दौर में उन्हें अपनी हाइट के कारण भी काफी सुनना पड़ता था लेकिन इतनी जल्दी किसी को क्रिटिसाइज करना सही नहीं होता। करण जौहर ने उन्हें जो मौका दिया उसके बाद उनके पास फिल्मों की कमी नहीं रही। फिल्म कुछ-कुछ होता है के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया था। इसके बाद रानी मुखर्जी ने अपने अलग-अलग किरदारों से दर्शकों के दिल में खास जगह बना ली। रानी ने बॉलीवुड में कुछ-कुछ होता है, मुझसे दोस्ती करोगे, हम-तुम, कभी अलविदा ना कहना, वीर-ज़ारा, चलते-चलते, कभी खुशी कभी ग़म, साथिया, बंटी और बबली, चोरी-चोरी चुपके-चुपके, ता रा रम पम, नो वन किल्ड जस्सिका, तलाश, बादल, नायक, गुलाम, युवा, हिचकी, मर्दानी और मर्दानी-2 जैसी सुपरहिट फिल्में दीं।