कनिका कपूर की फोटो शेयर करके ऋषि कपूर ने जताया डर, कहा- टाइम भारी है…मालिक रक्षा करना
कोरोना वायरस के कहर से बॉलीवुड सेलेब्स भी नहीं बच पाए हैं. बीते दिनों लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गयी जब खबर आई कि बॉलीवुड की बेबी डॉल सिंगर कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव हैं. बता दें, कनिका 9 मार्च को लंदन से भारत आई थीं और 14 मार्च को लखनऊ पहुंची थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कनिका बिना किसी स्क्रीनिंग के ही एयरपोर्ट से बाहर निकल आई थीं. ख़बरों की मानें तो एयरपोर्ट के ग्राउंड स्टाफ ने उनकी मदद की थी.
लखनऊ पहुंचकर कनिका कुछ पार्टियों का हिस्सा भी बनीं, जिसमें बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल थीं. पार्टी की तस्वीरें और विडियो वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आ गया. कनिका पर आरोप लगे कि उन्होंने अपनी ट्रेवल हिस्ट्री और संवेदनशील जानकारियों कि छुपाया है. अब इस पूरे मामले पर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने अपनी राय रखी है.
ऋषि कपूर का ट्वीट
Aaj kal kuch “Kapoor”logon pe time bhaari hai. Darta hoon. Hey Malik raksha karna doosre “Kapoor-on”ki! Koi galat kaam na ho kabhi. Jai Mata Di! pic.twitter.com/gPyHJvGGaY
— Rishi Kapoor (@chintskap) March 20, 2020
ऋषि कपूर अपने बेबाक नेचर के लिए जाने जाते हैं. वह आये दिन देश के मुद्दों पर सोशल मीडिया पर अपनी आवाज़ उठाते हैं. ऐसे मेंअभिनेता ने ट्विटर पर कनिका कपूर और यस बैंक के पूर्व सीईओ राणा कपूर की तस्वीर शेयर करते हुए एक ट्वीट किया. ट्वीट में उन्होंने लिखा, “आज कल कुछ ‘कपूर’ लोगों पर टाइम भारी है. डरता हूं. हे मालिक रक्षा करना दूसरे ‘Kapoor-on’ की. कोई गलत काम ना हो कभी. जय माता दी”.
स्क्रीनिंग व्यवस्था पर उठाये सवाल
इसके बाद ऋषि कपूर ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने होटल ताज की स्क्रीनिंग व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा, “सोचिए, चलो दिल्ली एयरपोर्ट से तो निकल गई. लखनऊ के ‘द ताज होटल’ जैसी एक बड़ी जगह पर लोगों की स्क्रीनिंग की व्यवस्था क्यों नहीं थी. आखिरकार ताज एक बड़ा नाम और बड़ी जगह है. निश्चित रूप से वे पता लगा सकते थे!”. बता दें, शुक्रवार को पता चला था कि कनिका कपूर कोरोना वायरस से पीड़ित हैं, जिसके बाद उन्हें लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया.
कनिका की पोस्ट
जब कनिका को पता चला कि वह कोरोना वायरस पॉजिटिव हैं तो उन्होंने इन्स्टाग्राम पर एक लंबी चौड़ी पोस्ट लिखी. कनिका ने अपनी पोस्ट में लिखा, “’हेलो, पिछले 4 दिनों से मुझे मेरे अंदर फ्लू के संकेत लग रहे थे, मैंने अपना टेस्ट कराया और मेरा कोरोना वायरस का रिजल्ट पॉजिटिव आया है. मेरा परिवार और मैं इस समय पूरी तरह क्वारंटाइन में हैं और आगे के इलाज के लिए डॉक्टर की सलाह ले रहे हैं”.
कनिका ने लिखा, “10 दिन पहले जब मैं लंदन से घर लौटी तो एयरपोर्ट पर मेरी जांच की गई थी, जैसे कि सामान्य तौर पर की जाती है, लेकिन अभी चार दिन से ये लक्षण दिखाई दिए हैं. इस स्टेज पर मैं आप सभी से निवेदन करना चाहूंगी कि खुद को आइसोलेशन में रखें और अगर आपको लक्षण दिखाई दें तो तुरंत अपनी जांच कराएं”.
सामान्य फ्लू की तरह बताया
कनिका ने बात जारी रखते हुए आगे लिखा, “मैं इस समय ठीक-ठीक महसूस कर रही हूं, जैसे कि एक सामान्य फ्लू और हल्के बुखार में होता है. हालांकि इस समय हमें एक जिम्मेदार नागरिक बनने और अपने आस-पास के लोगों के बारे में सोचने की जरूरत है. हम बिना परेशान हुए, बिना घबराए इससे बाहर निकल सकते हैं, लेकिन उसके लिए हमें अपने स्थानीय प्रशासन, राज्य सरकार और केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा. आप सब लोग स्वस्थ रहें. जय हिंद!”.
बता दें, कनिका की इस लापरवाही के लिए उन पर लखनऊ में 3 एफआईआर दर्ज की गयी है. एफआईआर में लिखा है कि, “कनिका 14 मार्च को लखनऊ आई थीं. कुछ दिन पहले लंदन गई थीं. उन्हें 14 मार्च को ही एयरपोर्ट पर कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. उन्हें घर पर quarantine में रहने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन उन्होंने नियम तोड़ते हुए कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इसलिए महामारी कानून के तहत उन पर कार्रवाई की जाएगी”.
बता दें, कनिका के अनुसार लखनऊ वापस आकर वह केवल एक ही पार्टी में शामिल हुई थीं, जो कि एक फैमिली गेदरिंग थी. उन्होंने बताया कि इस पार्टी में वह केवल 10 से 20 लोगों से ही मिली हैं. वहीं, उनके पिता के अनुसार कनिका 3 पार्टियों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए लगभग 300 से 400 लोगों के संपर्क में आई हैं.
पढ़ें कोरोना को हराना हैं तो देश के हर व्यक्ति को देखना चाहिए शाहरुख़ खान का ये Video