पिता की डेथ एनिवर्सरी पर भावुक होकर ऐशवर्या ने लिखी ये बात, मां, बेटी और पति संग शेयर की फोटो
हुस्न की मल्लिका ऐश्वर्या राय को कौन नहीं जानता. ऐश्वर्या एक ऐसी महिला हैं जिन्होंने सिर्फ सुंदरता ही नहीं, बल्कि अपने दमदार अभिनय के बल पर लोगों के दिलों पर राज किया है. ऐश्वर्या खूबसूरती की मिसाल हैं. उनकी जैसी सुंदर महिला शायद ही कोई इस दुनिया में है. भले ही आज प्रियंका और दीपिका हॉलीवुड में बहुत नाम कमा रही हों, लेकिन असल में बॉलीवुड को दुनियाभर में पहचान ऐश्वर्या ने ही दिलाई थी. दुनियाभर में ऐश्वर्या के करोड़ों फैंस हैं.
ऐश्वर्या काफी समय से फिल्मों में दिखाई नहीं दी हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं. वह आये दिन अपने दिल की बात अपने फैंस से शेयर करती हैं. ऐसे में हाल ही में अपने पापा को याद करते हुए ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी है.
View this post on Instagram
✨?❤️LOVE YOU OUR DADDYYY- AJJAAA FOREVER AND BEYOND ??Our Guardian Angel Alllllways??✨??✨
बीते दिनों ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या के संग कुछ तस्वीरें पोस्ट की, जिसके बैकग्राउंड में उनके स्वर्गीय पिता कृष्णराज राय नजर आये. बता दें, पिता की डेथ एनिवर्सरी पर आराध्या के अलावा परिवार के कुछ अन्य सदस्यों के साथ भी ऐश्वर्या ने तस्वीरें शेयर की हैं. ऐश्वर्या ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वह बहुत भावुक नजर आईं.
तस्वीरों में ऐश्वर्या की मां वृंदा राय और दामाद अभिषेक बच्चन भी नजर आये. बुधवार को शेयर की गयी इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वह इन तस्वीरों को जमकर लाइक व शेयर कर रहे हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए ऐश्वर्या ने कैप्शन दिया, “LOVE YOU OUR DADDYYY- AJJAAA FOREVER AND BEYOND Our Guardian Angel Alllllways”.
बता दें, ऐश्वर्या के पिता का निधन 18 मार्च साल 2017 में हुआ था. ऐश्वर्या अपने पापा के बेहद क्लोज थीं. वह आज भी अपने पिता को बहुत मिस करती हैं. वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपने पिता की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. पिता के जाने के बाद ऐश्वर्या अपनी मां का पूरा ख्याल रखती हैं और उन्हें कभी किसी चीज की कमी महसूस नहीं होने देतीं.
बात करें वर्क फ्रंट की तो आखिरी बार ऐश्वर्या फिल्म ‘फन्ने खां’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर और राजकुमार राव नजर आये थे. फिल्म में ऐश्वर्या ने बेबी सिंह का किरदार निभाया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खासा कमाल नहीं दिखा पायी थी और फ्लॉप साबित हुई थी. इससे पहले वह करण जौहर की फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ में नजर आई थीं.
आने वाले समय की बात करें तो ऐश्वर्या जल्द ही फिल्म Ponniyin Selvan में दिखाई दे सकती हैं. बता दें, यह तमिल भाषा की फिल्म है. हाल ही में ऐश्वर्या को लेकर अफवाहें उड़ी थीं कि वह एक बार फिर प्रेग्नेंट हैं. दरअसल, कुछ समय पहले ऐश्वर्या अपने पति अभिषेक के साथ अंबानी की पार्टी में पहुंची थी, जहां पर उन्होंने अपना पेट दुपट्टे से कवर किया था. ऐसे में लोग उनके प्रेग्नेंट होने की कयास लगाने लगे. फ़िलहाल इस खबर में कितनी सच्चाई है, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पायी है.
पढ़ें माधुरी ने बेटे के जन्मदिन पर किया भावुक पोस्ट, प्यार भरे मैसेज के साथ फॅमिली फोटो किया शेयर
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.