सिर्फ एक गाना गाने के लाखों रुपए ऐठ लेते हैं ये 15 बॉलीवुड सिंगर्स, जाने कौन हैं सबसे महंगा
बॉलीवुड फिल्मों की कल्पना गाने के बिना अधूरी हैं. गाना और बॉलीवुड फिल्म का काफी पुराना नाता हैं. यहाँ लगभग हर फिल्म में कोई ना कोई गाना जरूर होता हैं. ऐसे में एक्टर्स के साथ सिंगर्स भी यहाँ काफी डिमांड में रहते हैं. आज हम आपको बॉलीवुड के 15 टॉप सिंगर से मिलाने जा रहे हैं. साथ ही हम इनकी एक सॉंग गाने की फीस भी जानेंगे.
नीति मोहन
कई हिट फिल्मों के गाने गा चुकी निति मोहन हर एक गीत गाने का 4 से 5 लाख रुपए लेती हैं. वे बॉलीवुड में बहुत डिमांड में भी रहती हैं.
अंकित तिवारी
अंकित बॉलीवुड के फेमस प्ले बेक मेल सिंगर हैं. उनके गाने सीधा दिल को छू जाते हैं. ये पर सॉंग 5 लाख रुपए लेते हैं.
बेनी दयाल
बेनी दयाल स्लो और फास्ट बीट दोनों तरह के गाने बखूबी गा लेते हैं. इनके इसी टेलेंट की वजह से इनकी फीस प्रत्येक गाना 6 लाख रुपए हैं.
मोहित चौहान
मोहित चौहान बॉलीवुड के जाने माने सिंगर हैं. अपनी पॉपुलैरिटी को देखते हुए ये हर गाने का 7 लाख रुपए लेते हैं.
नेहा कक्कड़
नेहा कक्कड़ इन दिनों सबसे ज्यादा लोकप्रिय फिमेल सिंगर हैं. वे सोशल मीडिया पर भी अक्सर वायरल होती रहती हैं. यही वजह हैं कि नेहा अपने हर गाने का 8 से 10 लाख रुपए तक चार्ज करती हैं.
आतिफ असलम
आतिफ असलम का तो सिर्फ नाम ही काफी हैं. इनके गाने जुबान से जाने का नाम ही नहीं लेते हैं. इनकी फीस 9 लाख पर सॉंग हैं.
सुखविंदर सिंह
सुखविंदर अक्सर मस्ती भरे गाने गाते हैं. अपनी इस एनर्जेटिक परफॉरमेंस के लिए वे 9 से 10 लाख चार्ज करते हैं.
सोनू निगम
शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे सोनू निगम के गाने नहीं पसंद आते हो. सोनू की प्रत्येक गीत गाने की फीस 9 से 10 लाख रुपए हैं.
विशाल ददलानी
विशाल ददलानी एक सिंगर और म्यूजिक कम्पोजर दोनों ही हैं. वे एक गीत गाने का 10 लाख रुपए लेते हैं.
सुनिधि चौहान
सुनिधि चौहान का भी बॉलीवुड में बहुत बड़ा नाम हैं. यही वजह हैं कि वे अपने हर गाने का पूरा 11 लाख लेती हैं.
मीत ब्रदर्स
म्यूजिक इंडस्ट्री में मीत ब्रदर्स काफी फेमस नाम हैं. ये गाना गाते और कंपोज दोनों ही कर देते हैं. इनकी फीस 12 से 13 लाख रुपए हैं.
अरिजीत सिंह
एक बार फिल्म फ्लॉप हो सकती हैं लेकिन अरिजीत सिंह का गाया गाना जरूर हिट होता हैं. अरिजीत एक गाने का 13 लाख रुपए लेते हैं.
मीका सिंह
मीका सिंह अक्सर पंजाबी टच वाले हिंदी गाने गाते हैं. इनकी एक गाने की फीस 13 लाख रुपए हैं.
हनी सिंह
हनी सिंह के गाए गाने हर पार्टी की शान होते हैं. वे एक गाने का 15 लाख रुपए लेते हैं.
श्रेया घोषाल
श्रेया घोषाल की आवाज़ बॉलीवुड के नै जनरेशन के सिंगर्स में सबसे ज्यादा मीठी और सुरीली हैं. वे हाई क्वालिटी सॉंग गाने के लिए जाने जाती हैं. यही वजह हैं कि वे बॉलीवुड में बाकी सभी गायकों से ज्यादा रकम वसूलती हैं. श्रेया घोषाल एक गाना गाने का 18 से 20 लाख रुपए तक लेती हैं. इस तरह वे बॉलीवुड की सबसे महँगी सिंगर भी बनती हैं.
वैसे इनमे से आपका फेवरेट सिंगर कौन हैं हमें कमेंट में जरूर बताए.